BSEB Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 2 बहुपद Ex 2.4

Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 2 Exe 2.4 Polynomial (बहुपद) 

प्रश्न 1. सत्यापित कीजिए कि निम्न त्रिघात बहुपदों के साथ दी गई संख्याएँ उसकी शून्यक हैं। प्रत्येक स्थिति में शून्यकों और गुणांकों के बीच के सम्बन्ध को भी सत्यापित कीजिए-
(i) 2x3 + x2 – 5x + 2; 1/2, 1, -2
(ii) x3 – 4x2 + 5x – 2; 2, 1, 1

प्रश्न 2. एक त्रिघात बहुपद प्राप्त कीजिए जिसके शून्यकों का योगफल, दो शून्यकों को एक साथ लेकर उनके गुणनफलों का योगफल तथा तीनों शून्यकों के गुणनफल क्रमशः 2, -7, -14 हों।

प्रश्न 3. यदि बहुपद x3 – 3x2 + x + 1 के शून्यक a – b, a, a + b हों तो a और b ज्ञात कीजिए।

प्रश्न 4. यदि बहुपद x4 – 6x3 – 26x2 + 138x – 35 के दो शून्यक 2 ± √3 हों तो अन्य शून्यक ज्ञात कीजिए।

प्रश्न 5. यदि बहुपद x4 – 6x3 + 16x2 – 25x + 10 को एक अन्य बहुपद x2 – 2x + k से भाग दिया जाए और शेषफल x + a आता हो तो k तथा a ज्ञात कीजिए।

1 thought on “BSEB Bihar Board Class 10 Maths Solutions Chapter 2 बहुपद Ex 2.4”

Leave a Comment