इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 12 जीव विज्ञान के पाठ चाैदह जीव एवं समष्टियाँ (Paristhitik Yantra objective) के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को पढ़ेंगे।
14. पारिस्थितिक यंत्र
प्रश्न 1. पारिस्थितिक तंत्र में ऊर्जा का प्रवाह आहार श्रृंखलागत होता है :
(A) एकदिशीय
(B) द्विदिशीय
(C) बहुदिशीय
(D) निर्दशीय
Ans. (A)
प्रश्न 2. बाघ उपभोक्ता है :
(A) द्वितीय श्रेणी का
(B) प्रथम श्रेणी का
(C) तृतीय श्रेणी का
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
प्रश्न 3. तालाब द्वारा निरूपित पारिस्थितिक तंत्र हैं :
(A) लेन्टिक
(B) लोटिक
(C) जेरिक
(D) वेन्थिक
Ans. (A)
प्रश्न 4. समुद्र तल पर रहने वाले जन्तु कहलाते हैं :
(A) पेलाजिक
(B) लेण्टिक
(C) वेन्थिक
(D) लोटिक
Ans. (C)
प्रश्न 5. वायुमण्डलीय आर्द्रता को किससे मापा जाता है ?
(A) हाइग्रोमीटर
(B) ऑक्सेनोमीटर
(C) पोटोमीटर
(D) फोटोमीटर
Ans. (A)
प्रश्न 6. सल्फर का सबसे बड़ा संग्राहक है :
(A) वायुमण्डल
(B) चट्टानें
(C) महासागर
(D) झील
Ans. (B)
प्रश्न 7. पादपों में सर्वाधिक पाए जाने वाले तत्व है :
(A) नाइट्रोजन
(B) मैग्नीज
(C) आयरन
(D) कार्बन
Ans. (D)
प्रश्न 8. द्वितीयक नग्न क्षेत्र में अनुक्रमण कहलाता है :
(A) प्राइमोसीयर
(B) सबसीयर
(C) मरुक्रमक
(D) कार्बन
Ans. (B)
Paristhiti Yantra objective
प्रश्न 9. पारितन्त्र की दो वनस्पतियों के बीच का संक्रमण भाग कहलाता है :
(A) इकोटोन
(B) इकोक्लाइन
(C) इकोसिस्टम
(D) इकेसिस
Ans. (A)
प्रश्न 10. किसी पारितंत्र में सर्वाधिक विभिन्नतायुक्त जीव है
(A) उत्पादक
(B) अपघटक
(C) उपभोक्ता
(D) माँसाहारी
Ans. (B)
प्रश्न 11. जलीय पारितंत्र में ऊर्जा का पिरैमिड कैसा होता है ?
(A) हमेशा सीधा
(B) घण्टीनुमा
(C) हमेशा उल्टा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
प्रश्न 12. एक पोषक स्तर से दूसरे पोषक स्तर पर स्थानान्तरित ऊर्जा है :
(A) 5%
(B) 10%
(C) 15%
(D) 20%
Ans. (B)
प्रश्न 13. एक पारिस्थितिक तंत्र में हरे पौधे हैं :
(A) उत्पादक
(B) उपभोक्ता
(C) अपघटक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
प्रश्न 14. नये प्रजातियों के निर्माण का मुख्य कारक है :
(A) प्रतियोगिता
(B) उत्परिवर्तन
(C) विलगन
(D) निरन्तर विविधता
Ans. (C)
प्रश्न 15. निम्न में से कौन आहार श्रृंखला सही है ?
(A) घास, गेहूँ और आम
(B) घास, बकरी और शेर
(C) बकरी, गाय और घास
(D) घास, मछली और बकरी
Ans. (B)
प्रश्न 16. ‘पारिस्थितिक तंत्र’ शब्द के उपयोग का श्रेय दिया जाता है :
(A) गार्डनर को
(B) टॉनसेली को
(C) ओडम को
(D) वार्मिंग को
Ans. (B)
प्रश्न 17. द्वितीयक उत्पादकता से सम्बन्धित है:
(A) उत्पादक
(B) शाकाहारी
(C) माँसाहारी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
प्रश्न 18. निम्न में से कौन कीटभक्षी पौधा है ?
(A) ड्रॉसेरा
(B) नेपेन्थीस
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) हाइड्रिला
Ans. (C)
प्रश्न 19. पारिस्थितिकी शब्द किसके द्वारा दिया गया ?
(A) लिनियस
(B) रेटर
(C) ओडम
(D) अरस्तू
Ans. (B)
Paristhitik Yantra objective
प्रश्न 20. पादप वृद्धि के लिए सबसे अच्छी मृदा है :
(A) कंकड़
(B) बलुई
(C) मृतिका
(D) दोमट
Ans. (D)
प्रश्न 21. मृदा के कण किस लक्षण को निर्धारित करते हैं ?
(A) संगठन
(B) जीव भार
(C) क्षेत्र क्षमता
(D) मृदा पौधें
Ans. (A)
प्रश्न 22. जल निमग्न पौधों में जल का विनिमय किसके द्वारा होता है ?
(A) रन्ध्र
(B) सामान्य सतह
(C) हाइडेथोड
(D) लेन्टीसेल
Ans. (B)
प्रश्न 23. जलनिमग्न जड़ युक्त जलोद्भिद है :
(A) यूटि कुलेरिया
(B) ट्रेपा
(C) निमफिया
(D) वेलिसनेरिया
Ans. (D)
24. जल धारण क्षमता इनमें से किसका गुण है ?
(A) मृदा का
(B) जल का
(C) पौधों का
(D) जन्तुओं का
Ans. (A)
प्रश्न 25. जिरोफाइट रखते हैं
(A) गहरी जड़ें
(B) छिपे हुए रध
(C) मोटी क्यूटिकल
(D) उपर्युक्त सभी
Ans. (D)
प्रश्न 26. खाद्य श्रृंखला के दौरान अधिकतम ऊर्जा संचित होती है :
(A) उत्पादक में
(B) शाकाहारी में
(C) अपघटक में
(D) माँसाहारी में
Ans. (A)
प्रश्न 27. पारिस्थितिकी पिरामिड सर्वप्रथम किसने प्रस्तावित किए ?
(A) चार्ल्स एल्टन ने
(B) आर. हीज ने
(C) आर. ए. लिण्डमैन ने
(D) जे. वी. लिविंग ने
Ans. (A)
प्रश्न 28. जलधारण क्षमता अधिकतम किसमें होती है ?
(A) क्ले में
(B) बालू में
(C) सिल्ट में
(D) इनमें से सभी में
Ans. (A)
Paristhitik Yantra objective
प्रश्न 29. फॉस्फोरस चक्र में अपक्षरण द्वारा उत्पन्न फॉस्फेट सर्वप्रथम उपलब्ध होती है :
(A) उत्पादकों को
(B) अपघटकों को
(C) उपभोक्ताओं को
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
प्रश्न 30. निम्नलिखित में से कौन-सा पिरामिड कभी उल्टा नहीं होता :
(A) ऊर्जा का पिरामिड
(B) संख्या का पिरामिड
(C) जैवभार का पिरामिड
(D) शुष्क भार का पिरामिड
Ans. (A)
प्रश्न 31. जैवमण्डल का अर्थ है :
(A) वायुमण्डल
(B) एटमॉस्फीयर, लिथोस्फीयर एवं हाइड्रोस्फीयर
(C) हाइड्रोस्फीयर, लिथोस्फीयर एवं आयनोस्फीयर
(D) लिथोस्फीअर एवं आयनोस्फीयर
Ans. (C)
Class 12th Hindi Notes – Click here
Class 12th English Notes – Click here
YouTube Channel – Click here