1. भवान्याटकम् कक्षा 10 संस्‍कृत | Bhavanyastakam Subjective Questions

इस पोस्‍ट में हमलोग संस्‍कृत कक्षा 10 पियुषम् द्रुतपाठाय के पाठ एक भवान्‍यष्‍टकम् (Bhavanyastakam Subjective Questions) के Subjective प्रश्‍नों को पढ़ेंगे।

संस्‍कृत कक्षा 10 प्रथमः पाठः मङ्गलम् का भावार्थ

BSEB Class 10th Second Sanskrit Chapter 1 Bhavanyastakam Subjective Questions

प्रथमः पाठः भवान्याटकम् (भवानी अष्टक)

प्रश्‍न 1.’भक्त’ माँ भवानी से किस लिए निवेदन करता है?

उत्तर-भक्त भवसागर से पार होना चाहता है। सांसारिक माया के बन्धन से मुक्त होकर मोक्ष प्राप्ति की कामना से देवी की वन्दना भक्त ने किया है।

प्रश्‍न 2.’गतिस्त्वं गतिस्त्वं त्वमेका भवानी’ कहकर कवि ने किनसे क्या प्रार्थना की है? (2011A)

उत्तर- ‘गतिस्त्वं गतिस्त्वं त्वमेका भवानी’ कहकर कवि ने माता पार्वती से प्रार्थना की है कि हे जगन्माता भवानी इस संसार में मेरा कोई नहीं है। एकमात्र तुम्हीं मेरा सहारा हो, तुम्ही उद्धारकर्त्ता हो।’

हिंदी कक्षा 10 श्रम विभाजन और जाति-प्रथा का सम्‍पूर्ण व्‍याख्‍या

प्रश्‍न 3.’भवान्यष्टकम् में भवानी को किस रूप में मानते हुए भक्त भवानी की वन्दना करता है?

उत्तर- प्रस्तुत पाठ में भक्त नाँ भवानी को अपना जीवनाधार मानता है। जगन्माता भवानी को भक्त सबकुछ मानकर निवेदन करता है। जैसे-माता, पिता, मित्र, भाई, पत्नी, ज्ञान, बल, बुद्धि या अन्यान्य जो श्री सहयोगी बनकर जीवन-पथ पर अग्रसर होने में गति प्रदान करते हैं वे सर्वस्य माँ जगदम्बा ही है। अर्थात् भक्त माँ भवानी को अपने जीवन को गति का स्वरूप मानते हुए उनकी बन्दना करता है।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।

BSEB Class 10th Second Sanskrit Chapter 1 Bhavanyastakam Subjective Questions

Leave a Comment