11 व्याघ्रपथिक कथा | Vyaghra Pathik Katha Objective

व्याघ्रपथिक कथा Objective

1. ‘इदं सुवर्ण कंकणं गृहताम्‘ किसने कहा ?

(A) पथिक

(B) कथाकार

(C) बाघ

(D) दानी

उत्तर- (C) बाघ

  1. ‘व्याघ्रपथिक कथा‘ पाठ में किसके दुष्परिणाम का वर्णन किया गया है ?

(A) क्रोध

(B) लोभ

(C) मोह

(D) काम

उत्तर- (B) लोभ

  1. ‘दरिद्रान्भर कौन्तेय! मा ……. नीरुजस्य किमौषधेः‘ पद्य किस पाठ से संकलित है ?

(A) अरण्यकाण्ड से

(B) व्याघ्रपथिक कथा से

(C) किष्किन्धा काण्ड से

(D) सुन्दर काण्ड से

उत्तर- (B) व्याघ्रपथिक कथा से

  1. ‘व्याघ्रपथिक कथा‘ किस ग्रंथ से लिया गया है ?

(A) पंचतंत्र

(B) हितोपदेश

(C) रामायण

(D) महाभारत

उत्तर- (B) हितोपदेश

  1. कौन स्नान किए हुए हाथ में कुश लिए तालाब के किनारे बोल रहा था ?

(A) व्याघ्र

(B) भालू

(C) बंदर

(D) मनुष्य

उत्तर- (A) व्याघ्र

  1. व्याघ्र के हाथ में क्या था ?

(A) संस्कृत पुस्तक

(B) वेद

(C) सुवर्ण कंगन

(D) गज

उत्तर- (C) सुवर्ण कंगन

Leave a Comment