बिन्दू और समतल की परिभाषा
बिन्दु- वह काल्पनिक ज्यामितिय आकृति जिसमें लम्बाई, चौड़ाई और मोटाई कुछ भी न हो, उसे बिन्दु कहते हैं।
समतल- वह काल्पनिक आकृति, जिसकी लम्बाई और चौड़ाई असीमित हो, उसे समतल कहते हैं। जैसे- श्यामपट़ट, कैरमबोर्ड आदि समतल के हिस्से हैं।