अभाज्य संख्या (Prime Number)- वह संख्या जिसका केवल दो अपवर्त्तक हो, अभाज्य संख्या कहलाता है। जैसे- 2, 3, 5, …
भाज्य संख्या (Composite Number)- वह संख्या जिसका दो से अधिक अपवर्त्तक हो, भाज्य संख्या कहलाता है। जैसे- 4, 6, 8, 9, …
संख्या, अंक और संख्यांक की परिभाषा
अपवर्तक और अपवर्त्य की परिभाषा
सम संख्या (Even Number)- वे संख्याएँ जो दो से पूर्णंतः विभाजित हो, सम संख्याएँ कहलाती हैं। जैसे- 2, 4, 6, … ।
विषम संख्याएँ (Odd Number)- वे संख्याएँ जो दो से पूर्णतः विभाजित नहीं हो, विषम संख्याएँ कहलाती हैं। जैसे- 1, 3, 5, … ।
सह-अभाज्य संख्या और विशिष्ट पूर्णांक
प्राकृत संख्या, पूर्ण संख्या, पूर्णांक और शून्य की परिभाषा
गणित से संबंधित वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।
संपूर्ण संख्याएँ (Perfect Numbers)- वैसी संख्याएँ जिनकी समस्त गुणनखण्डों का योग उस संख्या का दुगुना हो, संपुर्ण संख्याएँ कहलाती हैं। जैसे-
6- 1+2+3+6 = 12 = 2×6
28- 1+2+4+7+14+28 = 56 = 2×28
संख्या (Number) का संकेत No क्यों ? सभी पूर्णांकों के संग्रह को Z से क्यों सुचित किया जाता है ?