नीतिश्लोकाः
1. परम तृप्ति देने वाली क्या है ?
(A) विद्या
(B) लोभ
(C) क्रोध
(D) कद्ध दीर्घसूत्रता
उत्तर- (A) विद्या
- अपनी उन्नती चाहने वालों को कितने दोषों को त्याग देना चाहिए ?
(A) सात
(B) छः
(C) पाँच
(D) आठ
उत्तर- (B) छः
- नीतिश्लोकाः पाठ किस ग्रंथ से संकलित है ?
(A) विदुरनीति से
(B) नीतिशतक से
(C) चाणक्यनीति दर्पण से
(D) शुक्र नीति से
उत्तर- (A) विदुरनीति से
- ‘विदुरनीति‘ किस ग्रंथ का अंश विशेष है ?
(A) रामायण का
(B) महाभारत का
(C) उपनिषद् का
(D) वेद का
उत्तर- (B) महाभारत का
- धर्म की रक्षा किससे होती है ?
(A) सत्य से
(B) विद्या से
(C) वृŸा से
(D) इनमें से कोई नहीं से
उत्तर- (A) सत्य से
- नर्क के द्वार कितने प्रकार के हैं, जिनसे व्यक्ति का नाश होता है ?
(A) चार प्रकार के
(B) पाँच प्रकार के
(C) तीन प्रकार के
(D) सात प्रकार के
उत्तर- (C) तीन प्रकार के
- विनय को कौन मारता है ?
(A) सुकीर्ति
(B) अपकृति
(C) अकीर्ति
(D) अनाकीर्ति
उत्तर- (C) अकीर्ति
- कैसे पुरूष सभी जगह सुलभ होते हैं ?
(A) सत्यवादी
(B) कटुवादी
(C) प्रियवादी
(D) यथार्थवादी
उत्तर- (C) प्रियवादी
- किसके प्रश्न उत्तर विदुर देते हैं ?
(A) दुशासन
(B) कृष्ण
(C) अर्जुन
(D) धृतराष्ट
उत्तर- (D) धृतराष्ट