Bihar Board Class 12th Sociology Chapter 5. परियोजना कार्य

Bihar Board Class 12th Sociology Chapter 5

UNIT-V
परियोजना कार्य

प्रश्‍न 1. निम्‍नलिखित में से कौन परियोजना कार्य का उद्देश्‍य नहीं हैं ?
(क) किसी समस्‍या के कारणों को जानना
(ख) किसी समस्‍या का का उन्‍मूलन करना
(ग) समस्‍या के बारे में सूचनाएँ एकत्र करना
(घ) एक विशेष समस्‍या के परिणामों को ज्ञान करना

उत्तर– (ख) किसी समस्‍या का का उन्‍मूलन करना

प्रश्‍न 2. निम्‍नलिखित में से कौन परियोजना कार्य का एक चरण है ?
(क) अध्‍ययन विषय का चुनाव
(ख) अध्‍ययन प्रविधियों का निर्धारण
(ग) तथ्‍यों का संलयन
(घ) उपरोक्‍त सभी

उत्तर– (घ) उपरोक्‍त सभी

प्रश्‍न 3. भारतीय समाज की सामाजिक बुराईयों के विरूद्ध किसने प्रयत्‍न किया है ?
(क) ज्‍योतिबा फूले
(ख) स्‍वामी दयानन्‍द
(ग) स्‍वामी रामानन्‍द
(घ) रामकृष्‍ण मालवीय

उत्तर– (क) ज्‍योतिबा फूले

प्रश्‍न 4. सामाजिक अध्‍ययन में प्रयोग होता है ?
(क) प्रश्‍नावली
(ख) साक्षात्‍कार
(ग) अनुसूची
(घ) तीनों का

उत्तर– (घ) तीनों का

प्रश्‍न 5. निम्‍नलिखित में कौन सूचनाओं का प्राथमिक स्‍त्रोत है ?
(क) अवलोकन
(ख) व्‍यक्तिगत पत्र
(ग) डायरियाँ
(घ) इनमें से कोई नहीं

उत्तर– (क) अवलोकन 

प्रश्‍न 6. प्रश्‍नावली द्वारा केवल उन्‍हीं व्‍यक्तियों से सूचनाएँ प्रप्‍त की जा सकती है जो –
(क) जगर में रहते हो
(ख) उच्‍च आय वर्ग के हो
(ग) शिक्षित हो
(घ) विषय के प्रति जागरूक हो

उत्तर– (ग) शिक्षित हो

प्रश्‍न 7. सुचना अधिनियम  (RTI) कब पारित किया गया ?
(क)  8 जून, 2002
(ख) 15 जून, 2005
(ग) 5 जून, 2004
(घ) 10 जून, 2007

उत्तर– (ख) 15 जून, 2005

प्रश्‍न 8. निम्‍न में से कौन जातिवाद का का दुष्‍परिणाम है ?
(क) औद्योगिक प्रतिस्‍पर्द्धा
(ख) समाजिक समस्‍या में वृद्धि
(ग) जजमानी व्‍यवस्‍था
(घ) नारी शिक्षा

उत्तर– (ग) जजमानी व्‍यवस्‍था

प्रश्‍न 9. निम्‍न में से कौन समाजिक परिवर्तन की विशेषता नहीं है ?
(क) विश्‍वव्‍यापी
(ख) समुदायिक परिवर्तन
(ग) स्‍थायी अवधारणा
(घ) अनिश्चित भविश्‍यवाणी

उत्तर– (ग) स्‍थायी अवधारणा

Read more- Click here
You Tube Click here

Leave a Comment