सरल रेखा, चतुर्भुज, समांतर/समानान्तर चतुर्भुज, आयत की परिभाषा

सरल रेखा, चतुर्भुज, समांतर/समानान्तर चतुर्भुज, आयत की परिभाषा

सरल रेखा- वह काल्पनिक ज्यामितीय रेखा, जिसमें केवल लम्बाई हो तथा एक बिन्दु से दूसरे बिन्दु तक बिना दिशा बदले जाता हो, सरल रेखा कहलाती है।

एक बिन्दु से असंख्य रेखाएँ खींची जा सकती है।

चतुर्भुज- चार भुजाओं से घिरे उत्तल क्षेत्र को चतुर्भुज कहते हैं। चतुर्भुज का संकेत     होता है।

समांतर/समानान्तर चतुर्भुज- वैसा चतुर्भुज, जिसके आमने-सामने की भुजाएँ समान एवं समानान्तर हों, समानान्तर चतुर्भुज कहलाता है।

आयत- वैसा चतुर्भुज, जिसके आमने- सामने की भुजाएँ समान हों तथा प्रत्येक कोण समकोण हो, आयत कहलाता है अथवा वैसा समान्तर चतुर्भुज, जिसके प्रत्येक कोण की माप समकोण हो, आयत कहलाता है।

Leave a Comment