Bihar Board Class 7 Science chapter 7 Hava Aandhi Toofan हवा , आँधी , तूफान

7. हवा , आँधी , तूफान

अभ्यास : प्रश्न और उनके उत्तर

प्रश्न 1. सही विकल्प का चुनाव करें :

(i) पवन दिशा सूचक का उपयोग किया जाता है :

(a) पवन की दिशा जानने के लिए                     (b) पवन की गति जानने के लिए

(c) वायु दाब जानने के लिए                             (d) पवन ताप जानने के लिए

(ii) आँधी आने पर :

(a) बाहर घूमना चाहिए                                 (b) किसी पेड़ के नीचे बैठना चाहिए

(c) छत पर चढ़ना चाहिए                               (d) किसी घर के अन्दर छुपना चाहिए

(iii) पवन वेग मापी मापता है

(a) पवन ताप                    (b) वायु दाब                (c) पवन वेग             (d) पवन दिशा

उत्तर : (i)→(a), (ii)→(d), (iii)→(c).

प्रश्न 2. इनके उत्तर लिखें :

(a) आप यह कैसे कह सकते हैं कि हवा गर्म होने पर फैलती है?

उत्तरजब हम बैलून को एक नली में बाँध कर गर्म पानी में डुबोते हैं, तब बैलून फूल जाता है । हवा गर्म होकर फैलती है तथा अपने साथ बैलून को भी फूला देती है। इस आधार पर हम कह सकते हैं कि हवा गर्म होकर फैलती है ।

(b) एक गतिविधि बतायें जिससे पता चले कि वायु दाब डालती है ।

उत्तरजब हम भरी बाल्टी को कुएँ में पानी के अंदर डुबोते हैं तो वह हल्की महसूस होती है और जब पानी की सतह से ऊपर बाल्टी को खींचते हैं तो हमें काफी भारी महसूस होता है। इससे प्रमाणित होता है कि हवा बाल्टी के ऊपर दबाव डाल रही है ।

(c) तेज हवाएँ उस क्षेत्र की वायु दाब कम कर देती हैं। कैसे ?

उत्तर तेज हवाएँ क्षेत्र विशेष की हवा को अपने साथ उड़ा ले जाती हैं। इस कारण वहाँ रिक्त स्थान बन जाता है। रिक्त स्थान बनने से वहाँ का वायुदाब भी कम हो जाता है ।

(d) आँधी से कमजोर छप्पर क्यों उड़ जाते हैं?

उत्तरआँधी से कमजोर छप्पर इसलिये उड़ जाते हैं क्योंकि आँधी में हवा किसी प्रकार घर में प्रवेश कर जाती है और फिर वहाँ से निकलना चाहती है । लेकिन निकलने का कोई उपयुक्त स्थान नहीं रहने के कारण वह छप्पर को ही अपने साथ उड़ा ले जाती है । तीव्र गति से बहती हवा में अपार शक्ति होती है ।

(e) चक्रवात से बचने के क्या-क्या उपाय हो सकते हैं?

उत्तर – चक्रवात से बचने के निम्नलिखित उपाय हो सकते हैं :

  1. चक्रवात पूर्वानुमान की सूचना त्वरित संचार माध्यमों के द्वारा दी जाए ।
  2. सूचना को नजरअंदाज नहीं किया जाए ।
  3. एक-दूसरे का सहयोग किया जाए ।
  4. विभिन्न संचार माध्यमों से प्रसारित होने वाली सूचनओं को ध्यान से सुनें तथा उन पर अमल करें ।

संकेत : परियोजना कार्य छात्रों को स्वयं करना है।

कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर

प्रश्न 1. निम्नलिखित वक्तव्यों में रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :

(क) पवन ………. वायु है ।

(ख) पवन पृथ्वी के………… तापन के कारण उत्पन्न होता हैं ।

(ग) पृथ्वी की सतह के निकट……… वायु ऊपर उठती है, जबकि वायु नीचे आती है

(घ) वायु ………. दाब के क्षेत्र से ……… दाब के क्षेत्र की ओर गति करती है ।

उत्तर  (क) गतिशील,    (ख) असमान,     (ग) गर्म, ठंडी,       (घ) उच्च, निम्न ।

प्रश्न 2. समझाइए कि कपड़े के बैनरों और धातु की चादर से बने विज्ञापन- पट्टों में छिद्र क्यों किए जाते हैं ।

उत्तर कपड़े के बैनर एवं धातु की चादर से बने विज्ञापन – पट्टों में छिद्र इसलिए किए जाते हैं ताकि हवा आर-पार होती रहे । इससे कपड़े के बैनर तथा धातु की चादर फटने एवं टूटने से बचे रहेंगे ।

प्रश्न 3. यदि आपके गाँव अथवा शहर में चक्रवात आ जाए तो आप अपने पड़ोसियों की सहायता कैसे करेंगे ?

उत्तरआप अपने पड़ोसियों को सुरक्षित जगहों तक पहुँचा देंगे। उनके लिए खाने- पीने की सामग्री की व्यवस्था कर देंगे ताकि समस्या का समाधान हो सके और लोगों को कोई असुविधा नहीं हो ।

Class 8th Hindi Notes & Solutions – click here
Watch Video on YouTube – click here
Class 8th Sanskrit Notes & Solutions – click here
Class 8th Science Notes & Solutions – click here
Class 8th Sanskrit Notes & Solutions – click here

Leave a Comment