1. Manav Bano class 7 Hindi | कक्षा 7 मानव बनों

इस पोस्‍ट में हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 7 हिन्‍दी के कविता पाठ ए‍क ‘ Manav Bano (मानव बनों)’ के प्रत्‍येक पंक्ति के अर्थ को पढ़ेंगे।

Manav Bano class 7 Hindi

1.मानव बनो
है भूल करना प्यार भी,
है भूल यह मनुहार भी,
पर भूल है सबसे बड़ी,
करना किसी का आसरा,
मानव बनो, मानव जरा।

अर्थ-कवि लोगों को संदेश देता है कि मानव बनने के लिए किसी से प्रेम करना तथा खुशामद या विनती करना भूल है। इससे भी मानव की सबसे बड़ी भूल उस पर भरोसा करना है, क्योंकि सामान्य मानव बनने के लिए स्वाभिमानी तथा आत्मनिर्भर होना आवश्यक होता है। इसलिए कवि लोगों को सलाह देते हुए कहता है कि मानवं (स्वाभिमानी) बनो, परमुखापेक्षी नहीं।
अब अश्रु दिखलाओ नहीं,

अब हाथ फैलाओ नहीं
हुंकार कर दो एक जिससे,
थरथरा जाए धरा,
मानव बनो, मानव जरा।

अर्थ-कवि किसी को न तो अपना दुःख, पीड़ा, कष्ट या मजबूरी प्रकट करने की सलाह देता है और न ही किसी के समक्ष गिड़गिड़ाने अथवा हाथ फैलाने की इजाजत देता है। कवि मानव को हर स्थिति में स्वाभिमानी की भाँति सारी मजबूरियों को सहते – हुए शेर की भाँति दहाड़ते रहने अर्थात् स्वाभिमानपूर्ण वचनों से संसार को चकित करने का संदेश देता है । कवि के अनुसार ऐसा काम बही कर सकता है, जिसमें स्वाभिमान होता है अथवा मानवता के भाव से ओत-प्रोत होता है। इसीलिए कवि हमें मानव बनने के लिए प्रेरित करता है।  Manav Bano class 7 Hindi 

उफ, हाय कर देना कहीं,
शोभा तुम्हें देता नहीं,
इन आँसुओं से सींचकर कर दो,
विश्व का कण-कण हरा,
मानव बनो, मानव जरा।

अर्थ-कवि कहता है कि कर्मवीर मानव को किसी बात पर दु:खी होना या दःख ‘ प्रकट करना शोभा नहीं देता। कवि अपनी पीड़ारूपी आँसू से सींचकर विश्व के कणकण को हरा-भरा कर देने की सलाह देता है। कवि की अभिलाषा है कि मानव अपनी अन्तर्व्यथा किसी के समक्ष प्रकट किए बिना अपने पौरुष से संसार के हर प्राणी में नवजीवन – का संचार कर दे। इसलिए सामान्य मानव बनना आवश्यक है।

अब हाथ मत अपने मलो,
जलना, अगर ऐसे जलो,
अपने हृदय की भस्म से,
कर दो धरा को उर्वरा,
मानव बनो, मानव जरा।”

अर्थ-कवि कहता है कि समय बीत जाने पर अथवा अवसर खो देने पर पश्चात्ताप करना या दु:ख प्रकट करना व्यर्थ है। समय रहते अपने अधिकार के प्रति सजग होना लाभदायक होता है । जो व्यक्ति समयानुकूल आचरण करता है अथवा अपने दायित्व का निर्वाह सही ढंग से करता है तो उससे समाज को एक नई शक्ति मिलती है। इसीलिए कवि लोगों से आग्रह करता है कि तुम अपने कर्म या आचरण से लोगों के मन की गाँठ खोल दो, ताकि वह भी सामान्य मानव बन सके । Manav Bano class 7 Hindi 

Read more- Click here

Watch Video – Click here

Varsha Bahar Class 7  Poem in Hindi

Sona class 7 Saransh in Hindi

Leave a Comment