Bihar Board Class 8 Social Science राष्ट्रीय आन्दोलन : 1885 -1947 (Rashtriya Andolan Class 8th History Solutions)
12. राष्ट्रीय आन्दोलन : 1885 -1947
अभ्यास : प्रश्न तथा उनके उत्तर
आइए फिर से याद करें :
प्रश्न 1. सही विकल्प को चुनें :
(i) कांग्रेस की स्थापना में किन तत्वों ने महत्वपूर्ण भूमिका नहीं निभायी ?
(क) शुरुआती राजनीतिक संगठनों ने
(ख) एक राष्ट्रीय संस्था की गठन की जरूरत ने
(ग) अंग्रेजों की शोषणकारी नीति ने
(घ) अंग्रेजों का स्वच्छ प्रशासन ने
(ii) राष्ट्रीयता की भावना का विकास हुआ
(क) प्रशासनिक एवं न्यायिक एकरूपता के कारण
(ख) संचार साधनों के विकास के कारण
(ग) उपरोक्त दोनों के कारण
(घ) इनमें से किसी के कारण नहीं.
(iii) आई. सी. एस. की परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्र अवधि 21 वर्ष से घटकार कितनी की गयी ?
(क) 18 वर्ष
(ख) 19 वर्ष
(ग) 20 वर्ष
(घ) नहीं घटाई गई
(iv) समाचार पत्रों ने किन-किन विचारों को लोकप्रिय बनाया ?
(क) प्रतिनिधियात्मक व्यवस्था
(ख) स्वतंत्रता एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था
(ग) सिर्फ क को
(घ) क एवं ख दोनों को
Rashtriya Andolan Class 8th History Solutions
(v) वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट के माध्यम से क्या किया गया ?
(क) अंग्रेजी समाचार पत्रों पर प्रतिबंध लगाया गया ।
(ख) भारतीय भाषा के समाचार पत्रों पर प्रतिबंध लगाया गया ।
(ग) शोषण की खुली छूट दी गई।
(घ) क और ख दोनों पर प्रतिबंध लगाया गया ।
(vi) बंग-भंग के बाद पूरे बंगाल में क्या हुआ ?
(क) शोक दिवस मनाया गया ।
(ख) लोगों ने उपवास रखा ।
(ग) विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार किया गया।
(घ) उपरोक्त सभी ।
(vii) महात्मा गाँधी ने भारत में सत्याग्रह का प्रथम प्रयोग कहाँ किया ?
(क) अहमदाबाद
(ख) चंपारण
(ग) खेडा
(घ) दिल्ली
Rashtriya Andolan Class 8th History Solutions
(viii) रॉलेट एक्ट के विरोध में सभा कहाँ हो रही थी ?
(क) जालियाँवाला बाग में
(ख) गाँधी मैदान में
(ग) रामलीला मैदान में
(घ) प्रगति मैदान में
(ix) कैसरे हिन्द की उपाधि को किसने त्याग दिया ?
(क) रवीन्द्रनाथ टैगोर ने
(ख) गाँधी मैदान में
(ग) जवाहरलाल नेहरू ने
(घ) सी. आर. दास ने
(x) ‘करो या मरो’ का नारा गाँधीजी ने दिया ।
(क) असहयोग आंदोलन के दौरान
(ख) चंपारण में दौरान
(ग) भारत छोड़ो आंदोलन के
(घ) सविनय अवज्ञा आंदोलन में
उत्तर : (i)→(घ), (ii) → (ग), (iii) → (ख), (iv) → (घ), (v) → (ख), (vi)→ (घ), (vii) → (ख), (viii) (क), (ix) → (ख), (x)→ (ग)।
आइए विचार करें :
प्रश्न 1. कैबिनेट मिशन ने क्या सुझाव दिया ?
उत्तर — कैबिनेट मिशन ने सुझाव दिया कि मुस्लिम बहुल क्षेत्र को कुछ स्वायत्तता देते हुए एक ढीले-ढाले महासंघ के रूप अविभाजित भारत के रूप में भारत को स्वतंत्र कर दिया जाय । यह सुझाव न तो कांग्रेस को मंजूर था और न ही मुस्लिम लीग को ही । इस प्रकार कैबिनेट मिशन टॉय-टॉय फिस हो गया ।
प्रश्न (ii) प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस क्यों मनाया गया ?
उत्तर — प्रत्यक्ष कार्रवाई दिवस 16 अगस्त 1946 को पाकिस्तान की मांग के समर्थन पर जोर देने के लिए मुस्लिम लीग द्वारा मनाया गया। लेकिन कार्यक्रम हिंसक हो गया । कलकत्ते में हिन्दू-मुस्लिम दंगा फैल गया। दोनों ओर के लाखों लोग मारे गये । बहुत लोग घायल भी हुए । दंगा न केवल कलकत्ता में, बल्कि देश के अनेक क्षेत्रा में भी फैल गया । बहुतों को शरणार्थी बनना पड़ा ।
प्रश्न (iii) भारत में राष्ट्रीय उत्थान में किन-किन तत्वों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ?
उत्तर—भारत में राष्ट्रीय उत्थान में निम्नलिखित तत्वों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई :
(i) देश के प्रति एक सोच विकसित हुई कि भारत में बसने वाले सभी वर्ग, धर्म, रंग, जाति, भाषा एवं लिंग समूह के लोग भारतीय हैं ।
(ii) दूसरी बात यह समझी गई कि जबतक इस देश से अंग्रेज चले नहीं जाते तब तक भारत भारतीयों का नहीं हो सकता ।
(iii) इन बातों की सोच के उभरने से भारतीयों में राष्ट्रीयता की भावना जगी ।
(iv) अंग्रेजी भाषा के विकास से पूरे देश के लोग परस्पर विचारों का आदान प्रदान करने लगे ।.
(v) सम्पूर्ण भारत में सड़क, रेल, डाक, तार, टेलीफोन की व्यवस्था ने भी राष्ट्रीयता के उत्थान में मदद की ।
(vi) भारतीय समाचार पत्रों ने भी भारतीयों में ‘राष्ट्रवाद’ भरने का काम किया।
Rashtriya Andolan Class 8th History Solutions
प्रश्न (iv) कांग्रेस के गठन ने राष्ट्रीयता में विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कैसे ?
उत्तर—कांग्रेस के गठन में भारत के कोने-कोने के लोगों ने सहयोग किया। कांग्रेस अधिवेशन प्रति वर्ष देश के अलग-अलग प्रांतों और अलग-अलग स्थानों पर होता था । इससे देश के सभी प्रांतों के लोग, चाहे उनकी भाषा कोई हो, चाहे वे किसी धर्म के हों, अपने को एक देश का नागरिक मानने लगे । तिलक महाराष्ट्रीय नहीं थे, पाल बंगाली नहीं थे और लालाजी पंजाबी नहीं थे, बल्कि सभी भारतीय थे । कांग्रेस ने पूरे देश को एकता के सूत्र में बाँध दिया। इस प्रकार स्पष्टतः कांग्रेस के गठन ने राष्ट्रीयता के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
प्रश्न (v) बंग-भंग ने पूरे भारत को आन्दोलित कर दिया । कैसे ?
उत्तर-1905 में बंगाल का बंटवारा (जिसे बंग-भंग कहा गया है) लार्ड कर्जन ने की थी। उसका कहना था कि प्रांत बड़ा है, अतः शासन की सुविधा को लिये बंटवारा किया जा रहा है। लेकिन वास्तविकता थी कि बंटवारा धर्म के आधार पर हुआ था. । पूर्वी बंगाल में मुसलमानों की संख्या अधिक थी अतः वह हिन्दू-मुसलमानों में भेद उत्पन्न करना चाहता था। देश के लोगों ने इसे पसंद नहीं किया । इसी कारण बंग-भंग ने पूरे भारत को आंदोलित कर दिया ।
आइए करके देखें :
(i) चम्पारण से ही गाँधीजी ने अपनी राजनीतिक यात्रा क्यों शूरू की? वर्ग में सहपाठियों से परिचर्चा करें ।
(ii) स्वतंत्रता हमारे लिये खुशी और पीड़ा दोनों लेकर आया, इस विषय पर विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर वाद-विवाद आयोजित करें ।
कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न तथा उनके उत्तर
प्रश्न 1. पहले विश्व युद्ध से भारत पर कौन से आर्थिक असर पड़े ?
उत्तर—पहले विश्व युद्ध ( 1914-18) की वजह से भारतीयों पर बेवजह आर्थिक भार बढ़ गया। रक्षा व्यय में वृद्धि हुई । इसकी भरपाई के लिए अंग्रेजों ने भारतीयों पर आयकर लगा दिया। जरूरी चीजों के मूल्य में तो काफी वृद्धि हुई, लेकिन आय में कोई वृद्धि नहीं हुई। आम लोगों का जीवन-यापन कठिन होने लगा। दूसरी ओर मुट्ठी औद्योगिक घराने मालामाल होने लगे
Rashtriya Andolan Class 8th History Solutions
प्रश्न 2. 1940 के मुसलिम लीग के प्रस्ताव में क्या माँग की गई थी ?
उत्तर – 1940 में मुसलिम लीग ने पश्चिमोत्तर तथा पूर्वी क्षेत्र के मुसलमानों के लिए ‘स्वतंत्र राज्यों’ की माँग की गई थी। वे अलग देश नहीं, बल्कि मुसलमानों के लिए स्वायत्तता की माँग कर रहे थे ।
प्रश्न 3. मध्यमार्गी कौन थे? वे ब्रिटिश शासन के खिलाफ किस तरह का संघर्ष करना चाहते थे ?
उत्तर – 1885 से 1905 के बीच कांग्रेस को चलाने वाले नेताओं को ‘मध्यमार्गी’ कहा जाता था। इनकी माँग स्वतंत्रता नहीं थी, बल्कि परिषदों में भारतीयों को अधिक-से-अधिक सीटों की माँग थी। ये यह भी चाहते थे कि जिन प्रांतों में परिषदें नहीं हैं, वहाँ स्थापित की जाएँ। इनके संघर्ष का तरीका अनुनय-विनय पर आधारित प्रार्थना पत्र देना भर था ।
प्रश्न 4. कांग्रेस में आमूल परिवर्तनवाद की राजनीति मध्यमार्गी राजनीति से किस तरह भिन्न थी ?
उत्तर- कांग्रेस में आमूल परिवर्तनवादी राजनीति मध्यमार्गी राजनीति से इस प्रकार अलग थी कि आमूल परिवर्तनवादी मध्यमार्गियों की तरह अनुयय-विनय पर विश्वास नहीं रखते थे । उनका कहना था कि अंग्रेजों के नेकनियती पर हमें विश्वास नहीं कर अपनी ताकत पर विश्वास करना चाहिए। वे केवल परिषदों में स्थान माँगने की जगह पूर्ण स्वराज की माँग करने लगे। ऐसे नेताओं में विपिनचन्द्र पाल, बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय प्रमुख थे । इन्हें लाल, बाल, पाल के नाम से संबोधित किया जाता था । तिलक ने तो यहाँ तक कह दिया कि ‘स्वतंत्रता मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और इसे मैं लेकर रहूँगा ।’
प्रश्न 5. गाँधीजी ने नमक कानून तोड़ने का फैसला क्यों लिया?
उत्तर — गाँधीजी अपने आन्दोलन में अधिक-से-अधिक लोगों को शामिल करना चाहते थे। नमक एक ऐसी चीज थी, जो अमीर-गरीब सबों की आवश्यकता में शामिल थी । सरकार नमक बनाने वालों और बेचने वालों, दोनों से कर वसूलती थी । गाँधीजी ने इसका विरोध किया। 1930 में उन्होंने नमक कानून तोड़ने का एलान कर दिया। गाँधीजी अपने अनुआइयों के साथ साबरमती आश्रम से 240 किलोमीटर दूर पैदल चलकर समुद्र तट पर दांडी पहुँचे और वहाँ नमक उठाकर कानून तोड़ा। उनकी यात्रा की राह में भी लोग शामिल होते गए । अतः एक बड़ा हुजूम दांडी पहुँचा। इससे काफी प्रचार हो गया । गाँधीजी के गिरफ्तार होते ही देश भर में गाँव-गाँव के लोग नमकीन मिट्टी से नमक बनाने लगे और अपनी गिरफ्तारियाँ देने लगे। महिलाओं ने भी बड़ी संख्या में गिरफ्तारी दी। इस प्रकार हम देखते हैं कि देश भर के लोगों को कांग्रेस में शामिल करने की गरज से गाँधीजी ने नमक कानून तोड़ने का फैसला लिया।
Rashtriya Andolan Class 8th History Solutions
Read more- Click here
You Tube – Click here