BSEB Class 8th Science Solutions Chapter 10 विधुुत धारा के रासायनिक प्रभाव

प्रश्न 1. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :

(क) किसी विलियन में विद्युत धारा प्रवाहित होने पर …… प्रभाव उत्पन्न होता है।

(ख) वांछित धातु को किसी पदार्थ पर निक्षेपित करना …… कहलाता है।

(ग) नमक मिले जल में विद्युत धारा प्रवाहित होने पर ऑक्सीजन …… टर्मिनल ___ परं और हाइड्रोजन …….. टर्मिनल पर मिलता है।

(घ) विद्युत चालन करने वाला अधिकांश द्रव ……  …… और …… के विलयन होते है।

उत्तर(क) चुम्बकीय,  (ख) विद्युत लेपन,  (ग) धन, ऋण,  (घ) अम्ल, क्षार, लवण ।

प्रश्न 2. क्या शुद्ध जल विद्युत का चालन करता है ? यदि नहीं, तो इसे चालक बनाने के लिए हम क्या कर सकते हैं ?

उत्तर- नहीं, शुद्ध (आसुत) जल विद्युत का चालन नहीं करता है। इसे चालक बनाने के लिए इसमें नमक, अम्ल या क्षार डालते हैं। इस स्थिति में जल चालक बन जाता है।

प्रश्न 3.अपने आसपास दिखने वाले विद्युत लेपित वस्तुओं की सूची बनाइए :

उत्तर :

      क्र.सं. विद्युत लेपित वस्तु किस पदार्थ पर किस धातु का लेपन
     1. साइकिल का हैण्डल लोहा क्रोमियम
     2. साइकिल का रिम लोहा क्रोमियम
     3. मूर्ति अल्युमिनियम चाँदी
     4. आभूषण चाँदी सोना
     5. मशीनों के कुछ पार्ट-पुर्जे लोहा निकेल

 

प्रश्न 4. क्या तेज़ वर्षा के समय किसी लाइनमैन के लिए बाहरी मुख्य लाइन के विद्युत तारों की मरम्मत करना सुरक्षित होता है ? व्याख्या कीजिए।

उत्तर नहीं, वर्षा के पानी में काफी मात्रा में लवण, अम्ल तथा क्षार घुले होते हैं। इस कारण वर्षा का पानी विद्युत का अच्छा सुचालक हो जाता है । तेज वर्षा के समय किसी लाइनमैन को बाहरी मुख्य लाइन के विद्युत तारों की मरम्मती के समय थोड़ी-सी भी विद्युत रिसाव होने पर उसकी जान जा सकती है या कोई बड़ा खतरा हो सकता है।

 परियोजना कार्य : छात्र स्वयं करें ।

1. विभिन्न फलों तथा सब्जियों से होकर विद्युत चालन का परीक्षण कीजिए और अपने __परिणामी का प्रदर्शन कर सारणी बनाइए ।

2. धातु की एक चालक प्लेट लेकर इस पर पोटोशियम आयोडाइड तथा स्टार्च का गीला पेस्ट फैलाइए । धातु की प्लेट को बैट्री के एक टर्मिनल से संयोजित कर लीजिए । बैट्री के दूसरे टर्मिनल से एक ताम्बे का तार संयोजित कर उसके स्वतत्र सिरे से प्लेट पर कुछ अक्षर लिखिए । आप क्या देखते हैं?

कुछ महत्त्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर

प्रश्न 1. गीले हाथों से किसी वैद्युत साधित्र को छूना क्यों खतरनाक है?

उत्तर- गीले हाथों से किसी वैद्युत साधित्र को छूने से वैद्युत स्पर्शाघात का खतरा रहता है क्योंकि गीला होने पर हमारा हाथ विद्युत का अच्छा चालक बन जाता है।

प्रश्न 2. क्या द्रव विद्युत चालन करते हैं?

उत्तर हाँ, आसुत जल के अलावा सभी द्रव विद्युत चालन करते हैं।

प्रश्न 3. बल्ब से विद्युत धारा प्रवाहित होने पर वह दीप्त क्यों हो जाता है?

उत्तर- विद्युत धारा के ऊष्मीय प्रभाव के कारण बल्ब का तंतु उच्च ताप तक गर्म होकर दीप्त हो जाता है।

प्रश्न 4. क्या विद्युत धारा चुम्बकीय प्रभाव उत्पन्न करती है?

उत्तरहाँ, विद्युत धारा चुम्बकीय प्रभाव उत्पन्न करती है।

प्रश्न 5. जब विद्युत धारा किसी चालक विलयन से प्रवाहित होती है तो क्या वह विलयन में कोई प्रभाव उत्पन्न करती है ?

उत्तर हाँ, जब विद्युत धारा किसी चालक विलयन से प्रवाहित होती है तो वह विलयन को अपने रासायनिक प्रभाव के कारण विक्षोभित कर देती है।’

प्रश्न 6. विद्युत लेपन क्या है?

उत्तर विद्युत द्वारा किसी पदार्थ पर किसी वांछित धातु की परत निक्षेपित करने की प्रक्रिया को विद्युत लेपन कहते हैं।

प्रश्न 7. सुचालक तथा हीनचालक किसे कहते हैं?

उत्तर सचालक वैसे पदार्थ होते हैं, जिनसे होकर विद्युत धारा आसानी से प्रवाहित होती है, जैसे-लोहा, ताँबा इत्यादि।   

हिनचालक वैसे पदार्थ होते हैं, जिनमें होकर विद्युत धारा आसानी से प्रवाहित नहीं होती है, जैसे-रबर, प्लास्टिक, लकड़ी आदि।

प्रश्न 8. क्या वायु सदैव विद्युत का चालक है?

उत्तर- नहीं, वायु सदैव विद्युत का चालक नहीं है।

पश्न 9. वह कौन-सी परिस्थिति है जब वायु विद्युत का चालक बन जाता है ?

उत्तर- तड़ित के समय वायु विद्युत का चालक बन जाता है।

Leave a Comment