सह-अभाज्य संख्याएँ (Co-prime Number)- वैसी दो या दो से अधिक संख्याएँ जिनका उभयनिष्ठ अपवर्त्तक (अर्थात म.स.) केवल एक हो, यानी महत्तम समापवत्तर्क केवल 1 हो , सह-अभाज्य संख्याएँ कहलाती हैं। जैसे- (5,7), (12,25), (8,49) सह-अभाज्य संख्याएँ हैं।
संख्या, अंक और संख्यांक की परिभाषा
अपवर्तक और अपवर्त्य की परिभाषा
विशिष्ट पूर्णांक (Specific Number)- वह धन पूर्णांक जिसका केवल एक अपवर्त्तक/गुणनखंड हो, विशिष्ट पूर्णांक कहलाता है।
जैसे- ‘1’.
प्राकृत संख्या, पूर्ण संख्या, पूर्णांक और शून्य की परिभाषा
गणित से संबंधित वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।