BSEB Class 8 Social Science Chapter 10. अंग्रेजी शासन एवं शहरी बादलाव | Angreji Shasan Evam Sarahi Badlaw Class 8th Solutions

Bihar Board Class 8 Social Science अंग्रेजी शासन एवं शहरी बादलाव (Angreji Shasan Evam Sarahi Badlaw Class 8th Solutions) Text Book Questions and Answers 

Angreji Shasan Evam Sarahi Badlaw Class 8th Solutions

10. अंग्रेजी शासन एवं शहरी बादलाव

अभ्यास : प्रश्न तथा उनके उत्तर

आइए फिर से याद करें :
प्रश्न 1. सही या गलत बताएँ :
(i) भागलपुर शहर का विकास औपनिवेशिक शहरों से भिन्न परंपरागत शहर के रूप में हुआ ।
(ii) मुस्लिम काल में भागलपुर शहर सूफी संस्कृति का केन्द्र नहीं था ।
(iii) उन्नीसवीं सदी में भागलपुर में बंगाली और मारवाड़ी समुदाय का आगमन हुआ ।
(iv) भारत में आधुनिक शहरों का विकास औद्योगीकीकरण के साथ हुआ
(v) प्रेसिडेंसी शहरों में ‘गोरे’ और ‘काले’ लोग अलग-अलग इलाकों में रहते थे ।

उत्तर (i) सही, (ii) गलत, (iii) सही, (iv) सही, (v) सही ।

प्रश्न 2. निम्नलिखित के जोड़े बनाएँ:
(क) प्रेसिडेंसी शहर                      (क) बरेली, जमालपुर
(ख) रेलवे शहर                           (ख) बम्बई, कलकत्ता, मद्रास
(ग) औद्योगिक शहर                    (ग) कानपुर, जमशेदपुर

उत्तर : (क) प्रेसिडेंसी शहर           (ख) बम्बई, कलकत्ता, मद्रास
(ख) रेलवे शहर                             (क) बरेली, जमालपुर
(ग) औद्योगिक शहर                     (ग) कानपुर, जमशेदपुर

प्रश्न 3. रिक्त स्थानों को भरें :
(क) भागलपुर नगरपालिका की स्थापना ………………… ई. में हुई थी ।
(ख) भागलपुर में सिल्क कपड़ा उत्पादन का केन्द्र …………. और ……………….. था ।
(ग) भागलपुर में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले प्रमुख संस्कृतिकर्मी ………….. थे ।
(घ) रेलवे स्टेशन कच्चे माल का ……………. और आयातित वस्तुओं का था।
(ङ) कालजयी उपन्यास ……………. की रचना शरतचन्द्र चट्टोपाध्याय ने की थी ।

उत्तर- (क) 1864. (ख) चम्पानगर, नाथनगर, (ग) जनार्दन प्रसाद झा द्विजा, (घ) संग्रह केन्द्र, वितरण केन्द्र, (ङ) देवदास ।

आइए विचार करें :

प्रश्न (i) शहरीकरण का आशय क्या है ?
उत्तर- उद्योग, खनिज, व्यापार और खासकर राजनीतिक राजधानी के कारण जहाँ – लोगों का एकत्रीकरण होता है, वह स्थान शहर में परिवर्तित होने लगता है । उस स्थान को ‘शहरीकरण’ कहते हैं। शहरों में प्रशासनिक, शैक्षणिक, न्यायिक आदि संस्थान होते हैं, अतः वहाँ लोगों का जमावड़ा होने लगता है और शहरीकरण होने लगता है।

प्रश्न (ii) अठारहवीं सदी में नये शहरी केन्द्रों के विकास की प्रक्रिया पर प्रकाश डालें ?
उत्तरअठारहवीं सदी में शहरों की स्थिति में बदलाव आने लगे। मुगल सत्ता के धीरे-धीरे कमजोर होने के कारण शासन से सम्बद्ध शहर पतन को प्राप्त होने लगे। लखनऊ, हैदराबाद, सेरिंगापटम, पुणा, नागपुर, बड़ौदा आदि नये शहर स्थापित होने लगे । व्यापारी, शिल्पकार, कलाकार, प्रशासक आदि नये शासन केन्द्रों की ओर काम तथा संरक्षण की तलाश में आने लगे । व्यापारिक व्यवस्था में परिवर्तन के कारण भी शहरी केन्द्रों में बदलाव के चिह्न दिखने लगे ।

प्रश्न (iii) ग्रामीण एवं शहरी अर्थव्यवस्था के अंतर को स्पष्ट करें ।
उत्तर ग्रामीण क्षेत्रों में अर्थव्यवस्था का आधार कृषि थी, जबकि शहरों में उद्योग और शिल्प के साथ नौकरी अर्थव्यवस्था के आधार थे। ग्रामीण क्षेत्रों में कृषि मजदूरों की संख्या स्वाभाविक रूप से अधिक होती थी । लेकिन कृषि में सालों भर काम की गुंजाइश नहीं रहती थी। इस कारण वे शहर की ओर आते थे और उन्हें किसी-न-किसी क्षेत्र में काम मिल ही जाता था । इस प्रकार हम देखते हैं कि गाँवों में जहाँ अनाज, सब्जी, दूध, दही, घी थे तो शहरों में हर तरह के कामों से नगद रुपया था । गाँव के उत्पाद शहरों में जाते थे तो शहरों से उपयोग की अन्य चीजें गाँवों में जाती थी । इस प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों और शहरों की अर्थव्यवस्था में बहुत अंतर था ।

प्रश्न (iv) भागलपुर शहर एक व्यावसायिक एवं सांस्कृतिक नगर था । कैसे ?
उत्तर भागलपुर न केवल औपनिवेशिक काल में, बल्कि उसके बहुत पहले से ही व्यापार का केन्द्र था। गंगा तट पर अवस्थित होने के कारण दूर-दराज के व्यापारी वस्तुएँ लेकर भागलपुर आते थे जिससे व्यापार की उन्नति होती थी । देश के दूर-दराज के व्यापारी यहाँ आ बसे थे और बाजार का रौनक बढ़ाने में जोर देते थे । व्यापार के साथ ही भागलपुर सांस्कृतिक क्षेत्र में भी आगे था । यहाँ सैक्षणिक संस्थान की भरमार थी । साहित्य संसार में भी भागलपुर अग्रणी था । शरत्चन्द्र चटर्जी, ‘वनफूल’, विभूति झा ‘द्विज’ जैसे नामी लेखक भागलपुर के ही थे । यहाँ रंगशालाएँ थीं तो रंगकर्मियों की भूषण बंधोपाध्याय, डॉ. राधाकृष्ण, शिवनन्दन प्रसाद, डॉ. शिवशंकर वर्मा, जनार्दन प्रसाद भी कोई कमी नहीं थी। अशोक कुमार, किशोर कुमार तथा अनूप कुमार तीनों भाई नामी सीने अभिनेता भागलपुर के ही थे । स्पष्ट है कि भागलपुर शहर एक व्यावसायिक एवं सांस्कृतिक नगर था ।

प्रश्न (v) भागलपुर को सिल्क सिटी (रेशमी शहर) कहा जाता है ? क्यो ?
उत्तर – भागलपुर को सिल्क सिटी इसलिये कहा जाता है कि यह शहर बहुत पुराने समय से तसर सिल्क का उत्पादक शहर रहा है। शहर के चम्पानगर और नाथनगर मुहल्ले इस सिल्क के उत्पादक हैं। वहाँ कभी 3275 करघों पर सिल्क बुना जाता था ।

प्रश्न (vi) भागलपुर शहर के सामाजिक परिवेश को समझाइए ।
उत्तरभागलपुर शहर के सामाजिक परिवेश पर यदि ध्यान दें तो भाषा-भाषी के ख्याल से यहाँ अधिकतर बंगला भाषी थे तो बिहारी भाषा बोलने वालों की भी कमी नहीं थी। बिहारी भाषा में अंगिका, मैथिली तथा भोजपुरी बोली जाती थी । करघा चलानेवाले अधिकतर मुसलमान जुलाहे थे तो कुछ तांती हिन्दू भी थे । व्यापार पर मारवाड़ी, अग्रवाल, जायसवाल आदि जातियाँ एक ताकतवर व्यावसायिक समूह के रूप में व्यापारिक मुहल्लों में भरे पड़े थे । ब्राह्मण तथा कायस्थ सरकारी पदों पर काबिज थे । अनेक मुस्लिम परिवारों का संबंध सूफी संतों के साथ था जो पीढ़ी-दर-पीढ़ी से इस शहर में निवास करते थे । मेहनतकश कामगारों का समूह बरारी कस्बे में गंगा नदी के किनारे कालीघाट स्थित मायागंज की झोपड़ियों में रहता था । इस प्रकार एक ओर अमीरी थी तो दूसरी ओर गरीबी का साम्राज्य भी था ।

आइए करके देखें :
(i) आप अपने राज्य के किसी शहर के इतिहास का पता लगाएँ तथा शहर के फैलाव और आबादी के बसाव के बारे में बताएँ । साथ ही शहर में संचालित व्यावसायिक, शैक्षणिक व सांस्कृतिक गतिविधियों के विषय में जानकारी दें ?
संकेत : यह परियोजना कार्य है। छात्र स्वयं करें ।

कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न तथा उनके उत्तर

प्रश्न 1. इंगलैंड के किन्हीं दो महत्त्वपूर्ण औद्योगिक नगरों के नाम लिखें ।
उत्तर (क) लीड्स तथा (ख) मैनचेस्टर |

प्रश्न 2. ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में कितने प्रेसिडेंसी शहर बसाए और कौन-कौन ?
उत्तरईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में तीन प्रेसिडेंसी शहर बसाए । वे थे :
(i) मद्रास, (ii) कलकत्ता तथा (iii) बम्बई ।

प्रश्न 3. अंग्रेजों ने नयी दिल्ली को राजधानी कब बनाया ?
उत्तरअंग्रेजों ने नयी दिल्ली को 1911 में राजधानी बनाया ।

प्रश्न 4. भारत के किन शहरों का विशहरीकरण हुआ ?
उत्तर – सूरत, मछलीपट्टनम तथा श्रीरंगपट्टनम शहरों का विशहरीकरण हुआ

प्रश्न 5. अंग्रेजों ने किसे हरा कर कब दिल्ली पर अधिकार जमाया ?
उत्तरअंग्रेजों ने मराठों को 1803 में हरा कर दिल्ली पर अधिकार जमाया।

Angreji Shasan Evam Sarahi Badlaw Class 8th Solutions

Read more- Click here
You Tube Click here  

Leave a Comment