15. जैव विविधता एवं संरक्षण | Jaiv vividhata evam sanrakshan objective Biology chapter 15 Class 12th

इस पोस्‍ट में हमलोग कक्षा 12 जीव विज्ञान के पाठ पंद्रह जैव विविधता एवं संरक्षण (Jaiv vividhata evam sanrakshan) के महत्‍वपूर्ण ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों को पढ़ेंगे।

 

15. जैव विविधता एवं संरक्षण

प्रश्‍न 1. गेंडा अभयारण्य किस राज्य में है ?
(A) असम
(B) बंगाल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) बिहार

Ans. (A)

प्रश्‍न 2. विश्व में पाये जाने वाले जैव विविधता हाट स्पॉट की संख्या इनमें से कौन-सी है ?
(A) 25
(B) 9
(C) 34
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

प्रश्‍न 3. वन्यजीव संरक्षण अधिनियम प्रस्तुत किया गया था:
(A) 1972
(B) 1981
(C) 1986
(D) 1991

Ans. (A)

प्रश्‍न 4. भारत का राष्ट्रीय पक्षी है. :
(A) फ्लेमिंगो
(B) पैवो क्रिस्टेसस
(C) कोलम्बा लीविया
(D) सिटैकुला

Ans. (B)

प्रश्‍न 5. निम्न में से किस राष्ट्रीय पार्क में चीता निवास नहीं करता है ?
(A) जिम कार्बेट
(B) रणथम्भौर
(C) सुन्दरवन
(D) गिर

Ans. (D)

प्रश्‍न 6. भारत में जैवमण्डल रिजर्व कब प्रारम्भ किया था ?
(A) 1984
(B) 1985
(C) 1986
(D) 1987

Ans. (C)

प्रश्‍न 7. काजीरंगा राष्ट्रीय पार्क है :
(A) कर्नाटक में
(B) असोम में
(C) केरल में
(D) बंगाल में

Ans. (B)

प्रश्‍न 8. राष्ट्रीय उद्यान में सुरक्षा प्रदान की जाती है :
(A) फ्लोरा की
(B) फाउना की
(C) पारिस्थितिकी तंत्र की
(D) दोनों ‘A’ और ‘B’ की

Ans. (D)

Jaiv vividhata evam sanrakshan

प्रश्‍न 9. गिर अभ्यारण प्रसिद्ध है :
(A) चिड़ियों के लिए
(B) घड़ियाल के लिए
(C) शेर के लिए
(D) गेंडा के लिए

Ans. (C)

प्रश्‍न 10. कान्हा राष्ट्रीय उद्यान प्रसिद्ध है :
(A) चिड़ियों के लिए
(B) गैंडों के लिए
(C) बाघों के लिए
(D) घड़ियाल के लिए

Ans. (C)

प्रश्‍न 11. भारत में प्रोजेक्ट टाइगर प्रारंभ किया गया :
(A) 1973
(B) 1981
(D) 1986
(C) 1985

Ans. (A)

प्रश्‍न 12. दुधवा नेशनल पार्क स्थित है :
(A) हिमाचल प्रदेश में
(B) उत्तर प्रदेश में
(C) मध्य प्रदेश में
(D) अरुणाचल प्रदेश में

Ans. (B)

प्रश्‍न 13.” रेड डाटा पुस्तक” में किस प्रकार के जीवों की सूची रहती है ?
(A) दुर्लभ प्रजातियाँ
(B) विलुप्त प्रजातियाँ
(C) संकटग्रस्त प्रजातियाँ
(D) इनमें सभी

Ans. (D)

प्रश्‍न 14. सुन्दरवन का संरक्षित जैवमण्डल भारत के किस राज्य के अंतर्गत है ?
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) असम
(D) पश्चिम बंगाल

Ans. (D)

प्रश्‍न 15. भारत का जैव विविधता अधिनियम संसद में पारित हुआ
(A) 1996
(B) 1992
(C) 2002
(D) 2000

Ans. (C)

प्रश्‍न 16. लाल आँकड़ा पुस्तक बनाई गई :
(A) IUCN द्वारा
(B) WWF द्वारा
(C) IBWL द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

प्रश्‍न 17. भारत में अब शेर पाए जाते हैं:
(A) जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में
(B) मध्य प्रदेश के बनों में
(C) पश्चिमी घाट के वनों में
(D) गिर वन में

Ans. (D)
Jaiv vividhata evam sanrakshan
प्रश्‍न 18. कर्नाटक में बाँदीपुर स्थल है :
(A) हाथियों के लिए
(B) हंगुल के लिए
(C) चीतों के लिए
(D) मोर के लिए

Ans. (C)

प्रश्‍न 19. भारत में पहला राष्ट्रीय पार्क विकसित किया गया
(A) गिर
(B) कांजीरंगा
(C) जिम कार्बेट
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

प्रश्‍न 20. नंदनकानन चिड़ियाघर जाना जाता है :
(A) नीलगिरि टाइगर के लिए
(B) हिप्पोपोटेमस के लिए
(C) सफेद टाइगर के लिए
(D) ह्वेल के लिए

Ans. (C)

प्रश्‍न 21. सरदार सरोवर बांध इस नदी पर बना है :
(A) झेलम पर
(B) नर्मदा पर
(C) ताप्ती पर
(D) व्यास पर

Ans. (B)

प्रश्‍न 22. निम्नांकित में कौन संकटग्रस्त स्पीशीज़ है ?
(A) अमरबेल
(B) लैन्टाना
(C) निपेन्सि
(D) इनमें से सभी

Ans. (C)

प्रश्‍न 23. निम्नांकित में से कौन-सा जैव विविधता के स्वस्थाने संरक्षण का तरीका नहीं है ?
(A) वानस्पतिक उद्यान
(B) सुरक्षित जैव मण्डल
(C) पवित्र उपवन
(D) वन्यजीव अभ्यारण्य

Ans. (A)

प्रश्‍न 24. भारत की वैश्विक जातीय विविधता का प्रतिशत है ?
(A) लगभग 8.1%
(B) 2.4%
(C) 2.2%
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

प्रश्‍न 25. इनमें से कौन भारत वर्ष में जैव विविधता का हॉटस्पॉट है ?.
(A) अरावली
(B) पूर्वी घाट
(C) पश्चिमी घाट
(D) इन्डोगैंजेटिक मैदान

Ans. (C)

प्रश्‍न 26. उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में शीतोष्ण क्षेत्र से अधिक जातीय विविधता का प्रमुख कारण है :
(A) उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में शीतोष्ण क्षेत्र की तरह बार-बार हिमनदन नहीं होता है ।
(B) उष्ण कटिबंधीय पर्यावरण निकेत विशिष्टीकरण को प्रोत्साहित करता है।
(C) उष्ण कटिबंधीय क्षेत्र में अधिक सौर ऊर्जा उपलब्ध होने से उत्पादन अधिक होता है।
(D) इनमें से सभी

Ans. (D)

प्रश्‍न 27. निम्नांकित में बाह्यस्थाने संरक्षण का उदाहरण कौन है ?
(A) पवित्र उपवन
(B) बीज बैंक
(C) राष्ट्रीय उद्यान
(D) इनमें से सभी

Ans. (B)

प्रश्‍न 28. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किसके लिए विख्यात है ?
(A) पक्षी
(B) बंदर
(C) हिरण
(D) गैन्डा

प्रश्‍न 29. डोडो है :
(A) विलुप्त प्रजाति
(B) संकटग्रस्त प्रजाति
(C) आपत्तिग्रस्त प्रजाति
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

Class 12th Hindi Notes – Click here
Class 12th English Notes – Click here
YouTube Channel – Click here

Leave a Comment