अलसकथा
- वीरेश्वर कौन था?
(A) मिथिला का राजा
(B) मिथिला का मंत्री
(C) मिथिला का राजकुमार
(D) मिथिला का संतरी
उत्तर- (B) मिथिला का मंत्री
- अलसशाला में आग क्यों लगाई गई ?
(A) आलसियों को भगाने के लिए
(B) आलसियों के परीक्षा करने के लिए
(C) अलसशाला के संपत्ति को हड़पने के लिए
(D) इनमें से किसी के लिए नहीं
उत्तर- (B) आलसियों के परीक्षा करने के लिए
- अलसकथा के रचयिता कौन है ?
(A) कालिदासः
(B) विद्यापतिः
(C) विष्णु शर्मा
(D) नारायण पण्डितः
उत्तर- (B) विद्यापतिः
- अलसशाला में आग लगने पर भी कितने लोग नहीं भागे ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर- (D) 4
- संसार में बच्चों का सच्चा रक्षक कौन होता है ?
(A) माता
(B) पिता
(C) भाई
(D) बहन
उत्तर- (A) माता
- घर में लगी आग को देखकर कौन लोग पलायन हो गये ?
(A) आलसी लोग
(B) समझदार लोग
(C) फुर्तीले लोग
(D) धूर्त लोग
उत्तर- (D) धूर्त लोग
- चारों आलसीयों को कैसे बाहर निकाला गया ?
(A) पैर पकड़कर
(B) हाथ पकड़कर
(C) केश पकड़कर
(D) बाँह पकड़कर
उत्तर- (C) केश पकड़कर
- बनावटी आलस्य दिखाकर कौन भोजन ग्रहण करते थे ?
(A) विद्वान
(B) धुर्त
(C) मुर्ख
(D) जानकार
उत्तर- (B) धुर्त
- ‘स्थितिः सौकर्यमूला हि ….. के न धावन्ति जन्तवः‘ यह उक्ति किस पाठ से संकलित है ?
(A) अलसकथा
(B) संस्कृत साहित्य लेखिकाः
(C) नीतिश्लोकाः
(D) व्याघ्र पथिक कथा
उत्तर- (A) अलसकथा
- वास्तविक आलसियों की संख्या कितनी थी ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
उत्तर- (D) 4
- अलसकथा के रचयिता कौन है ?
(A) विद्यापतिः
(B) कृष्ण
(C) महात्मा विदुर
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर- (A) विद्यापतिः
- नीतिकार आलस्य को क्या मानते हैं ?
(A) मित्र
(B) शत्रु
(C) अच्छा
(D) गुण
उत्तर- (B) शत्रु
- विरेश्वर कैसा था ?
(A) इमान्दार
(B) भ्रष्ट
(C) दानशील
(D) धनी
उत्तर- (C) दानशील
Hiiii sir I am Gulshan Kumar mujhe yak question me problem hai please dout clear kar de