कक्षा 10 विज्ञान भाग 2 पाठ 14 ऊर्जा के स्रोत | Urja Srot class 10th solution in Hindi

इस लेख में बिहार बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान के पाठ 14 ‘ ऊर्जा के स्रोत ( Urja Srot class 10th solution in Hindi)’ को पढ़ेंगे।

Urja Srot class 10th solution in Hindi

14. ऊर्जा के स्रोत

(पृष्ठ : 273 )

पाठ में दिए हुए प्रश्न तथा उनके उत्तर

प्रश्न 1. ऊर्जा का उत्तम स्रोत किसे कहते हैं ?

उत्तर : ऊर्जा का उत्तम स्रोत के निम्नलिखित लक्षण पाये जाते हैं
(i) सरलता से सुलभ हो सके ।
(ii) भंडारण तथा परिवहन में आसान हो ।
(iii) सस्ता तथा रखरखाव में सुविधाजनक हो ।
(iv) प्रति इकाई द्रव्यमान में अधिक ताप देना हो ।

प्रश्न 2. उत्तम ईंधन किसे कहते हैं ?

उत्तर उत्तम ईंधन के लक्षण :
(i) इसका ऊष्मीय मान अधिक होना चाहिए ।
(ii) इसका ज्लवन ताप उचित होना चाहिए ।
(iii) इसके दहन की दर संतुलित होना चाहिए ।
(iv) यह सस्ता होना चाहिए ।
(v) दहन के बाद विषैली गैस नहीं निकलनी चाहिए ।
(vi) इसका भंडारण तथा प्रयोग विधि सरल तथा सुरक्षित होनी चाहिए ।
(vii) इसके जलने के बाद अवशेष पदार्थ कम-से-कम बचना चाहिए ।
(viii) यह सरलता से पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध होना चाहिए ।

प्रश्न 3. यदि आप अपने भोजन को गरम करने के लिए किसी भी ऊर्जा स्रोत का उपयोग कर सकते हैं तो आप किसका उपयोग करेंगे और क्यों ?

उत्तर ऊर्जा के नवीन स्रोत L. P. G. का उपयोग करेंगे, क्योंकि यह जलाने में आसान है। इसकी कार्यक्षमता अधिक होती है। वायु प्रदूपण नहीं होता जिससे इसका प्रयोग स्वास्थ्य के लिए हानिकारक नहीं है। इसमें ईंधन का व्यय कम होता है, कारण कि आवश्यकतानुसार ही इसका उपयोग किया जा सकता है।

( पृष्ठ: 279 )

प्रश्न 1. जीवाश्मी ईंधन की क्या हानियाँ हैं ?

उत्तर – जीवाश्मी ईंधन उपयोग करने से निम्नलिखित हानियाँ हैं
(i) इसके बनने में लाखों वर्ष लगते हैं ।
(ii) इसे जलाने से वायु प्रदूषित हो जाती है। वर्षा के जल में इस गैस के घुलने पर अम्ल वर्षा होती है, जिससे प्राचीन इमारतों को हानि पहुँचती है।
(iii) इन गैसों से मौसम पर दूरगामी कुप्रभाव होते हैं। CO गैस एक विषैली गैस हैं, जो जीवों पर विषैला प्रभाव छोड़ती है ।
(iv) इसके जलने से SO2 गैस बनती है जो श्वसन को हानि पहुँचाती है।
(v) यह ईंधन का अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है

प्रश्न 2. हम ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोतों की ओर क्यों ध्यान दे रहे हैं ?

उत्तरप्रौद्योगिकी में उन्नति के साथ-साथ ऊर्जा की अधिक खपत हो रही है, साथ ही ऊर्जा की माँग में दिन-प्रतिदिन वृद्धि हो रही है । हमारी जीवन शैली में भी निरंतर परिवर्तन हो रहे हैं। हम अपने कार्यों को सम्पन्न करने के लिए अधिकाधिक मशीनों का उपयोग करते हैं । इसलिए हम ऊर्जा के वैकल्पित स्रोतों की ओर आकर्षित हो रहे हैं ।

प्रश्न 3. हमारी सुविधा के लिए पवनों तथा जल ऊर्जा के पारंपरिक उपयोग में किस प्रकार के सुधार किए गए हैं ?

उत्तरपवन तथा जल ऊर्जा के पारंपरिक स्रोत हैं । ऊर्जा के स्रोत सीमित होने के कारण तथा तकनीक विकास के कारण जल तथा पवन ऊर्जा को विकसित किया जा रहा है। इनमें काफी सुधार किया जा रहा है। पवन चक्की द्वारा पवन ऊर्जा का उपयोग कुएँ से पानी निकालने में किया जाता है, जल द्वारा पनबिजली तैयार किया जा रहा है, जिससे विभिन्न प्रकार की मशीनों को चलाया जा रहा है ।

( पृष्ठ: 285 )

प्रश्न 1. सौर कुकर के लिए कौन-सा दर्पण अवतल, उत्तल अथवा समतल सर्वाधिक उपयुक्त होता है । क्यों ?

उत्तरसौर कुकर के लिए अवतल दर्पण सर्वाधिक उपयुक्त होता है, क्योंकि यह दर्पण सूर्य से आनेवाली सभी किरणों को एक बिंदु पर अभिसारित करता है तथा अत्यधिक ऊर्जा प्रदान करता है।

प्रश्न 2. महासागरों से प्राप्त हो सकनेवाली ऊर्जाओं की क्या सीमाएँ हैं ?

उत्तरमहासागरों से प्राप्त ऊर्जा की क्षमता अति विशाल है लेकिन इसके दक्षतापूर्ण व्यापारिक दोहन में कठिनाइयाँ बहुत अधिक हैं ।

प्रश्न 3. भूतापीय ऊर्जा क्या होती है ?

उत्तरभूमि के निचले भाग में पिघली चट्टानें (तप्त जल) जब पृथ्वी बाहर निकलती हैं तो ऊष्मा प्राप्त होती है, जिसे भूतापीय ऊर्जा कहते हैं।

 प्रश्न 4. नाभिकीय ऊर्जा का क्या महत्त्व है ?

उत्तरयह एक गैर-परंपरागत ऊर्जा स्रोत है । परमाणु रिएक्टर में ऊष्मा उत्पन्न होती है, उससे जल को भाप के रूप में परिवर्तित किया जाता है । यह भाप टरबाइन को घुमाने का काम करता है, जिससे विद्युत का उत्पादन होता है ।

प्रश्न 5. क्या कोई ऊर्जा स्रोत प्रदूषण मुक्त हो सकता है ? क्यों अथवा क्यों नहीं ?

उत्तरकोई ऊर्जा स्रोत प्रदूषण मुक्त नहीं हो सकता है । क्योंकि यदि ऊर्जा की खपत होती है तो वातावरण असंतुलित होता है । जैसे लकड़ी को जलाने से CO2, SO2 आदि बनाता है जिससे पर्यावरण असंतुलित हो जाता है। सौर ऊर्जा के अधिक उपयोग भूमंडल ऊष्मीय प्रभाव उत्पन्न होता है ।

प्रश्न 2. रॉकेट ईंधन के रूप में हाइड्रोजन का उपयोग किया जाता रहा है ? क्या आप इसे CNG की तुलना में अधिक स्वच्छं ईंधन मानते हैं ? क्यों अथवा क्यों नहीं ?

उत्तर रॉकेट ईंधन के रूप में हाइड्रोजन का उपयोग किया जाता रहा है। हाइड्रोजन को C.N.G. की तुलना में अधिक स्वच्छ ईंधन मानते हैं क्योंकि C. N. G. एक परंपरागत ऊर्जा स्रोत है, जबकि हाइड्रोजन एक नवीन ऊर्जा स्रोत है। C.N.G. का कैलोरी मान हाइड्रोजन की अपेक्षा कम है। हाइड्रोजन गैस C.N.G. की तुलना में प्रदूषण न के बराबर फैलाता है ।

( पृष्ठ: 286 )

प्रश्न 1. ऐसे दो ऊर्जा स्रोतों के नाम लिखिए जिन्हें आप नवीकरणीय मानते हैं। अपने चयन के लिए तर्क दीजिए ।

उत्तर- (i) पवन ऊर्जा तथा (ii) जल ऊर्जा को हम नवीकरणीय मानते हैं । कारण निम्नलिखित हैं :

(i) पवन ऊर्जा – पवन ऊर्जा का उपयोग हम लोग पवन चक्की के रूप में करते हैं। पृथ्वी का घूर्णन तथा स्थानीय परिस्थितियों वायु के इस प्रवाह में बाधा डालती हैं, जिससे पवन उत्पन्न होता है । विभिन्न चालों से वायु प्रवाहित होने लगती है । इस प्रकार इस ऊर्जा का नवीकरण होते रहता है ।

(ii) जल ऊर्जाप्रवाहित जल आज ऊर्जा का मुख्य स्रोत बना हुआ है। जल के द्वारा टरबाइनों के ब्लेड घुमाये जाते हैं, जिससे विद्युत उत्पन्न होता है । इसके लिए जलाशय में जमा जल ऊँचाई से टरबाइनों के ब्लेडों पर गिराते हैं। फिर पानी बहते समुद्र में चला जाता है। जल चक्र के कारण पानी बर्फ के रूप में पहाड़ों पर पहुँच जाता हुए है । इस प्रकार जल ऊर्जा का नवीकरण होता रहता है।

प्रश्न 2. ऐसे दो ऊर्जा स्रोतों के नाम लिखिए जिन्हें आप समाप्त मानते हैं । अपने चयन के लिए तर्क दीजिए ।

उत्तर – कोयला तथा पेट्रोलियम असीमित नहीं है । एक न एक दिन इन्हें समाप्त होना ही है । इसको बनने में लाखों वर्ष लग जाते हैं । फिर यह निश्चित नहीं कि ये बनेंगे भी या नहीं ।

अभ्यास : प्रश्न तथा उनक उत्तर

प्रश्न 1. गर्म जल प्राप्त करने के लिए हम सौर जल तापक का उपयोग किस दिन नहीं कर सकते :

(a) धूप वाले दिन            (b) बादलों वाले दिन           (c) गरम दिन            (d) पवनों (वायु) वाले दिन

उत्तर- (b) बादलों वाले दिन ।

प्रश्न 2. निम्नलिखित में से कौन जैवमात्रा ऊर्जा स्रोत का उदाहरण नहीं है:

(a) लकड़ी              (b) गोबर गैस         (c) नाभिकीय ऊर्जा                  (d) कोयला

उत्तर (c) नाभिकीय ऊर्जा ।

प्रश्‍न 3. ऊर्जा स्रोत के रूप में जिवाश्‍मी ईंधनों तथा सुर्य की तुलना कीजिए और उनके अंतर लिखिए ।

(ii) इनका भंडारण सीमित होता है, अतः इनका लंबे समय तक उपयोग नहीं कर सकते ।
(iii) इनको प्राप्त करने के लिए मूल्य देना पड़ता है ।
(iv) इसका उप]योग किसी समय किया जा सकता है।
(v) इनको जलाने से वातवरण प्रदूषित होता है ।

सौर ऊर्जा (सूर्य) :
(i) यह गैर-परंपरागत ऊर्जा स्रोत है ।
(ii) यह सबसे बड़ा ऊर्जा स्रोत है। इसको लंबे समय तक उपयोग कर सकते हैं ।
(iii) इसको प्राप्त करने के लिए मूल्य नहीं देना पड़ता है।
(iv) इसका उपयोग केवल बादलविहीन दिनों में कर सकते हैं ।
(v) इसके उपयोग से वायु प्रदूपित नहीं होती है ।

प्रश्न 4. जैवमात्रा तथा ऊर्जा स्रोत के रूप में जल वैद्युत की तुलना कीजिए और उनमें अंतर लिखिए ।

उत्तर – जैवमात्रा तथा जलविद्युत में अंतर :

जैवमात्रा :
(i) यह परंपरागत तथा नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है ।
(ii) यह सस्ता ऊर्जा स्रोत है ।
(iii) इसमें रासायनिक ऊर्जा होती है ।
(iv) इसके उपयोग से वातावरण प्रदूषित हो जाती है ।
(v) इसके उपयोग करने पर पारिस्थितिकीय असंतुलन होने का डर रहता है ।

जलविद्युत :
(i) यह भी परंपरागत तथा नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत है ।
(ii) यह महँगा ऊर्जा स्रोत है ।
(iii) इसमें बहते हुए जल की गतिज ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदला जाता है ।
(iv) इसके उपयोग से वातावरण प्रदूपित नहीं होता ।
(v) इसके लिए बाँध बनाने पर पारिस्थितिकीय असंतुलन उत्पन्न होता है ।

प्रश्न 5. निम्नलिखित से ऊर्जा निष्कर्पित करने की सीमाएँ लिखिए :

(a) पवन                (b) तरंगें                      (c) ज्वारभाटा

उत्तर (a) पवन ऊर्जा की सीमाएँ
(i) इसका उपयोग हर जगह, हर समय नहीं कर सकते हैं
(ii) इसके द्वारा विद्युत उत्पन्न करने के लिए हवा का वेग लगभग 10 से 15 km/h होना चाहिए |

(b) तरंग ऊर्जा की सीमाएँ :
(i) तरंग ऊर्जा को विद्युत में बदलने का उपकरण महँगा पड़ता
(ii) इससे हमेशा विद्युत उत्पन्न नहीं किया जा सकता ।

(c) ज्वार ऊर्जा की सीमाएँ :
(i) इसको बनाने के लिए स्थान सीमित हैं
(ii) इससे विद्युत ऊर्जा बनाने में काफी खर्च पड़ता है

प्रश्न 6. ऊर्जा स्रोतों का वर्गीकरण निम्नलिखित वर्गों में किस आधार पर करेंगे :
(a) नवीकरणीय तथा अनवीकरणीय
(b) समाप्य तथा अक्षय

क्या (a) तथा (b)) के विकल्प समान हैं ?

उत्तर—(a) नवीकरणीय तथा अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोत जिन ऊर्जा स्रोतों को हमेशा अर्थात् बार-बार उपयोग कर सकते हैं, नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत कहलाते हैं। जैसे पवन ऊर्जा, सौर ऊर्जा तथा जल ऊर्जा ।

अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोत जिन स्रोतों को बार-बार उपयोग नहीं कर सकते हैं। उन्हें अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोत कहा जाता है। एक बार समाप्त होने के बाद इन्हें पुनः प्राप्त नहीं किया जा सकता । जैसे पेट्रोलियम तथा कोयला ।

(b) समाप्य तथा अक्षय ऊर्जा स्रोत – अनवीकरणीय ऊर्जा स्रोत को बनने में लाखों वर्ष लगते हैं तथा काफी समय तक इनका उपयोग नहीं कर सकते हैं। जैसेकोयला, पेट्रोलियम । जबकि नवीकरणीय स्रोत का उपयोग बार-बार कर सकते हैं। जैसे सौर ऊर्जा, जल ऊर्जा तथा पवन ऊर्जा इत्यादि । बार-बार प्राप्त होनेवाले ऊर्जा स्रोतों को अक्षय ऊर्जा स्रोत भी कहते हैं ।

हाँ, (a) तथा (b) का विकल्प समान हैं

प्रश्न 8. ऊर्जा के आदर्श स्रोत में क्या गुण होते हैं ?

उत्तर : ऊर्जा के आदर्श स्रोत के निम्नलिखित गुण होते हैं :
(i) इसका ऊष्मीय मान अधिक होता है ।
(ii) इसका प्रज्वलन ताप उचित होता है।
(iii) इसका मूल्य दर अधिक न होकर सस्ता होता है ।
(iv) इसका भंडारण, परिवहन तथा प्रयोग विधि सरल एवं सुरक्षित होता है ।
(v) यह आसानी से प्राप्त होता है ।
(vi) इसके जलने पर अवशेष पदार्थ कम-से-कम बचते हैं ।
(vii) इनके उपयोग से पर्यावरण प्रभावित नहीं होता ।

प्रश्न 9. सौर कुकर का उपयोग करने के क्या लाभ तथा हानियाँ हैं ? क्या ऐसे भी क्षेत्र हैं जहाँ सौर कुकरों की सीमित उपयोगिता है ?

उत्तर- सौर कुकर के उपयोग के लाभ :
(i) सौर ऊर्जा के उपयोग हम निःशुल्क करते हैं। इसलिए यह काफी सस्ता है।
(ii) सौर ऊर्जा के उपयोग से पर्यावरण प्रदूषित नहीं होता है ।
(iii) इससे भोजन बनाने में किसी प्रकार का खतरा नहीं होता ।

सौर कुकर के उपयोग की हानि :
(i) इससे भोजन बनाने में अधिक समय लगता है ।
(ii) हर जगह हर समय सूर्य की रोशनी उपलब्ध नहीं रहती है।
(iii) बदली में तथा रात में इसका उपयोग नहीं कर सकते हैं ।
(iv) कुकर के परावर्तक सतह की दिशा को लगातार बदलते रहना पड़ता है, क्योकि सूर्य के किरणों की दिशा बदलती रहती है ।

सौर कुकर के सीमित उपयोगिता वाले क्षेत्र : पहाड़ी क्षेत्रों में सौर कुकर का उपयोग नहीं करते हैं, क्योंकि यहाँ सूर्य की किरणें कम समय तक तथा तिरछी पड़ती है । ध्रुवों पर भी सूर्य की किरण आधे वर्ष नहीं दिखाई पड़ती हैं। इस कारण स्थानों पर सौर ऊर्जा का उपयोग सीमित है ।

प्रश्न 10. ऊर्जा की बढ़ती माँग के पर्यावरणीय परिणाम क्या हैं ? ऊर्जा की खपत को कम करने के उपाय लिखिए ।

उत्तर – ऊर्जा की बढ़ती माँग पर्यावरण के लिए प्रत्यक्ष खतरा है। कोयला, पेटोलियम या नाभिकीय ऊर्जा किसी का उपयोग खतरा से खाली नहीं है। कोयला की खानों से कोयला निकाल लेने के बाद वहाँ की भूमि धँसने की आशंका रहती हैं। इनकी जितनी अधिक माँग होगी, उसी अनुपात में इनका निष्कासन होगा। उसी अनुपात में इनका उपयोग भी बढ़ेगा। इससे पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ना निश्चित है ।
आज के युग में ऊर्जा की खपत में कमी लाने का कोई उपाय नजर नहीं आता। खपत तो होंगी ही । हाँ, इतना भर किया जा सकता है कि हम उन्हीं ऊर्जा स्रोतों का उपयोग करें, जिनसे पर्यावरण पर कोई खतरा नहीं हो । नए-नए ऊर्जा स्रोतों की खोज की जाय ।

Read more- Click here
You Tube – Click here

Leave a Comment