Excellence Coaching Institute मैट्रिक रिजल्ट: एक्सीलेंस कोचिंग संस्थान के छात्रो नें इस वर्ष भी लहराया परचम

excellence coaching institute
Photo: Excellence Coaching Institute

तुकौलिया प्रखंड अंतर्गत बेलवा राय पंचायत में महानवा चौक पर स्थित एक्सीलेंस कोचिंग संस्थान के रामजी कुमार ने 450 अंक लाकर इतिहास रच दिया हैं। इससे पहले उस पंचायत में किसी का इतना अंक नहीं आया है। इसके अलावा आफताब आलम 418 अंक, अक्षय कुमार 402 अंक, अस्मिता कुमारी 400 अंक और राजकरण कुमार 398 अंक लाकर अपने गाँव तथा कोचिंग का नाम रौशन किया है। टॉपर रामजी कुमार को गाँव के सभी लोग शुभकामनाएँ दे रहे हैं। साथ ही इस संस्था के शिल्पी कुमारी, जरीना खातुन, गुलशन खातुन, पुष्पा कुमारी, प्रियांशु गिरी, विक्की कुमार इत्यादी विधार्थीयों ने 70 फीसदी से अधिक नम्बर लाकर इतिहास रच दिया है। रामजी कुमार के टॉपर बनने पर एक्सीलेंस कोचिंग संस्थान के संचालक तबरेज आलम नें खुशी जाहीर की तथा सभी बच्चो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि ग्रामीण इलाका में अच्छी शिक्षा देने के लिए मैं हमेशा प्रयत्न करता हूँ।

       ज्ञात हो पिछले वर्ष भी इस संस्था के महफूज आलम ने 411 अंक लाकर स्कूल और अपने गाँव का नाम रौशन किया था। इंटर में नाजिया प्रवीण ने भी आर्ट्स में 411 अंक प्राप्त कर इस संस्था का मान बढ़ाया हैं। लगातार छः वर्षो से यह संस्थान छात्रों के भविष्य को उज्जवल बना रहा हैं। संसाधन के अभाव में भी यहाँ के बच्चे प्रतिवर्ष टॉपर बनते हैं। गाँव में शिक्षा विहिन बच्चों को शिक्षा देने के उद्देश्य से ही तबरेज आलम नें अपने कोचिंग की स्थापना की। आज उनका सपना साकार होते दिख रहा हैं। वह चाहते हैं कि गाँव के प्रत्येक बच्चा टॉपर बन अपने गाँव का नाम रौशन करेें। यूट्यूब के माध्यम से भी वह बच्चां को डीजीटल शिक्षा देते हैं। उनके चैनल का नाम ECI TUTORIAL हैं, जिससे लगभग 8500 छात्र जुडे़ हैं।

       उनका मानना है कि शिक्षा ही एक एसा हथियार है, जिसकी सहाया से किसी गाँव, शहर, राज्य, और देश को विकसित किया जा सकता हैं।

Visit My YouTube Channel – Click Here
Read More – Click Here
Excellence Coaching Institute – Click Here

1 thought on “Excellence Coaching Institute मैट्रिक रिजल्ट: एक्सीलेंस कोचिंग संस्थान के छात्रो नें इस वर्ष भी लहराया परचम”

Leave a Comment