प्रायिकता और प्रयोग की परिभाषा
प्रायिकता- गणित की वह शाखा, जिसमें घटना के घटित होने की संभावनों का संख्यात्मक अध्ययन किया जाता है, प्रायिकता कहलाता है।
प्रयोग- किसी प्रक्रिया के किए जाने पर उत्पन्न हो सकने वाले सुनिश्चित परिणामों को प्रयोग कहते हैं।