12 कर्णस्य दानवीरता | Karnsya Danveerta Objective

  1. कर्णस्य दानवीरता

(कर्ण की दानवीरता)

  1. ‘कर्णस्य दानवीरता‘ पाठ किस ग्रंथ से संकलित है ?

(A) कर्णभार से

(B) वासवदत्त से

(C) हितोपदेश से

(D) पुरूषपरिक्षा कथा ग्रंथ से

उत्तर- (A) कर्णभार से

2 ‘महत्तरां भिक्षा याचे‘ यह किसकी उक्ति है ?

(A) कर्ण की

(B) शल्य की

(C) कृष्ण की

(D) इन्द्र की

उत्तर- (D) इन्द्र की

  1. सूर्यपुत्र कौन था ?

(A) भीम

(B) अर्जुन

(C) कर्ण

(D) युधिष्ठिर

उत्तर- (C) कर्ण

  1. भास के कितने नाटक है ?

(A) 10

(B) 13

(C) 15

(D) 11

उत्तर- (B) 13

  1. कर्ण किसके पक्ष से युद्ध लड़ रहा था।

(A) कौरव

(B) पाण्डव

(C) राम

(D) रावण

उत्तर- (A) कौरव

  1. ब्राह्मण रूप में कौन प्रवेश किया ?

(A) इन्द्र

(B) विष्णु

(C) कृष्ण

(D) अर्जुन

उत्तर- (A) इन्द्र

  1. दानवीर कौन था ?

(A) भीम

(B) अर्जुन

(C) कर्ण

(D) युधिष्ठिर

उत्तर- (C) कर्ण

  1. कर्ण किस देश का राजा था ?

(A) अंग

(B) मगध

(C) मिथिला

(D) काशी

उत्तर- (A) अंग

  1. कर्ण किसका पुत्र था ?

(A) कुंती

(B) कौशल्या

(C) कैकेयी

(D) शकुन्तला

उत्तर- (A) कुंती

  1. भिक्षुक किस वेश में आया था ?

(A) राजा

(B) भिखारी

(C) मंत्री

(D) ब्राह्मण

उत्तर- (D) ब्राह्मण

  1. कवच और कुण्डल किसके पास था ?

(A) इन्द्र

(B) भीष्म

(C) कृष्ण

(D) कर्ण

उत्तर- (D) कर्ण

  1. कर्ण के कवच-कुण्डल की क्या विशेषता थी ?

(A) वह बड़ा था

(B) वह सोने के था

(C) वह बहुत चमकिला था

(D) उसे भेदा नहीं जा सकता था।

उत्तर- (D) उसे भेदा नहीं जा सकता था।

Leave a Comment