कक्षा 12 भूगोल पाठ 3 जनसंख्‍या संघटन / Jansankhya sangathan class 12th Notes

इस लेख में बिहार बोर्ड कक्षा 12 भूगोल के पाठ 3 ‘जनसंख्‍या संघटन(Jansankhya sangathan class class 12th Notes)’ के नोट्स को पढ़ेंगे।

Jansankhya sangathan class 12th Notes
Jansankhya sangathan class 12th Notes

अध्याय 3
जनसंख्या संघटन

किसी भी देश में विभिन्न प्रकार के लोग रहते हैं। लोगों को आयु लिंग तथा उसके निवास स्थान के आधार पर पृथक् किया जा सकता है जनसंख्या को पृथक करने वाली कुछ अन्‍य विशेषताएँ हैं। व्यवसाय, शिक्षा और जीवन प्रत्याशा।

Jansankhya sangathan class 12th Notes

लिंग संघटन

जनसंख्या में स्त्रियों और पुरुषों की संख्या के बीच के अनुपात को लिंग अनुपात कहा जाता हैा कुछ देशों में यह निम्न सूत्रों द्वारा परिकलित किया जाता हैा

पुरुष जनसंख्या\स्त्री जनसंख्या×1000

अथवा प्रति हजार स्त्रियों पर पुरुषों की संख्या।

भारत में इस सूत्र का प्रयोग कर लिंग अनुपात ज्ञात किया जाता हैा

स्त्रियों की जनसंख्या/पुरुषों की जनसंख्या ×1000

अथवा प्रति हजार पुरुषों पर स्त्रियों की संख्या।

विश्व की जनसंख्या का औसत लिंग अनुपात प्रति 100 स्‍त्रीयो पर 102 पुरुष हैा विश्‍व के उच्‍चतम लिंग अनुपात लाटविया में दर्ज किया गया है जहाँ प्रति  स्त्रियों पर 85 पुरुष हैं इसके विपरीत न्यूनतम लिंग अनुपात संयुक्त अरब अमीरात में दर्ज किया गया है जहां प्रति 100 स्त्रियों पर 311 पुरुष हैा

सामान्यत: एशिया में लिंग अनुपात निम्न है चीन, भारत, सऊदी अरब, पाकिस्तान व अफगानिस्तान जैसे देशों में लिंग अनुपात और भी निम्न है दूसरी और रूस सहित यूरोप के बड़े भाग में पुरुष अल्प संख्या में हैा

Jansankhya sangathan class 12th Notes

आयु संरचना

आयु संरचना विभिन्न आयु वर्गो में लोगों की संख्या को प्रदर्शित करती है जनसंख्या संगठन का यह एक महत्वपूर्ण सूचक है क्योंकि 15 से 59 आयु वर्ग के बीच जनसंख्या का बड़ा आकार एक विशाल कार्यशील जनसंख्या को इंगित करता हैा

ग्रामीण-नगरीय संगठन

जनसंख्या का ग्रामीण और नगरीय में विभाजन निवास के आधार पर होता हैा ग्रामीण और नगरीय जनसंख्या में अंतर करने के लिए मापदंड एक देश से दूसरे देश में निम्न होती है सामान्य रूप से ग्रामीण क्षेत्र में होते हैं। जिनमें लोग प्राथमिक क्रियाओं में संग लगन होते हैं और नगरीय क्षेत्र में होते हैं जिनमें अधिकांश कार्यशील जनसंख्या गैर-प्राथमिक क्रियाओं में संगलगन होती हैा कनाडा और फिनलैंड में जैसे पश्चिमी यूरोपीय देश में ग्रामीण और नगरीय लिंग अनुपात में अंतर अफ्रीकी और एशियाई देशों में क्रमश: जिंबाब्वे तथा नेपाल के ग्रामीण और नगरीय लीग अनुपात के विपरीत है पश्चिमी देशों में ग्रामीण क्षेत्रों में स्त्रियों की अपेक्षा पुरुषों की संख्या अधिक है जबकि नगरीय क्षेत्रों में स्त्रियों की संख्या पुरुषों की अपेक्षा अधिक हैा नेपाल पाकिस्तान और भारत जैसे देशों में स्थित इससे विपरीत है नगरीय क्षेत्रों में रोजगार के अवसरों की अधिक संभावना हो के कारण ग्रामीण क्षेत्रों से महिलाओं के आगमन के परिणाम स्वरूप यूरोप कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका के नगरीय क्षेत्रों में महिलाओं की अधिकता हैा

साक्षरता

भारत में साक्षरता दर 7 वर्ष से अधिक आयु वाले जनसंख्या के उस प्रतिशत को सूचित करता है जो पढ़ लिख सकता है और जिसमें समाज के साथ अंकगणितीय परिकलन करने की योग्यता हैा

व्यवसायिक संरचना

कार्यशील जनसंख्या (अर्थात 15-59 आयु वर्ग में स्त्री और पुरुष) कृषि वानिकी मत्स्य विनिर्माण निर्माण व्यवसायिक परिवहन सेवाओं संचार तथा अन्‍य अवर्गीकृत सेवाओं जैसे व्यवसाय में भाग लेते हैं। कृषि वानिकी मत्स्य तथा खनन को प्राथमिक क्रियाओं विनिर्माण को द्वितीयक क्रिया व्यापार परिवहन संचार और उन सेवाओं को तृतीय क्रियाओं तथा अनुसंसाधन सूचना प्रौद्योगिकी और वैचारिक विकास से जुड़े कार्यों को चतुर्थ क्रियाओं के रूप में वर्गीकृत किया जाता है इन चार खंडों में कार्यशील जनसंख्या का अनुपात किसी राष्ट्र के आर्थिक विकास के अवसरों का अच्छा सूचक हैा

Jansankhya sangathan class 12th Notes

Read more- Click here
You Tube – Click here

Leave a Comment