इस पोस्ट में हमलोग कक्षा 12 जीवविज्ञान के पाठ छ: वंशागति का आण्विक आधार (Vansagati ka anvik aadhar) के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को पढ़ेंगे।
6. वंशागति का आण्विक आधार
प्रश्न1. सुकेन्द्रकियों में tRNA, 5 Sr RNA एवं Sn RNA के अनुलेखन में इनमें से कौन अन्तर्ग्रस्त है ?
(A) आर. एन. ए. पालीमेराज I
(B) आर.एन.ए. पालीमेराज II
(C) आर. एन. ए. पालीमेराज III
(D) इनमें से सभी
Ans. (C)
प्रश्न2. DNA द्विगुणन में किस एंजाइम की मुख्य भूमिका रहती है ?
(A) लाइगेज
(B) RNA पॉलमेरेज
(C) DNA पॉलिमेरेज
(D) रिवर्स ट्रांसक्रिप्टेज
Ans. (D)
प्रश्न3. DNA फिंगरप्रिंटिंग का क्या कार्य है ?
(A) संतान के सही माता-पिता की पहचान करना
(B) फॉरेसिंक विज्ञान प्रयोगशाला में अपराधियों की पहचान करना
(C) संदिग्ध माता-पिता की जानकारी प्राप्त करना
(D) उपर्युक्त में से सभी
Ans. (D)
प्रश्न4. मक्का में जम्पिंग जीन की खोज की थी
(A) ह्यूगो डी ब्रीज ने
(B) टी. एच. मार्गन नें
(C) बासरबरा मैकक्लिंटोक ने
(D) मेण्डल ने
Ans. (C)
प्रश्न5. DNA के कूट क्रम कहलाते हैं :
(A) एक्सॉन
(B) मूलाभास
(C) इण्टॉन
(D) सिस्ट्रॉन
Ans. (A)
प्रश्न6. आनुवंशिक कूट में कूट के लिए कितने शब्द होते हैं ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4
Ans. (C)
प्रश्न7. यूरेसिल किससे सम्बन्धित है ?
(A) आर. एन. ए. से
(B) डी.एन.ए. से
(C) (A) और(B) दोनों से
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
प्रश्न8. द्विगुणन में प्रयुक्त होने वाला एन्जाइम है :
(A) डीएनएज
(B) एल्डोलेज
(C) RNA पॉलीमरेज
(D) DNA पॉलीमरेज
Ans. (D)
Vansagati ka anvik aadhar
प्रश्न 9. मनुष्य में हिम अन्धता का मुख्य कारण इनमें से कौन से है
(A) यूवी बीटा किरण का अवशोषण
(B) इन्फ्रा विकिरण का अवशोषण
(C) कास्मिक विकिरण का अवशोषण
(D) स्वच्छ मंडल का हिम अपरदन
Ans. (A)
- न्यूक्लिक अम्ल पॉलीमर है
(A) न्यूक्लियोटाइड का
(B) न्यूक्लियोसायड का
(C) एमीनो अम्ल का
(D) न्यूक्लियोप्रोटीन का
Ans. (A)
प्रश्न11. DNA के पाइरिमिडिन में पाया जाता है :
(A) थायमीन एवं साइटोसीन
(B) एडेनीन एवं गुआनीन
(C) साइटोसीन एवं यूरेसिल
(D) थायमीन एवं यूरेसिल
Ans. (A)
प्रश्न12. ट्रांसफर RNA में पाये जाने वाले तीन क्षारकों का क्रम जो संदेशवाहक • RNA कोडॉन से बंधता है, कहलाता है :
(A) त्रिक्
(B) नॉन-सेन्स कोडॉन
(C) ऐन्टी कोडॉन
(D) समापन कोंडॉन
Ans. (C)
प्रश्न 13. सहलग्नता समूह की संख्या उस कोशिका के लिए क्या होगी जिसमें 2n = 14 है ?”
(A) 5
(B) 10
(C) 7
(D) 14
Ans. (C)
प्रश्न14. ओपेरॉन मॉडल प्रस्तावित किया था :
(A) वाटसन एवं क्रीक ने
(B) निरेनवर्ग ने
(C) जैकॉब एवं मोनाड ने
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C)
प्रश्न15. अंधापन के कुछ मामलों में इलाज में ग्रफ्टिंग हेतु दांता के आँख की कौन-सा हिस्सा प्रयोग में ली जाती है ?
(A) लेंस
(B) रेटिना
(C) कॉर्निया
(D) कोरॉयड
Ans. (C)
प्रश्न16. वर्णांधता में रोगी नहीं पहचान पाता है
(A) लाल तथा पीला रंग
(B) लाल तथा हरा रंग
(C) नीला तथा हरा रंग
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B)
Vansagati ka anvik aadhar
प्रश्न17. लैक ओपेरॉन दमनकारी प्रोटीन जुड़ता है
(A) ओपरेटर से
(B) प्रचालक स्थल से
(C) रेगूलेटर से
(D) 3 गलैक्टो से
Ans. (B)
प्रश्न18. निम्नलिखित में से अनुलेखन के लिए महत्वपूर्ण है:
(A) DNA मिथाइलेज
(B) CAAT बॉक्स
(C) प्रमोटर
(D) DNA पॉलिमरेज
Ans. (A)
प्रश्न19. प्रतिकोडोन या एंटीकोडोन पाए जाते हैं :
(A) DNA पर
(B) tRNA पर
(C) rRNA पर
(D) mRNA पर
Ans. (B)
प्रश्न20. ऐच्छिक जीन के बहुलीकरण हेतु किसका उपयोग कर सकते हैं ?
(A) एम. एम. आर. का
(B) पी.सी.आर. का
(C) एम. आर. आई. का
(D) इन सभी का
Ans. (B)
21.जब डीएनए के एक विलगन टकड़े को 80°- 90°C पर रखा जाता है, जब :
(A) इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता
(B) इसका बिकुण्डलन हो जाता हैं
(C) यह दस लाख टुकड़ो में विभाजित हो जाता हैं
(D) यह आरएनए में बदल जाता हैं
Ans. (B)
प्रश्न22. DNA संश्लेषण के समय बनने वाला खण्ड हैं
(A) पॉलिमरेज खंड
(B) RNA खंड
(C) ओकाजाकी खंड
(D) RNA प्राइमर
Ans. (C)
प्रश्न23. बाहरी डी.एन.ए. को मेजबान कोशिका में लाने हेतु किसका उपयोग कर सकते हैं ?
(A) जीन गन
(B) माइको पिपेट
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A)
प्रश्न24. एक सही अनुक्रम में DNA खण्ड जुड़ते हैं :
(A) DNA लाइगेज द्वारा
(B) RNA पॉलीमरेज द्वारा
(C) हेलिकेज द्वारा
(D) DNA पॉलीमरेज द्वारा
Ans. (B)
प्रश्न25. एक जाति के लिए अनुपात नियत है :
(A) T + C/G+ A
(B) A + C/T + G
(C) G+C/A+ T
(D) A + C/C + T
Ans. (B)
प्रश्न26. DNA रिपेयरिंग होती है :
(A) DNA पॉलीमरेज I द्वारा
(B) DNA पॉलीमरेज II द्वारा
(C) ‘A’ और ‘B’ दोनों
(D) लाइगेज द्वारा
Ans. (B)
प्रश्न27. अनुलेखन में भाग लेने वाला एन्जाइम है :
(A) DNA पॉलीमरेज 1
(B) DNA पॉलीमरेज II
(C) RNA पॉलीमरेज
(D) DNA पॉलीमरेज |||
Ans. (D)
प्रश्न28. ओकाजाकी फ्रैग्मेन्ट्स कब बनता है ?
(A) डीएनए के संतत द्विगुणन में
(B) डीएनए के असंततद्विगुणन में
(C) डीएनए के पश्चगामी स्ट्रैंड में
(D) ‘B’ और ‘C’ दोनों
Ans. (C)
प्रश्न29. कौन-सा मुख्यतः अनुलेखित होता है :
(A) केवल RNA अनुक्रम
(B) मध्य पुनरावृत DNA अनुक्रम
(C) उच्च पुनरावृत DNA अनुक्रम
(D) DNA अनुक्रम की एक प्रति
Ans. (C)
प्रश्न30. DNA द्विगुणन यह भी कहलाता है।
(A) प्रतिकृतिकरण
(B) पारक्रमण
(C) अनुवादन
(D) अनुलेखन
Ans. (C)
प्रश्न31. डीऑक्सीराइब्रोज तथा राइबोज शर्करा एक ही वर्ग के है जिन्हें कहा जाता है:
(A) ट्राइओसेस
(B) पेन्टोसेस
(C) हेक्सोसेस
(D) हेप्टोसेस
Ans. (B)
Vansagati ka anvik aadhar
प्रश्न32. डीएनए के न्यूक्लियोटाइड की व्यवस्था को किसके द्वारा देखा जा सकता है ?
(A) इलेक्ट्रॉन माइक्रोस्कोप द्वारा
(B) एक्स-रे किस्टैलोग्राफी द्वारा
(C) प्रकाश माइक्रोस्कोप द्वारा
(D) अल्ट्रासेन्ट्रीफ्यूज द्वारा
Ans. (B)
प्रश्न33. ओकाजाकी खण्ड है
(A) RNA प्राइमर्स
(B) लीडिंग स्ट्रेण्ड पर RNA के छोटे खण्ड
(C) लेजिंग स्ट्रेण्ड पर DNA के छोटे खण्ड
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. (C)
Class 12th Hindi Notes – Click here
Class 12th English Notes – Click here
YouTube Channel – Click here