Bihar Board Matric Result 2022 – ऐसे चेक करें 10वीं का परिणाम

आज दोपहर 1.00 बजे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board Inter Result 2022) मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दी है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्‍ट देख सकते हैं।

Link 1 click here

Bihar Board Inter Result 2022 – आज दोपहर 3 बजे जारी होगा इंटर का रिजल्‍ट

आज शाम 3.00 बजे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board Inter Result 2022) इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2022 का परिणाम की घोषणा करने जा रही है। लाखों छात्रों के इंतजार अब कुछ ही देर में खत्‍म होने वाला है।

bihar board inter result 2022

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्‍यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि आज दिनांक 16.03.222 को दोपहर 3 बजे माननीय शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी के द्वारा इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2022 का परीक्षाफल जारी किया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्‍य सचिव, श्री संजय कुमार भी उपस्थित रहेंगें। पिछले वर्ष में बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट 26 मार्च को जारी हुई था। इस बार बोर्ड 10 दिन पहले परिणाम जारी कर फिर एक बार इतिहास रचने जा रहा है।

इससे पहले बिहार बोर्ड ने सोमवार को टॉपरों का इंटरव्यू, वेरिफिकेशन, मार्क्स संकलन जैसे सभी कार्य पूरा कर लिए। टॉपरों की कॉपियां पिछले सप्ताह ही री-चेक कर ली गई थीं। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समीति द्वारा 1 से 14 फरवरी तक किया गया था। परीक्षा में 16.48 लाख छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए थे।

बिहार बोर्ड ने 3 मार्च को परीक्षा की आंसर-की जारी की थी। आंसर-की प्रश्न पत्र में पूछे गए 50 फीसदी ऑब्जेक्टिव प्रश्नों की जारी की गई थी। इन पर आपत्ति जताने के लिए 6 मार्च तक का समय दिया गया था।

Bihar Board Inter Result 2022 : ऐसे कर सकेंगे रिजल्ट

– बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा।
– होमपेज पर Inter Result टैब पर क्लिक करना होगा।
– रिजल्ट पेज खुलने पर मांगी गई डिटेल्स जैसे रोल नंबर, रौल कोड जैसे विवरण भरकर सब्मिट कर दें। रिजल्ट सामने आ जाएगा।

पासिंग मार्क्स के लिए लाना होगा इतना अंक

इंटरमीडिएट परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों पेपरों में अलग-अलग न्यूनतम अंक हासिल करने होंगे। कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने जरूरी हैं। थ्योरी पेपर के मामले में 30 फीसदी अंक वाले भी पेपर पास करेंगे। प्रैक्टिल पेपर में 30 में से 12 अंक लाने होगें तथा थ्‍योरी पेपर 70 अंक में से 21 अंक लाने होगें। इस बार पहले से बेहतर रिजल्‍ट आने की उम्‍मीद जताई जा रही है। वहीं जो छात्र एक या दो विषयों में न्‍यूनतम पासिंग मार्क्स नहीं ला पाएंगे, उन्हें अपने रिजल्‍ट सुधार के लिए एक कंपार्टमेंटल परीक्षा देनी होगी।

Visit For Home Page

रिजल्‍ट देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

Link 1 click here

Excellence Coaching Institute मैट्रिक रिजल्ट: एक्सीलेंस कोचिंग संस्थान के छात्रो नें इस वर्ष भी लहराया परचम

excellence coaching institute
excellence coaching institute
Photo: Excellence Coaching Institute

तुकौलिया प्रखंड अंतर्गत बेलवा राय पंचायत में महानवा चौक पर स्थित एक्सीलेंस कोचिंग संस्थान के रामजी कुमार ने 450 अंक लाकर इतिहास रच दिया हैं। इससे पहले उस पंचायत में किसी का इतना अंक नहीं आया है। इसके अलावा आफताब आलम 418 अंक, अक्षय कुमार 402 अंक, अस्मिता कुमारी 400 अंक और राजकरण कुमार 398 अंक लाकर अपने गाँव तथा कोचिंग का नाम रौशन किया है। टॉपर रामजी कुमार को गाँव के सभी लोग शुभकामनाएँ दे रहे हैं। साथ ही इस संस्था के शिल्पी कुमारी, जरीना खातुन, गुलशन खातुन, पुष्पा कुमारी, प्रियांशु गिरी, विक्की कुमार इत्यादी विधार्थीयों ने 70 फीसदी से अधिक नम्बर लाकर इतिहास रच दिया है। रामजी कुमार के टॉपर बनने पर एक्सीलेंस कोचिंग संस्थान के संचालक तबरेज आलम नें खुशी जाहीर की तथा सभी बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि ग्रामीण इलाका में अच्छी शिक्षा देने के लिए मैं हमेशा प्रयत्न करता हूँ।

       ज्ञात हो पिछले वर्ष भी इस संस्था के महफूज आलम ने 411 अंक लाकर स्कूल और अपने गाँव का नाम रौशन किया था। इंटर में नाजिया प्रवीण ने भी आर्ट्स में 411 अंक प्राप्त कर इस संस्था का मान बढ़ाया हैं। लगातार छः वर्षो से यह संस्थान छात्रों के भविष्य को उज्जवल बना रहा हैं। संसाधन के अभाव में भी यहाँ के बच्चे प्रतिवर्ष टॉपर बनते हैं। गाँव में शिक्षा विहिन बच्चों को शिक्षा देने के उद्देश्य से ही तबरेज आलम नें अपने कोचिंग की स्थापना की। आज उनका सपना साकार होते दिख रहा हैं। वह चाहते हैं कि गाँव के प्रत्येक बच्चा टॉपर बन अपने गाँव का नाम रौशन करेें। यूट्यूब के माध्यम से भी वह बच्चां को डीजीटल शिक्षा देते हैं। उनके चैनल का नाम ECI TUTORIAL हैं, जिससे लगभग 8500 छात्र जुडे़ हैं।

       उनका मानना है कि शिक्षा ही एक एसा हथियार है, जिसकी सहाया से किसी गाँव, शहर, राज्य, और देश को विकसित किया जा सकता हैं।

Visit My YouTube Channel – Click Here
Read More – Click Here
Excellence Coaching Institute – Click Here

Class 10th result 2021 declared – रिजल्‍ट देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Class 10th result 2021) ने दसवींं की परिणाम की घोषणा कर दिया है।

bihar board 10th result

   बिहार बोर्ड ने अंतत: दसवींं का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है। आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

Download 10th result server 1 – Click Here

Download 10th result server 2 – Click Here

Download 10th result server 3  – Click Here

Download 10th result server 4  – Click Here

Download 10th result server 5  – Click Here

Download 10th result server 6  – Click Here

Download 10th result server 7  – Click Here

Bihar Board 10th result – आज दोपहर बाद जारी होगा मैट्रिक का रिजल्‍ट

आज शाम 3.30 बजे बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar Board 10th result) दसवींं की परिणाम की घोषणा करने जा रही है। लाखों छात्रों के इंतजार अब कुछ ही देर में खत्‍म होनेवाली है।

bihar board 10th result

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति सोमवार को अर्थात आज मैट्रिक का रिजल्‍ट जारी कर देगी। सोमवार को अर्थात 05.05.2021 को शिक्षा मंंत्री विजय कुमार चौधरी शाम 3.30 बजे जारी करेंगे। इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अपर सचिव संजय कुमार, बिहार बोर्ड के अध्‍यक्ष आनंद किशोर समेत समिति के अन्‍य सदस्‍य भी रहेंगें। ज्ञात हो कि इस बार बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से लेकर 24 फरवरी 2021 तक आयोजित की गई थी। लगभग 16.8 लाख विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इस परीक्षा की आंसर-की 20 मार्च को जारी की गई।

पिछले साल बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट 26 मई 2020 को घोषित हुआ था। वर्ष 2020 में बिहार मैट्रिक परीक्षा में लगभग 80 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे। हिमांशु राज ने 96.20 प्रतिशत अंक लाकर पूरे बिहार में पहला स्‍थान प्राप्‍त किया था।

Bihar Board class 10 result : इन वेबसाइट्स पर जारी होंगे दसवीं के नतीजे।

Download 10th result server 1 – Click Here

Download 10th result server 2  – Click Here

Download 10th result server 3  – Click Here

Download 10th result server 4  – Click Here

Download 10th result server 5  – Click Here

Download 10th result server 6  – Click Here

Bihar Board 12th Result Declared – बारहवीं का रिजल्‍ट घोषित

bihar board 10th result

आखिरकार बिहार बोर्ड नें आज 26 मार्च को इंटर का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है।

बिहार बोर्ड ने अंतत: बारहवीं का रिजल्‍ट घोषित कर दिया है। आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

Download result server 1 – Click Here

Download result server 2  – Click Here

Download result server 3  – Click Here

Download result server 3  – Click Here

 

Bihar Board 10th Admit Card 2021 Download – जारी हुआ एडमिट कार्ड, इस तरह करें डाउनलोड

आज बिहार बोर्ड दसवीं के लिए एडमिट कार्ड (Admit card) जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट – biharboardonline.com – पर डाउनलोड कर सकते हैं। यह फैसला बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर द्वारा ली गई एक मीटिंग में लिया गया। इस एडमिट कार्ड के जरिए विद्यार्थी प्रायोगिक परीक्षा और वार्षिक परीक्षा दोनों में शामिल हो सकेंगे. बिहार बोर्ड मैट्रिक के प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन 20 जनवरी से 22 जनवरी तक और दसवीं वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी तक किया जाएगा. वहीं वर्ग 12बोर्ड की परीक्षा 1 से 13 फरवरी के बीच कराया जाएगा।

इस तरह से डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड
बिहार बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक छात्र अपने पंजीयन और जन्‍म तिथि की सहायता से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड Click here