BSEB Class 8th Science Solutions Chapter 1 दहन और ज्‍वाला : चीजों का जलना

Class 8th Science Text Book Solutions

प्रश्न 1. आग लगने पर हम इसे कई बार पानी डाल कर बुझाते हैं। पानी डालने से आग क्यों बुझ जाती है?

उत्तर- हम जानते हैं कि आग को जलने के लिए हवा (ऑक्सीजन) आवश्यक है। पानी डाल देने से भाप बनता है। यह भाप आग का ऑक्सीजन से सम्पर्क समाप्त कर देता है। इस कारण पानी डालने से आग बुझ जाता है।

प्रश्न 2. मोमबत्ती की ज्वाला जब स्थिर हो तो काँच के प्लेट ले जाने पर काला वलय क्यों बनता है ?

उत्तर- मोमबत्ती की ज्वाला से कार्बन निकलता है। इसी कारण मोमबत्ती की ज्वाला पर काँच का प्लेट ले जाने पर उसपर काला वलय बनता है।

प्रश्न 3. अगर किसी दुर्घटना में कोई आग की चपेट में आ जाय तो उसे बचाने के लिये कम्बल में लपेट दिया जाता है। ऐसा क्यों ?

उत्तर कम्बल एक कुचालक वस्तु है। आग के चपेट में आए व्यक्ति के कपड़े जलने लगते हैं, जिससे वह अधिक जल जाता है। उसे बचाने के लिए उसे कम्बल में लपेटं देने से उससे हवा (ऑक्सीजन) मिलना बन्द हो जाता है, जिससे आग बुझ जाती है और व्यक्ति अधिक जलने से बच जाता है।

प्रश्न 4. कभी-कभी जंगलों में अपने आप लग आग जाती है। ऐसा कैसे होता है?

उत्तर- हम जानते हैं कि घर्षण से ताप और फिर ताप से आग पैदा होती है। जंगलों में वृक्ष के दो डाल एक के ऊपर एक चढ़ जाते हैं और दोनों में हवा चलने से घर्पण होने लगता है। यह घर्षण यदि अधिक देर तक होता रहे तो वहाँ आग पैदा हो जाती है और धीरे-धीरे पूरा जंगल धू-धूकर जलने लगता है। .

प्रश्न 5. गोलू ने आधा पेट्रोल और आधा पानी लेकर एक मिश्रण बनाया। उसने कपड़े के एक टुकड़े को मिश्रण में भिगो दिया। इसके बाद माचिस की एक तीली से इसे जलाया। आग लगी पर कपड़ा नहीं जला। ऐसा कैसे हुआ?

उत्तर पेट्रोल अति ज्वलनशील है, अतः उसमें आग पकड़ी और पेट्रोल जलने लगा। कपड़ा में चूँकि पानी भी था। अतः पानी ने कपड़ा को ज्वलन ताप तक पहुँचने ही नहीं दिया, जिस कारण कपड़ा नहीं जला।

प्रश्न 6. माचिस की तीली को जलाने के लिये उसे माचिस की डिब्बी से रगड़ा जाता है। ऐसा क्यों ?

उत्तर- माचिस की तीलियों की नोक पर पोटैशियम क्लोरेट नामक रासायन की घुडी बनी रहती है। डिब्बी के अगल-बगल दोनों ओर लाल फास्फोरस तथा सल्फर का लेप लगा रहता है। माचिस की तीली की धुंडीवाली नोक को डिब्बी के बगल में रगड़ा जाता है, तब दोनों में घर्षण होता है और तीली जल उठती है।

प्रश्न 7. घर में आग से होने वाली असावधानी से बचने के लिये आप क्या क्या कर सकते हैं? इसकी चर्चा अपने दोस्तों से कीजिए।

उत्तरकिसी ज्वलनशील पदार्थ को रसोईघर से दूर रखना चाहिए । किरासन तेल (मिट्टी का तेल) बाहरी कमरे में रखना चाहिए । चिराग या लालटेन ज्वलनशील पदार्थ से अलग रखना चाहिए । रसोइया को सिंथेटिक कपड़ा नहीं पहनना चाहिए। उसे भोजन पकाते समय सदा सूती वस्त्र पहनना चाहिए। यदि घर में मोटर सायकिल या मोटर कार हो तो पेट्रोल इसी में रहना चाहिए। अलग से पेट्रोल घर में नहीं रखना चाहिए। घर में बीड़ी-सिगरेट नहीं पीना चाहिए।

कुछ महत्त्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर

 प्रश्न 1. दहन क्या है?

उत्तर- वह रासायनिक प्रक्रम, जिसमें पदार्थ ऑक्सीजन से अभिक्रिया कर ऊष्मा  देता है, दहन कहलाता है। जिस पदार्थ का दहन होता है, वह दाह्य पदार्थ कहलाता है। जैसे-मैग्नीशियम, काष्ठ-कोयला, कागज आदि दाह्य पदार्थ हैं।

प्रश्न 2. ज्वलन-ताप क्या है?

उत्तर वह न्यूनतम ताप, जिस ताप पर कोई पदार्थ जलने लगता है, उसका ज्वलनताप कहलाता है।

प्रश्न 3. क्या आप बता सकते हैं कि कमरे के ताप पर माचिस की तीली अपने आप क्यों नहीं आग पकड़ती ? माचिस की तीली, माचिस की डिबिया के बगल में रगड़ने पर क्यों जल जाती है?

उत्तर- कोई भी पदार्थ अपने ज्वलन-ताप पर ही जलता है। कमरे के ताप पर माचिस की तीली अपने ज्वलन-ताप पर नहीं पहुँच पाती । इसी कारण यह अपने आप नहीं जलती है । माचिस की डिबिया के बगल में रगड़ने पर यह ज्वलन-ताप पर पहुँच जाती है और जल जाती है।

प्रश्न 4. ज्वलनशील पदार्थ क्या है?

उत्तर- जिन पदार्थों का ज्वलन-ताप बहुत कम होता है और जो ज्वाला के साथ सरलतापूर्वक आग पकड़ लेते हैं, ज्वलनशील पदार्थ कहलाते हैं। जैसे-पेट्रोल, एल्कोहल, एलपीजी आदि ।

प्रश्न 5. दहन कितने प्रकार के होते हैं?

उत्तरदहन निम्नलिखित तीन प्रकार के होते हैं :

(क) तीव्र दहन—जिस दहन में पदार्थ तीव्रगति से. दहन करने लगते हैं, तीव्र दहन कहलाते हैं।

जैसे—पेट्रोल, एलपीजी, मिट्टी का तेल आदि ।

(ख) स्वत: दहन—जिसमें पदार्थ स्वयं जलने लगते हैं स्वतःदहन कहलाता है।

जैसे—वायु में फॉस्फोरस का जलना ।

(ग) विस्फोट—जिसमें दहन के क्रम में आकस्मिक अभिक्रिया होने लगती है और ऊप्मा, प्रकाश और ध्वनि पैदा होती है विस्फोट कहलाती है। जैसे—आतिशबाजी, पटाखा, बम आदि ।

प्रश्न 6. ज्वाला क्या हैं?

उत्तर दहन के उपरांत आग की जो लपटें निकलती हैं, ज्वाला कहलाती हैं । या, दहन के समय जो पदार्थ वाष्पित होते हैं वे ज्वाला का निर्माण करते हैं। जैसे—मिट्टी का तेल और पिघली हुई मोमबत्ती के लौ साथ-साथ ऊपर उठते हैं और दहन के समय वाष्पित होकर ज्वाला उत्पन्न करते हैं।

प्रश्न 7. ईंधन क्या है?

उत्तर- घरेलू और औद्योगिक उपयोगों से संबंधित ऊष्मा ऊर्जा के प्रमुख स्रोत ईंधन . कहलाते हैं। जैसे—लकड़ी, पेट्रोल, मिट्टी का तेल, एलपीजी आदि।

Class 8th Hindi Notes & Solutions – click here
Watch Video on YouTube – click here
Class 8th Sanskrit Notes & Solutions – click here
Class 8th Science Notes & Solutions – click here
Class 8th Sanskrit Notes & Solutions – click here

1 thought on “BSEB Class 8th Science Solutions Chapter 1 दहन और ज्‍वाला : चीजों का जलना”

Leave a Comment