9 स्वामी दयानंदः | Swami Dyanand Objective

स्वामी दयानंदः

  1. स्वामी दयानंद ने किसके प्रचार में अपना जीवन समर्पित किया ?

(A) वैदिकधर्म

(B) सत्य

(C) ज्ञान

(D) शुद्धतत्त्व ज्ञान

उत्तर- (A) वैदिकधर्म

  1. स्वामी दयानंद की शिक्षा की शुरुआत किस भाषा माध्यम से हुई ?

(A) संस्कृत

(B) हिन्दी

(C) उर्दू

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (A) संस्कृत

  1. स्वामी दयानन्द के बचपन का नाम क्या था ?

(A) शंकर

(B) शिवशंकर

(C) मूलशंकर

(D) उमाशंकर

उत्तर- (C) मूलशंकर

  1. स्वामीदयानन्द ने किस नगर में आर्यसमाज की स्थापना की ?

(A) कोलकाता

(B) मुम्बई

(C) पटना

(D) चेन्नई

उत्तर- (B) मुम्बई

  1. स्वामी दयानंद का जन्म कब हुआ था ?

(A) 1822

(B) 1824

(C) 1826

(D) 1828

उत्तर- (B) 1824

  1. गुजरात-प्रदेश स्थित टंकाराग्राम किसका जन्मस्थल है ?

(A) स्वामी विवेकानन्दः

(B) स्वामी विरजानन्दः

(C) स्वामी दयानंदः

(D) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (C) स्वामी दयानंदः

  1. स्वामी दयानन्द का जन्म किस ग्राम में हुआ था ?

(A) झंकारा

(B) टंकारा

(C) लंकारा

(D) भीखनटोला

उत्तर- (B) टंकारा

  1. ‘स्वामी दयानन्द‘ कौन थे ?

(A) आर्य समाज संस्थापक

(B) समग्र विकास संस्थान संस्थापक

(C) ब्रह्म समाज संस्थापक

(D) उपर्युक्त कोई नहीं

उत्तर- (A) आर्य समाज संस्थापक

  1. आर्य समाज के संस्थापक कौन थे ?

(A) स्वामी विवेकानंद

(B) स्वामी सरस्वत्यानन्द

(C) स्वामी विवेकानन्द

(D) स्वामी दयानन्द

उत्तर- (D) स्वामी दयानन्द

Leave a Comment