11.जैव-प्रौद्योगिकी के सिद्धांत एवं प्रक्रियाएँ | Jaiv Praudyogiki Ke Siddhant Ewam Prakriya objective Biology chapter 8 Class 12th

इस पोस्‍ट में हमलोग कक्षा 12 जीवविज्ञान के पाठ ग्‍यारह जैव-प्रौद्योगिकी के सिद्धांत एवं प्रक्रियाएँ (Jaiv Praudyogiki Ke Siddhant Ewam Prakriya) के महत्‍वपूर्ण ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों को पढ़ेंगे। 

Jaiv Praudyogiki Ke Siddhant Ewam Prakriya

11.जैव-प्रौद्योगिकी के सिद्धांत एवं प्रक्रियाएँ

प्रश्‍न1. प्रतिबन्धन एंडोन्यूक्लियेज डी.एन.ए. के विशिष्ट शाख अनुक्रम को पहचानते हैं :
(A) पैलिन्ड्रामिक न्यूक्लिोटाइड अणुओं
(B) वी. एन. टी. आर.
(C) मिनी सेटेलाइट
(D) उपर्युक्त में से सभी

Ans. (A)

प्रश्‍न2. GAATTC किस प्रतिबन्धन एंडोन्यूक्लिएज का अभिज्ञान स्थान है ?
(A) हिन्द III
(B) इको आर I
(C) बैम I
(D) ही II

Ans. (B)

प्रश्‍न3. आण्विक तकनीक जिसमें किसकी भी इच्छित जीन की अनेक प्रति इनविट्रो संश्लेषित की जा सकती है, कहलाती है :
(A) एलीसा
(B) जेल इलेक्ट्रोफोरेसिस
(C) पी. सी. आर.
(D) फ्लो साइटोमेट्री

Ans. (C)

प्रश्‍न4. जीवाणु की कोशिका भित्ति को तोड़कर उसके डी.एन.ए. एवं अन्य वृहद् जैव अणुओं को मुक्त करने हेतु इनमें से कौन एंजाइम प्रयुक्त होता है ?
(A) लाइसोजाइम
(B) सेलुलोज
(D) कोलैजिनेज
(C) काइटिनेज

Ans. (A)

प्रश्‍न5. मानव जीनोम प्रोजेक्ट की खोज की थी :
(A) फ्रांसिस कोलिन्स तथा रोडेरिक ने
(B) वॉटसन तथा क्रिक ने
(C) वीडल तथा टेटम ने
(D) पाल वर्ग तथा वॉल्मानड ने

Ans. (A)

प्रश्‍न6. पोषक DNA से सम्बद्ध विषाणु जीनोम कहलाता है :
(A) प्रोफेज
(B) बैक्टीरियोफेज
(C) प्रोफाज
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

Jaiv Praudyogiki Ke Siddhant Ewam Prakriya

प्रश्‍न7. आण्विक जीन अभियांत्रिकी में किसका प्रयोग किया जाता है ?
(A) टमाटर
(B) तम्बाकू
(C) गाजर
(D) एरेब्डोप्सिस

Ans. (B)

प्रश्‍न8. परजीवी पौधे विकसित किए जाते हैं :
(A) विदेशी जीन के प्रवेशन से
(B) क्लोन एवं आनुवंशिकतः रूपान्तरित जीन द्वारा
(C) आनुवंशिक अभियांत्रिकी द्वारा
(D) परिशुद्ध जीन्स द्वारा

Ans. (A)

प्रश्‍न9. निम्न में से कौन-से सूक्ष्मजीवी जैनेटिक इंजीनियरिंग में काफी उपयोगी है ?
(A) ईश्चेरिचिया कोलाई एवं एग्रोबैक्टीरियम ट्यूमी फेशियन्स
(B) विब्रिओ कॉलरी एवं पुच्छयुक्त बैक्टीरियोफिज
(C) डिप्लोकोक्कस एसपी एवं स्यूडोमोनास एसपी
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

प्रश्‍न10. प्रतिबंध एन्जाइम की खोज की :
(A) स्मिथ एवं नाथन्स ने
(B) बरगर ने
(C) वाक्समेन ने
(D) फ्लेमिंग ने

Ans. (A).

प्रश्‍न11. डी.एन.ए. फिंगर प्रिंटिंग के लिए डी. एन. ए. प्राप्त किया जाता है
(A) श्वेत रुधिर कणिकाओं से
(B) बाल जड़ कोशिकाओं से
(C) देह स्राव से
(D) इनमें से सभी

Ans. (D)

प्रश्‍न12. रेस्ट्रिक्शन एन्जाइम जाने जाते हैं :
(A) जैविक बन्दूक के रूप में
(B) आणविक कैंची के रूप में
(C) प्लाज्मिड के रूप में
(D) माइक्रो पिपेट के रूप में

Ans. (B)

प्रश्‍न13. प्लाज्मिड है एक :
(A) कवक
(B) प्लाज्मिड
(C) प्लाज्माकला का एक भाग
(D) जीवाणु कोशिका में अतिरिक्त गुणसूत्रीय डी. एन. ए.

Ans. (D)

प्रश्‍न14. पुनर्योगज डीएनए टीके क्या है ?
(A) इम्यूनोजेनिक लिपि
(B) इम्यूनोजेनिक अम्ल
(C) इम्यूनोजेनिक प्रोटीन
(D) एक्सोजेनिक प्रोटीन

Ans. (C)

प्रश्‍न15. कौन सा अंग ‘एरिथ्रोसाइट्स की जलाशय’ के रूप में जाना जाता है ?
(A) वृक्क
(B) हृदय
(C) स्प्लीन

(D) इनमें से सभीAns. (C)

प्रश्‍न16. पुनर्योगज प्रोटीन ‘हीरुडीन’ का क्या इस्तेमाल है ?
(A) ऐंटीबेनम
(B) एंटीक्वोयगुलैट
(C) एंटीबायोटिक्स
(D) इनमें से सभी

Ans. (B)

Jaiv Praudyogiki Ke Siddhant Ewam Prakriya 

प्रश्‍न17. विषाणु जीनोम का होस्ट DNA में से संयुक्त होना कहलाता है :
(A) प्रोफैज
(B) प्रोटोफैज
(C) बैक्टीरियोफेज
(D) इनमें से कोई नहीं

 Ans. (C)

प्रश्‍न18. डी. एन. ए. तत्व जिसमें स्थिति परिवर्तन की योग्यता होती है :
(A) सिस्ट्रोन
(B) ट्रांसयोजोन
(C) इंट्रान
(D) रीकान

Ans. (C)

प्रश्‍न19. पौधों में आनुवंशिक अभियांत्रिक के लिए निम्न में से सर्वाधिक प्रयोग होता है :
(A) ऐग्रोबैक्टीरियम ट्यूमीफेशियन्स
(B) जेन्थोमोनास सिट्राई
(C) बैसिलस कॉग्यूलेन्स
(D) क्लॉस्ट्रीडियम सेप्टीकम

Ans. (A)

प्रश्‍न 20. DNA खण्ड को जोड़ा जाता है :
(A) इण्डोन्यूक्लिएज एन्जाइम द्वारा
(B) लाइगेज एन्जाइम द्वारा
(C) हेलिकेज द्वारा
(D) प्रतिबंधन एन्जाइम द्वारा

Ans. (B)

Class 12th Hindi Notes – Click here
Class 12th English Notes – Click here
YouTube Channel – Click here

Leave a Comment