BSEB Class 8th Geography वन एवं वन्य प्राणी संसाधन | Van Evam Vanya Prani Sansadhan Notes

BSEB Bihar Board Social Science Book Solutions, Van Evam Vanya Prani Sansadhan Notes Class 8th Solutions, Van Evam Vanya Prani Sansadhan Notes , Van Evam Vanya Prani Sansadhan Notes answer, Van Evam Vanya Prani Sansadhan important question answer, वन एवं वन्य प्राणी संसाधन class 8th question answer, वन एवं वन्य प्राणी संसाधन mcq online test, Van Evam Vanya Prani Sansadhan Notes

Van Evam Vanya Prani Sansadhan Notes

इकाई – 1 (ख)

वन एवं वन्‍य प्राणी संसाधन

पाठ के अन्दर आए प्रश्न और उत्तर

प्रश्न 1. भारत में सबसे अधिक वन वाले राज्य कौन-कौन हैं ? (पृष्ठ 33)

उत्तर- यदि प्रतिशतता के हिसाब से देखें तो मिजोरम में 91.27% वन पाये जाते हैं। लेकिन क्षेत्रफल के हिसाब से देखें तो वह राज्य भोपाल है। भोपाल के 77.7 वर्ग किमी क्षेत्र में वन हैं ।

प्रश्न 2. किस पौधे से कैंसर के उपचार की कारगर दवाइयाँ बनाई जा रही हैं? (पृष्ठ  34)

उत्तर—हिमालय क्षेत्र में ‘यव’ नामक एक पौधे पाये जाते हैं । इन्हीं पौधों से कैंसर के उपचार के लिये कारगर दवाईयाँ बनती हैं।

प्रश्न 3: कौन-कौन से वृक्ष अपने पत्ते एक साथ गिरा देते हैं? (पृष्ठ 36)

उत्तर—सागवान, साल, रोजवुड, चंदन, शीशम, शहतूत, पाकड़ आदि वृक्ष अपने पत्ते एक साथ गिरा देते हैं

.

अभ्यास : प्रश्न तथा उनके उत्तर

1. बहुवैकल्पिक प्रश्न :

सही विकल्प को चुनें

2. भारत में सबसे अधिक वन क्षेत्रफल किस राज्य में है ?

(क) मेघालय

(ख) मणिपुर

(ग) मध्य प्रदेश

(घ) महाराष्ट्र

3. विश्व में लगभग कितने प्रकार की वनस्पतियाँ मिलती हैं ?

(क) 5 लाख

(ख) 10 हजार

(ग) 50 लाख

(घ) 10 लाख

4. बिहार, उत्तर प्रदेश एवं झारखंड में किस प्रकार के वन पाए जाते हैं ?

(क) उष्ण कटिबंधीय पतझड़ वन

(ख) उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन

(ग) शीतोष्ण पतझड़ वन

(घ) कोणधारी वन

5. इनमे कौन उभयचर जीव है ?

(क) केंचुआ

(ख) कछुआ

(ग) कौआ

(घ) बाघ

6. इनमें कौन भारत का राष्ट्रीय पशु है ?

(क) मोर

(ख) शेर

(ग) ऊँट

(घ) बाघ

7. रेड डाटा बुक किस वर्ष तैयार किया गया था ?

(क) 1970

(ख) 1980

(ग) 1990

(घ) 2000

8. देश में राष्ट्रीय उद्यानों की कुल संख्या कितनी है ?

(क) 448.

(ख) 14

(ग) 85

(घ) 21

उत्तर : 1.(ग), 2.(घ), 3. (क), 4.(ख), 5. (घ), 6. (क), 7. (क)।

1. खाली स्थानों को उपयुक्त शब्दों से पूरा करें :

2. वन हैं तो ……………… हैं ।

3. कृत्रिम रूप से किए गए पौधा रोपण को ………….. कहा जाता है ।

4. हिमालयन यव से प्राप्त रसायन ……………… के उपचार में उपयोगी है |

5. चंदन के वन में …………….. मिलते हैं।

6. अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में ………….. वन पाते हैं ।

7. गौतम बुद्ध अभयारण्य …………….. जिला में हैं ।

8. वन को पृथ्वी का ………….. कहा जाता है ।

उत्तर : 1. हम, 2. सामाजिक वानिकी, 3. कैंसर, 4. कर्नाटक, 5. सदाबहार वन, 6. गया, 7. फेफड़ा।

III. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें ।

प्रश्न 1. सामाजिक वानिकी किसे कहा जाता है ?  (अधिकतम 50 शब्दों में)

उत्तर – पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए समाज के लोगों द्वारा अपनी जमीन पर वृक्ष लगाए जाते हैं तो इसे सामाजिक वानिकी कहते हैं । सामाजिक वानिकी से एक तो पर्यावरण संतुलित रहता है और दूसरे कि वृक्ष लगाने वालों को आर्थिक आवश्यकता की पूर्ति हो जाती है । वातावरण हरियाली युक्त हो जाती है, जिससे उस क्षेत्र में सुबह- शाम टहलने में आनन्द आता है ।

प्रश्न 2. उष्ण कटिबंधीय सदाबहार वन के तीन प्रमुख वृक्षों के नाम लिखिए ।

उत्तर— (i) सागवान, (ii) साल तथा (iii) रोजवुड ।

प्रश्न 3. किस वर्ग के लोगों के लिए़ वन आश्रयस्थली का काम करता है?

उत्तर—वन जनजातीय वर्ग के लोगों के लिए आश्रम स्थली का काम करता है । जनजाति के लोग वनों में ही निवास करते हैं। वे ऐसा उपाय करते हैं कि हिंसक पशुओं से उनकी रक्षा हो सके। वनों के फल-फूल, कन्दमूल इनके भोजन की सामग्री हैं ।

प्रश्न 4. उन राज्यों के नाम लिखिए जहाँ देश में सदाबहार वन पाए जाते हैं?

उत्तर— (i) केरल के पश्चिमी घाट के पश्चिम भाग में, (ii) अंडमान-निकोबार द्वीप समूह तथा (iii) उत्तर-पूर्वी राज्यों में ।

प्रश्न 5. वनों के कोई तीन महत्व लिखिए ।

उत्तर : (i) वनों में औषधियों के लिए जड़ी-बूटियाँ मिलती हैं ।

(ii) उद्योगों के लिए कच्चा माल मिलता है ।

(iii) इमारती और उपस्करीय लकड़ियाँ मिलती हैं ।

1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दें । (अधिकतम 200 शब्दों में)

प्रश्न 1. वन से आप क्या समझते हैं? भारत में पाए जानेवाले वनों का विस्तृत विवरण दीजिए ।

उत्तर – किसी क्षेत्र में प्राकृतिक रूप से उगनेवाले पेड़-पौधों, घास-झाड़ियों आदि के मिले-जुले रूप को वन कहा जाता है । कुछ वनों के वृक्ष घने और लम्बे होते हैं तो कुछ के विरल तथा छोटे होते हैं । वन प्राकृतिक संसाधन हैं, जो हमें ईश्वर की ओर से मिला है ।

भारत में पाये जाने वाले वनों का विवरण निम्नलिखित हैं

(i) अत्यंत सघन वन, (ii) सघन वन, (iii) खुले वन, (iv) झाड़ियाँ तथा (v) मैंग्रोब्स ।

(i) अत्यंत सघन वन — भारत में अत्यंत सघन वन का विस्तार लगभग 54.6 लाख हेक्टेयर भूमि पर है। यह देश के सम्पूर्ण भौगोलिक क्षेत्र का 1.66% है । असम और सिक्किम को छोड़कर सम्पूर्ण पूर्वोत्तर राज्य इस वर्ग में आते हैं, जहाँ वनों का घनत्व 75% से अधिक है ।

(ii) सघन वन– देश के 73.60 हेक्टेयर भूमि पर सघन वन हैं । यह कुल भौगोलिक क्षेत्र का 3% पड़ता है। हिमांचल प्रदेश, सिक्किम, झारखंड, मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र एवं उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में ऐसे वनों का विस्तार है । यहाँ वनों का घनत्व 62.99% है।

(iii) खुले वन-भारत में खुले वन 259 करोड़ हेक्टेयर भूमि पर फैले हुए हैं। यह कुल भौगोलिक क्षेत्र का 7.12% है। कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा आदि राज्यों के कुछ जिलों तथा असम के 16 आदिवासी जिलों में ऐसे वनों का विस्तार है । असम के इन जिलों में वृक्षों का घनत्व 23.89% तक है।

(iv) झाड़ियों एवं अन्य वन- राजस्थान का मरुस्थलीय क्षेत्र तथा अन्य अर्द्ध शुक क्षेत्रों में ऐसे वन पाए जाते हैं। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, और पश्चिम बंगाल के मैदानी भागों में इस प्रकार के वनों में वृक्षों का घनत्व 10% से भी कम है। ऐसे वन ‘कुल भौगोलिक क्षेत्र के 2.459 करोड़ हेक्टेयर भूमि पर विस्तृत हैं, जो प्रतिशत के हिसाब से 8.68% है ।

(v) मैंग्रोब्स वन – मैंग्रोब्स वन तटीय भागों में पाए जाते हैं । विश्व के कुल तटीय वन क्षेत्र का भारत में मात्र 5% (लगभग 4,500 वर्ग किमी) क्षेत्रफल में ही मैंग्रोब्स वन हैं। सबसे प्रसिद्ध मैग्रोब्स वन पश्चिम बंगाल का सुन्दर वन है। इसके बाद गुजरात और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह आते हैं ।

प्रश्न 2. वन में पाए जानेवाले विभिन्न प्राणियों का वर्गीकरण उदाहरण के साथ दीजिए ।

उत्तर – वनों में अनेक प्रकार के प्राणी रहते हैं, जिनका वर्गीकरण निम्नांकित है : (i) मांसाहारी प्राणी, (ii) शाकाहारी प्राणी, (iii) उभयचर प्राणी, (iv) सरीसृप प्राणी, (v) उड़नेवाले प्राणी ।

(i) मांसाहारी प्राणी – मांसाहारी प्राणियों में शेर, बाघ, चीता, भेड़िया, गीदड़ आदि हैं। ये शाकाहारी प्राणियों को मारकर अपनी भूख मिटाते हैं ।

(ii) शाकाहारी प्राणी – शाकाहारी प्राणियों में हिरण, भैंसा, खरगोश, नीलगाय आदि हैं। ये घास खाते हैं और हिंसक प्राणियों से बचने के लिए छिपे रहते हैं।

(iii) उभयचर प्राणी – उभयचर प्राणी वे हैं जो पानी में और जमीन पर आसानी से रह लेते हैं। इनमें मेढ़क की प्रमुखता है। वैसे कछुआ भी दोनों जगह रह लेता है।

(iv) सरीसृप – सरीसृप में रेंग कर चलने वाले प्राणी हैं। साँप, छिपकली, जोंक, केंचुआ आदि आते हैं। साँप और केंचुआ तो वनों में बहुतायद से पाये जाते हैं ।

(v) उड़ने वाले प्राणी – उड़ने वाले प्राणी में पक्षी आते हैं। वनों में विभिन्न प्रकार के पक्षियों की भरमार है। इन्हीं में मोर भी आता है, जो भारत का राष्ट्रीय पक्षी है।

प्रश्न 3. वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण के लिए किए गए प्रयासों का वर्णन कीजिए ।

उत्तर—वन एवं वन्य जीवों के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। वनों की सुरक्षा के लिए उनके वृक्षों की कटाई पर रोक लगाया गया है। वृक्षों की सुरक्षा के लिए एक विभाग ही स्थापित कर दिया गया। इसे वन विभाग कहते हैं । सबसे पहले 1970 में बॉटेनिकल सर्वे ऑफ इंडिया, जिसका मुख्यालय कलकत्ता में था तथा देहरादून में अवस्थित वन अनुसंधान संस्थान द्वारा संकटग्रस्त पादप प्रजातियों की एक सूची तैयार की गई। इसी सूची को ‘रेड डाटा बुक’ कहा जाता है ।

वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए राष्ट्रीय उद्यान, अभयारण्य तथा जैव मंडल क्षेत्र स्थापित कर उन्हें विकसित किया गया है। इस समय भारत में 85 राष्ट्रीय उद्यान, 448 अभयारण्य तथा 16 जैव मंडल सुरक्षित क्षेत्र घोषित किए गए हैं। बिहार के बेगुसराय जिले में कांवर झील पक्षियों के विहार के लिए सुरक्षित किया जाता है। गया में गौतम बुद्ध अभ्यारण्य सभी वन्य जीवों की सुरक्षा के लिए स्थापित किया गया है। पश्चिम चम्पारण जिले के पश्चिमोत्तर भाग में वाल्मीकि नगर वन्य प्राणी अभयारण्य प्रसद्धि स्थल है। खासतौर से बाघों की सुरक्षा इस अभयारण्य का उद्देश्य है ।

हम सबको चाहिए कि हम पेड़ों को न काटें और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें। हमें अधिकाधिक वृक्ष रोपना चाहिए। दूसरी ओर हमें यह भी ध्यान रखना है कि किसी पशु के साथ क्रूरता का व्यवहार नहीं किया जाय । रोगी पशुओं का इलाज हो

कार्यकलाप

प्रश्‍न : भारत का राजनीतिक मानचित्र बनाकर उसमें सदाबहार एवं पतझड़ वनों के वितण क्षेत्र को दिखाइए ।

उत्तर :-

Van Evam Vanya Prani Sansadhan Notes

Read more- Click here
You Tube Click here