Bihar Board Class 6 Social Science Geography Ch 7 मानचित्र अध्‍ययन | Manchitra Adhyayan Class 6th Solutions

इस पोस्‍ट में हमलोग कक्षा 6 सामाजिक विज्ञान भूगोल के पाठ 7. मानचित्र अध्‍ययन (Manchitra Adhyayan Class 6th Solutions)के सभी टॉपिकों के बारे में अध्‍ययन करेंगे।

Manchitra Adhyayan Class 6th Solutions

7. मानचित्र अध्‍ययन

बताइए : प्रश्न तथा उनके उत्तर

प्रश्न 1. चित्र एवं मानचित्र में क्या अंतर है ?
उत्तर — चित्र किसी वस्तु के बनाए जाते हैं जबकि मानचित्र किसी घर, गाँव, शहर या राज्य या देश के बनते हैं । चित्र ऐसे बनते हैं जैसे कोई व्यक्ति उस वस्तु को सामने से देख रहा है। लेकिन मानचित्र को ऐसे बनाया जाता है मानो . उस चित्र को कोई व्यक्ति ऊपर आसमान से देख रहा हो । चित्र में पैमाना और दिशा नहीं होता, लेकिन मानचित्र में पैमाना और दिशा अनिवार्य है।

प्रश्न 2. अगर आपको विश्व का मानचित्र बनाना हो तो किन-किन बातों का ध्यान रखना होगा ?
उत्तर – अगर हमें विश्व का मानचित्र बनाना हो तो सबसे पहले हमें कागज का आकार देखना होगा। उसी आकार के आधार पर पैमाना निश्चित करेंगे । महाद्वीपों को स्पष्टता से दिखा कर उसपर नाम अंकित करेंगे। महासागरों को नीले रंग से दिखाएँगे। दिशा का संकेत अवश्य देखें, जिसमें उत्तर दिशा के लिए ऊपर की ओर तीर बनाकर उत्तर लिख देंगे ।

प्रश्न 3. मानचित्र में इस्तेमाल किए गए रंग किसके प्रतीक होते हैं?
उत्तर—मानचित्र में इस्तेमाल किए गए रंग इसके विभिन्न स्थानों को प्रतीक होते हैं । इसीलिए महासागर को नीला रंग से, पर्वत को भूरा रंग से, पठार को पीला रंग से तथा मैदान को हरा रंग से दिखाया जाता है । ये रंग इन स्थानों के लिए रूढ़ हो गए हैं ।

प्रश्न 4. मानचित्र कितने प्रकार के होते हैं ?
उत्तर—मानचित्र तो किसी भी प्रकार के हो सकते हैं, लेकिन हमारे पढ़ने के लिए तीन मानचित्र प्रमुख हैं । वे हैं— (i) भौतिक मानचित्र, (ii) राजनीतिक मानचित्र तथा (iii) सिमैटिक मानचित्र |

भौतिक मानचित्र को प्राकृतिक मानचित्र भी कहते हैं, क्योंकि इसमें पर्वत, पठार, मैदान, महासागर तथा नदी और झील दर्शाए जाते हैं। राजनीतिक मानचित्र में गाँव, नगर, राज्य, देश तथा महाद्वीप दिखाए जाते हैं । सिमैटिक मानचित्र में जलवायु, उपज, वन, जनसंख्या आदि को दिखाया जाता है ।

प्रश्न 5. मानचित्र में दिशाओं का निर्धारण कैसे करते हैं ?
उत्तर — मानचित्र में दिशाओं का निर्धारण उत्तर दिशा का ज्ञान प्राप्त कर किया जाता है । कारण कि मानचित्र में उत्तर दिशा सदैव ऊपर की ओर माना जाता है ।

कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण प्रश्न तथा उनके उत्तर

प्रश्न 1. मानचित्र के तीन घटक कौन-कौन से हैं?
उत्तर— मानचित्र के तीन घटक हैं।

(क) दूरी, (ख) दिशा और (ग) प्रतीक ।

प्रश्न 2. प्रधान दिग्बिन्दु कौन-कौन से हैं?
उत्तर – मानचित्रों में प्रधान दिग्बिन्दु चार है : (क) उत्तर, (ख) दक्षिण, (ग) पूरब तथा (घ) पश्चिम ।

प्रश्न 3. मानचित्र के पैमाने से आप क्या समझते हैं ?
उत्तर—मानचित्र के पैमाने से तात्पर्य है उस पर एक स्थान से दूसरे स्थान की दूरी की जानकारी प्राप्त करना । माना कि किसी स्थान की दूरी 100 किमी है तो मानचित्र पर कोई छोटा पैमाना लेकर उसे दर्शाएँगे। कारण कि मानचित्र आकार में छोटा होता है । अत: सुविधा के लिए 100 किमी. को हम 1 सेमी में दिखा सकते हैं। पैमाने का मान मानचित्र के नीचे लिख दिया जाता है। जैसे—100 किमी सेमी या 1 सेमी = 100 किमी। इससे मानचित्र में स्थानों की दूरी का पता करना आसान हो जाता है ।

प्रश्न 4. ग्लोब की अपेक्षा मानचित्र अधिक सहायक होते हैं, क्यों ?
उत्तर- पृथ्वी को समझने के लिए ग्लोब उपयोगी है, लेकिन किसी महाद्वीप देश या राज्य को जानने-समझने के लिए ग्लोब की अपेक्षा मानचित्र ही अधिक सहायक होता है। कारण यह है कि इसे सपाट कागज पर बनाया जाता है और आवश्यकतानुसार उसकी दूरी रखी जाती है। किसी देश का मानचित्र बड़ा होगा तो किसी राज्य का छोटा। प्रखंड या गाँव का मानचित्र तो और छोटा होता है. जिसे बड़े कागज पर दिखाने से सब बातें अधिक स्पष्ट हो जाती हैं।

प्रश्न 5. मानचित्र और खाका के बीच अन्तर बताइए।
उत्तर- मानचित्र बड़े क्षेत्र को दिखाने के लिए बनाया जाता है, जो कम ही दूरी में अधिक क्षेत्र की जानकारी देता है। खाका किसी छोटे स्थान की जानकारी के लिए होता है। गाँव, टोला, मुहल्ला आदि के मानचित्र को खाका या खाका रेखाचित्र कहते हैं। खाका रेखाचित्र किसी मकान या उसके किसी कमरे का भी हो सकता है।

प्रश्न 6. कौन-सा मानचित्र विस्तृत जानकारी प्रदान करता है ?
उत्तर—बड़ा पैमाना वाला मानचित्र विस्तृत जानकारी प्रदान करता है।

प्रश्न 7. प्रतीक किस प्रकार मानचित्रों के अध्ययन में सहायक होते हैं ?
उत्तरप्रतीक मानचित्रों के प्राण हैं। इन्हें विश्वव्यापी मान्यता प्राप्त है। प्रतीकों के सहारे हम रेल, सड़क, पुल, दिशा, मन्दिर, मस्जिद आदि को आसानी से पहचान लेते हैं। इस प्रकार प्रतीक मानचित्रों के अध्ययन में सहायक होते हैं।

Read more- Click here
You Tube – Click here

Leave a Comment