Bihar Board Class 7 Science chapter 3 Ushma ऊष्मा

Class 7th Science Text Book Solutions

3.ऊष्मा

अभ्यास : प्रश्न और उनके उत्तर

प्रश्न 1. ऊष्माचालक तथा ऊष्मारोधी में अंतर स्पष्ट कीजिए।

उत्तर- ऊष्माचालक पदार्थ अपने से होकर ऊष्मा स्थानांतरित करने देते हैं। ऊष्मा चालक के उदाहरण हैं लोहा, ताँबा, ऐलुमिनियम आदि । ठीक इसके विपरीत ऊष्मारोधी पदार्थ अपने से होकर ऊष्मा का स्थानांतरण नहीं करने देते। ऊष्मारोधी के उदाहरण हैं प्लास्टिक, लकड़ी, आदि ।

प्रश्न 2. डॉक्टरी थर्मामीटर एवं प्रयोगशाला थर्मामीटर के कार्य एवं बनाकर को बताइए।

उत्तरडॉक्टरी थर्मामीटर से व्यक्तियों का तापमान मापा जाता है। इसी आवश्यकता तब पड़ती है जब व्यक्ति बुखार से पीड़ित रहता है। डॉक्टरी थर्मामीटर लगभग 7-8 सेमी लम्बी खोखली समान व्यास की काँच की नली होती है। इसके एक सिरे पर एक बल्ब रहता है। बल्ब में पारा भरा रहता है। ताप प्राप्त होने पर पारा फैलकर बल्ब के बहत महीन छेद से होकर नली में वहाँ तक फैल जाता है, जितना कि शरीर का तापमान रहता है। सामान्यत: डॉक्टरी थर्मामीटर फारेनहाइट (0°F) इकाई में होते हैं। इसमें 90°F से 108°F तक के निशान बने होते हैं। इसका पारा ताप प्राप्त होने पर फैल तो जाता है, लेकिन अपने आप पुन: धुंडी में वापस नहीं आता। इसके लिए उसे हाथ में लेकर झटका से झाड़ा जाता है ।

प्रयोगशाला थर्मामीटर भी काँच की खोखली नली का ही बना होता है। इसमें सेल्सियस पैमाने पर अंक अंकित होते हैं। इससे किसी वस्तु या वातावरण का ताप मापा जाता है। इसमें ताप प्राप्त होते ही पारा फैलता है और तापमान बताता है। तप्त वस्तुओं से निकालने के बाद पारा स्वयं गिरकर 0°C पर आ जाता है। इसे झाड़ना नहीं पड़ता। .

प्रश्न 3. सर्दियों में एक मोटे कपड़े की अपेक्षा उसी मोटाई के कई परतों वाला वस्त्र अधिक गर्मी प्रदान करता है । क्यों ?  

उत्तरकारण यह है कि कई परतों वाला वस्त्र ताप का कुचालक हो जाता है। परत-दर-परतों के मध्य वायु की पतली-पतली परतें बन जाती हैं। अत:, सर्दियों में एक मोटे कपड़े की अपेक्षा कई परतों वाला वस्त्र अधिक गर्मी प्रदान करता है ।

प्रश्न 4. गर्म जलवायु वाली जगहों पर घरों को उजले रंग से रंगने की सलाह क्यों दी जाती है?

उत्तर– गर्म जलावयु वाली जगहों पर घरों को उजले रंग से रंगने की सलाह इस कारण दी जाती है क्योंकि उजला रंग बहुत कम मात्रा में ऊष्मा का अवशोषण करता है, जिससे घर अधिक गर्म नहीं हो पाता और घर ठंडा रहता है।

प्रश्न 5. कॉलम से कॉलम के शब्दों का मिलान कीजिए :

       कालम ‘क’                                                           कॉलम ‘ख’

(i) गहरे रंग के कपड़े पसंद करते हैं                       (अ) दिन में

(ii) समुद्री समीर बहने का समय                             (आ) सर्दी में

(iii) हल्के रंग के कपड़े पहनने का समय                (इ) रात में

(iv) स्थलीय समीर चलने का समय                          (ई) गर्मियों में

उत्तर : (i)→(आ), (ii)→(अ), (iii)→(ई), (iv)→(इ) ।

प्रश्न 6. सही विकल्प पर सही (/) का चिह्न लगाइए :

(i) एक लीटर जल, जिसका तापमान 0°C हो तथा एक लीटर जल जिसका तापमान 40°C हो, को आपस में मिला दें तो पूर जल का तापमान होगा :

(क) 10°C से कम ,                        (ख) 40°C से अधिक

(ग) 10°C से 40°C के बीच            (घ) इनमें से कोई नहीं

(ii) बर्फ में लकड़ी का चम्मच डाला जाय तो :

(क) चालन के कारण दूसरा सिरा ठंडा हो जाएगा

(ख) चालन के कारण गर्म हो जाएगा

(ग) कुचालक होने के कारण कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

(घ) सुचालक होने के कारण ठंडा हो जाएगा

(iii) 20°C ताप पर गर्म जल में 20°C ताप पर गर्म लोहे की छड़ को डालने से :

(क) छड़ का तापमान बढ़ जाएगा                    (ख) पानी का ताप बढ़ जाएगा

(ग) दोनों का ताप बढ़ जाएगा                         (घ) कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा

उत्तर : (i)→(ग), (ii)→(ग), (iii)→(घ) .

कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर

प्रश्न 1. ऊष्माचालक तथा ऊष्मारोधी, प्रत्येक के दो-दो उदाहरण दीजिए ।

उत्तर : ऊष्माचालक के दो उदाहरण : ताँबा, लोहा ।

ऊष्मारोधी के दो उदाहरण : प्लास्टिक, लकड़ी ।

प्रश्न 2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :

(क) कोई वस्तु कितनी गरम है इसकी जानकारी ……. द्वारा प्राप्त होती है।

(ख) उबलते हुए पानी का ताप ……. तापमापी से नहीं मापा जा सकता।

(ग) ताप को डिग्री ……. में मापते हैं।

(घ) बिना किसी माध्यम द्वारा ऊष्मा स्थानांतरण के प्रक्रम को ……. कहते हैं।

(च) स्टील की एक ठंडी चम्मच गर्म दूध के प्याले में रखी गई है। यह अपने दूसरे सिरे तक ऊष्मा का स्थानांतरण …..: प्रक्रम द्वारा करेगी ।

(छ) हल्के रंग के वस्त्रों की अपेक्षा … रंग के वस्त्र ऊष्मा का अधिक अवशोषण करते हैं।

उत्तर-   (क) तापमापी,   (ख) डॉक्टरी,   (ग) सेल्सियस,   (घ) विकिरण,   (च) चालन, ।   (छ) गहरे ।

प्रश्न 3. स्टेनलेस इस्पात की कड़ाही में प्राय: कॉपर (ताँबे) की तली लगाई जाती है। इसका कारण हो सकता है:

(क) ताँबे की तली कड़ाही को अधिक टिकाऊ बना देती है ।

(ख) ऐसी कड़ाही देखने में सुंदर लगती है ।

(ग) स्टेनलेस इस्पात की अपेक्षा ताँबा ऊष्मा का अच्छा चालक है ।

(घ) स्टेनलेस इस्पात की अपेक्षा ताँबे को साफ करना अधिक आसान है ।

उत्तर- (ग) स्टेनलेस इस्पात की अपेक्षा ताँबा ऊष्मा का अच्छा चालक है ।

Class 8th Hindi Notes & Solutions – click here
Watch Video on YouTube – click here
Class 8th Sanskrit Notes & Solutions – click here
Class 8th Science Notes & Solutions – click here
Class 8th Sanskrit Notes & Solutions – click here

Leave a Comment