BSEB Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3

BSEB Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3

Bihar Board Class 10 Maths सांख्यिकी Ex 14.3

प्रश्न 1. निम्नलिखित बारम्बारता बंटन किसी मौहल्ले के 68 उपभोक्ताओं की बिजली की मासिक खपत दर्शाता है। इन आँकड़ों के माध्यिका, माध्य और बहुलक ज्ञात कीजिए। इनकी तुलना कीजिए।

प्रश्न 2. यदि नीचे दिए गए बंटन का माध्यिका 28.5 हो, तो x और y के मान ज्ञात कीजिए :

प्रश्न 3. एक जीवन बीमा एजेण्ट 100 पॉलिसी धारकों की आयु के बंटन के निम्नलिखित आँकड़े ज्ञात करता है। माध्यिका आयु परिकलित कीजिए, यदि पॉलिसी केवल उन्हीं व्यक्तियों को दी जाती है, जिनकी आयु 18 वर्ष या उससे अधिक हो, परन्तु 60 वर्ष से कम हो।

प्रश्न 4.
एक पौधे की 40 पत्तियों की लम्बाइयाँ निकटतम मिलीमीटरों में मापी जाती है तथा प्राप्त आँकड़ों को निम्नलिखित सारणी के रूप में निरूपित किया जाता है : पत्तियों की माध्यिका लम्बाई ज्ञात कीजिए।

प्रश्न 5. निम्नलिखित सारणी 400 निऑन लैम्पों के जीवनकालों (life time) को प्रदर्शित करती है  एक लैम्प का माध्यिका जीवनकाल ज्ञात कीजिए।

 

प्रश्न 7. नीचे दिया हुआ बंटन एक कक्षा के 30 विद्यार्थियों के भार दर्शा रहा है। विद्यार्थियों का माध्यिका भार ज्ञात कीजिए।    

1 thought on “BSEB Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 14 सांख्यिकी Ex 14.3”

Leave a Comment