मन्दाकिनीवर्णनम्
- महर्षि बाल्मीकि ने किस नदी का वर्णन किया है ?
(A) बूढ़ी गंगा
(B) मन्दाकिनी
(C) यमुना
(D) कावेरी
उत्तर- (B) मन्दाकिनी
- बाल्मीकि रामायण से कौन-सा पाठ संकलित है ?
(A) विश्वशांतिः
(B) कर्णस्य दानवीरता
(C) नीतिश्लोकाः
(D) मन्दाकिनी वर्णनम्
उत्तर- (D) मन्दाकिनी वर्णनम्
- मन्दाकिनी वर्णनम् रामायण के किस काण्ड से संग्रहीत है ?
(A) अरण्यकाण्ड से
(B) अयोध्याकाण्ड से
(C) किष्किन्धा काण्ड से
(D) सुन्दर काण्ड से
उत्तर- (B) अयोध्याकाण्ड से
- वनवास प्रसंग में राम-सीता लक्ष्मण के साथ कहाँ पहुँचते हैं ?
(A) विचित्रकुट
(B) चित्रकुट
(C) स्वर्णकुट
(D) पर्णकुट
उत्तर- (B) चित्रकुट
- मन्दाकिनी नदी किस पर्वत के निकट बहती है ?
(A) मलय पर्वत
(B) मन्दार पर्वत
(C) चित्रकुट पर्वत
(D) हिमालय पर्वत
उत्तर- (C) चित्रकुट पर्वत