Hindi class 10 bahadur objective question | हिंदी कक्षा 10 पाठ 6 बहादुर

इस पोस्‍ट में हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिंदी गद्य भाग के पाठ छ: ‘बहादुर (Hindi class 10 bahadur objective question)’ के महत्‍वपूर्ण ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों के उत्तर को पढ़ेंगे।

Hindi class 10 bahadur objective question

Bseb Class 10th Hindi Chapter 6 बहादुर

प्रश्न 1. बहादुर का पुरा नाम क्‍या था ?
(क) खुश बहादुर
(ख) दिल बहादुर
(ग) कुल बहादुर
(घ) नूर बहादुर

उत्तर- (ख) दिल बहादुर

प्रश्न 2. निरमला कौन थी ?
(क) कहानीकार की नौकरानी
(ख) कहानीकार की अम्‍मा
(ग) कहानीकार की पत्‍नी
(घ) कहानीकार की दादी

उत्तर- (ग) कहानीकार की पत्‍नी

संस्‍कृत कक्षा 10 प्रथमः पाठः मङ्गलम् का भावार्थ

प्रश्न 3. बहादुर कहाँ से भाग कर आया था ?
(क) पूना से
(ख) लखनउ से
(ग) दिल्‍ली
(घ) नेपाल

उत्तर- (घ) नेपाल

प्रश्न 4. बहादुर अपने घर से क्‍यों भाग गया था ?
(क) गरीबी के कारण
(ख) माँ की मार के कारण
(ग) शहर घुमने के लिए
(घ) कमाने के लिए

उत्तर- (ख) माँ की मार के कारण

प्रश्न 5. बहादुर कहाँ का रहनेवाला था ?
(क) बिहार
(ख) नेपाल
(ग) उत्तरप्रदेश
(घ) भूटान

उत्तर- (ग) उत्तरप्रदेश

प्रश्न 6. लेखक के रिश्‍तेदार ने बहादुर पर क्‍या आरोप लगाया ?
(क) पैसे चूराने का
(ख) गहना चूराने का
(ग) अंगूठी चूराने का
(घ) माला चूराने का

उत्तर- (क) पैसे चूराने का

हिंदी कक्षा 10 श्रम विभाजन और जाति-प्रथा का सम्‍पूर्ण व्‍याख्‍या

प्रश्न 7. बहादुर लेखक को क्‍या कहकर सम्‍बोधित करता था ?
(क) मालिक
(ख) साहब
(ग) बाबूजी
(घ) साव जी

उत्तर- (ग) बाबूजी

प्रश्न 8. बहादुर लेखक के घर से अचानक क्‍यों चल गया ?
(क) दूसरी नौकरी मिल जाने के कारण
(ख) माँ की याद आ जाने के कारण
(ग) स्‍वं के प्रति लेखक तथा उसके घरवालों की व्‍यव्‍हार में आए परिवर्तन के कारण
(घ) उपर्युक्‍त सभी

उत्तर- (ग) स्‍वं के प्रति लेखक तथा उसके घरवालों की व्‍यव्‍हार में आए परिवर्तन के कारण

प्रश्न 9. बहादुर पर कितने रूपये के चोरी का आरोप लगा था ?
(क) 10 रूपये
(ख) 11 रूपये
(ग) 12 रूपये
(घ) 13 रूपये

उत्तर- (ख) 11 रूपये

प्रश्न 10. बहादुर से मार खाकर भैंस भागी-भागी किसके पास चली आई  ?
(क) बहन के
(ख) माँ के
(ग) भाई के
(घ) नानी के

उत्तर- (ख) माँ के

प्रश्न 11. बहादुर का बाप कहाँ मारा गया था ?
(क) युद्ध में
(ख) चोरी में
(ग) हिंसा में
(घ) आंदोलन में

उत्तर- (क) युद्ध में

प्रश्न 12. अमरकांत के द्वारा लिखी हुई कहानी का नाम है ?
(क) इदगाह
(ख) ठेस
(ग) विष के दाँत
(घ) बहादुर

उत्तर- (घ) बहादुर

प्रश्न 13. जिन्‍दगी और जोंक किस लेखक की रचना है ?
(क) भीमराव अम्‍बेडकर
(ख) महात्‍मा गाँधी
(ग) अशोक वाजपेयी
(घ) अमरकांत

उत्तर- (घ) अमरकांत

प्रश्न 14. बहादुर को लेकर कौन आया था ?
(क) लेखक का भाई
(ख) लेखक का शाला
(ग) लेखक की माँ
(घ) लेखक की बहन

उत्तर- (ख) लेखक का शाला

प्रश्न 15. लेखक अमरकांत ने हाई स्‍कूल की शिक्षा कहाँ से प्राप्‍त की ?
(क) बलिया से
(ख) छपरा से
(ग) आरा से
(घ) बक्‍सर से

उत्तर- (क) बलिया से

प्रश्न 16. बहादुर शिर्षक कहानी में किशोर कौन था ?
(क) लेखक का पुत्र
(ख) लेखक के साले का पुत्र
(ग) लेखक के भाई का पुत्र
(घ) लेखक का चचेरा भाई

उत्तर- (क) लेखक का पुत्र

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।

Leave a Comment