इस पोस्ट में हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिंदी पद्य भाग के पाठ छ: ‘जनतंत्र का जन्म (Jntantra ka janam class 10 hindi objective questions)’ के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्नों के उत्तर को पढ़ेंगे।
Bihar Board Class 10 Hindi Chapter 6 जनतंत्र का जन्म
प्रश्न 1. ‘उर्वशी’ किसकी कृति है?
(a) निराला
(b) दिनकर
(c) महादेवी वर्मा
(d) सुमित्रानंदन पंत
उत्तर- (b) दिनकर
प्रश्न 2. दिनकर को साहित्य अकादमी पुरस्कार किस कृति पर मिला ?
(a) सामधेनी
(b) द्वंद्वगीत
(c) उर्वशी
(d) संस्कृति के चार अध्याय
उत्तर- (d) संस्कृति के चार अध्याय
प्रश्न 3. दिनकर को ज्ञानपीठ पुरस्कार किस रचना पर प्राप्त हुआ? [20 (A) II]
(a) रश्मिरथी
(b) वंशी
(c) परशुराम की प्रतीक्षा
(d) तोलकुसुम
उत्तर- (b) वंशी
प्रश्न 4. दिनकर ने कविता में (‘जनतंत्र का जन्म’ शीर्षक कविता में) ‘दुवमही’ शब्द का प्रयोग किसके लिए किया है?
(a) अपनी बेटी के लिए
(b) पड़ोस की बच्ची के लिए
(c) समाज के किसी बालिका के लिए
(d) जनता के लिए
उत्तर- (d) जनता के लिए
प्रश्न 5. दिनकर किस विश्वविद्यालय के उपकुलपति (कुलपति ) बनाए गए थे?
(a) बिहार विश्वविद्यालय
(b) पटना विश्वविद्यालय
(c) भागलपुर विश्वविद्यालय
(d) मगध विश्वविद्यालय
उत्तर- (c) भागलपुर विश्वविद्यालय
प्रश्न 6. जनतंत्र में, कवि के अनुसार राजदण्ड क्या होंगे?
(a) ढाल और तलवार
(b) फूल और भौर
(c) फाँबड़े और हल
(d) वाघ और भालू
उत्तर- (c) फाँबड़े और हल
प्रश्न 7. कवि के अनुसार जनतंत्र के देवता कौन है?
(a) नेता
(b) शिक्षक
(c) किसान-मजदूर
(d) मंत्री
उत्तर- (c) किसान-मजदूर
संस्कृत कक्षा 10 प्रथमः पाठः मङ्गलम् का भावार्थ
प्रश्न 8. भारत सरकार ने दिनकर को कौन-सा अलंकरण प्रदान किया?
(a) पद्म श्री
(b) भारतरत्न
(c) अशोक चक्र
(d) पद्म विभूषण
उत्तर- (d) पद्म विभूषण
प्रश्न 9. ‘दिनकर’ की प्रमुख काव्य-कृति है:
(a) रेणुका
(b) रसवंती
(c) कुरुक्षेत्र
(d) इनमें सभी
उत्तर- (d) इनमें सभी
Jntantra ka janam class 10 hindi objective questions
प्रश्न 10. ‘दिनकर’ की गद्य-कृति है:
(a) अर्धनारीश्वर
(b) दिनकर की डायरी
(c) बट पीपल
(d) इनमें सभी
उत्तर- (d) इनमें सभी
प्रश्न 11. दिनकर जी के पिता का नाम क्या था?
(a) रवि सिंह
(b) कैलाश सिंह
(c) मोहित सिंह
(d) राजा सिंह
उत्तर- (a) रवि सिंह
प्रश्न 12. ‘दिनकर’ ने अपनी पढ़ाई कहाँ तक की?
(a) इंटरमीडियट
(b) बी. एक ऑनर्स
(c) एम. ए. ऑनर्स
(d) पी-एच. डी.
उत्तर- (b) बी. एक ऑनर्स
प्रश्न 13. ‘दिनकर’ किल कॉलेज के हिन्दी विभागाध्यक्ष के रूप में रहे?
(a) कॉमर्स कॉलेज, पटना
(b) लंगट सिंह कॉलेज, भागलपुर
(c) पटना कॉलेज, पटना
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर- (b) लंगट सिंह कॉलेज, भागलपुर
प्रश्न 14. किसे सिंहासन खाली करने की बात कही गई है?
(a) राजतंत्र को
(b) सामंतवाद को
(c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
(d) इनमें कोई नहीं
उत्तर- (c) ‘a’ और ‘b’ दोनों
प्रश्न 15. ‘दिनकरजी’ का निधन कब हुआ?
(a) 21 जनवरी, 1971
(b) 22 फरवरी, 1972
(c) 23 मार्च, 1973
(d) 24 अप्रैल, 1974
उत्तर- (d) 24 अप्रैल, 1974
प्रश्न 16. ‘जनतंत्र का जन्म के कवि कौन हैं? [20 (A)
(a) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
(b) प्रेमधन
(c) घनानंद
(d) अज्ञेय
उत्तर- (a) रामधारी सिंह ‘दिनकर’
Jntantra ka janam class 10 hindi objective questions
प्रश्न 17. ‘दिनकर’ का जन्म कब हुआ?
(a) 21 अगस्त, 1906
(b) 23 सितम्बर, 1908
(c)25 अक्टूबर, 1910
(d) 27 नवम्बर, 1912
उत्तर- (b) 23 सितम्बर, 1908
प्रश्न 18. ‘दिनकर’ का जन्म कहाँ हुआ? [19 (A)1]
(a) अल्गोड़ा, जहानाबाद
(b) सोनपुर, वैशाली
(c) दानापुर, पटना
(d) सिमरिया, बेगूसराय
उत्तर- (d) सिमरिया, बेगूसराय
प्रश्न 19. इनकी प्रारंभिक शिक्षा कहाँ से हुई थी?
(a) बंबई से
(b) पटना से
(c) गाँव से
(d) जिला स्कूल से
उत्तर- (c) गाँव से
प्रश्न 20. ‘दिनकर’ की किस रचना में कर्ण को नायक बनाया गया है ?
(a) उर्वशी
(b) रश्मिरथी
(c) हुंकार
(d) हारे को हरिनाम
उत्तर- (b) रश्मिरथी
प्रश्न 21. ‘मिट्टी की ओर’ कृति है।
(a) पद्ध
(b) गद्य
(c) काव्य
(d) इनमें सभी
उत्तर- (b) गद्य
हिंदी कक्षा 10 श्रम विभाजन और जाति-प्रथा का सम्पूर्ण व्याख्या
प्रश्न 22. मिट्टी की अवोध मूरतें कौन है? 18 CATD]
(a) नेता
(b) जनता
(c) मंत्रो
(d) अधिकारी
उत्तर- (b) जनता
प्रश्न 23. दिनकर जी के माता का नाम क्या था?
(a) यशोधरा देखो
(b) अहिल्या देवी
(c) मनरूप देवी
(d) पूलली बाई
उत्तर- (c) मनरूप देवी
प्रश्न 24. कवि के अनुसार देवता कहाँ मिलेंगे:
(a) मदिरों में
(b) घरों में
(c) खेतों में
(d) शडरों में
उत्तर- (c) खेतों में
प्रश्न 25. जो भगवान को मंदिरों में खोजते है उन्हें कवि ने किससे सम्बोधित किया है:
(a) मूरस्थ से
(b) विहान से
(c) श्रेष्ठ से
(d) दयावान से
उत्तर- (a) मूरस्थ से
Jntantra ka janam class 10 hindi objective questions
प्रश्न 26. नैतीस कोटि …..के सिर पर मुकुट घरों :
(a) जनता
(b) राजा
(c) साभ
(d) भगवान
उत्तर- (a) जनता
प्रश्न 27. राजप्रसाद कौन समास है?
(a) कर्मधारय
(b) अव्ययौभास
(c) द्विगु
(d) वापुरुष
उत्तर- (d) वापुरुष
प्रश्न 28. ‘नाद’ शब्द का अर्थ है:
(a) स्वर
(b) खिड़की
(c) मुकुट
(d) अनुभूति
उत्तर- (a) स्वर
प्रश्न 29. निम्न में से कौन राज्यसभा के सदस्य बने:
(a) जीवनानंद दास
(b) कुंवर नारायण
(c) रामधारी सिंह दिनकर
(d) यतीन्द्र मिश्र
उत्तर- (c) रामधारी सिंह दिनकर
प्रश्न 30. रामधारी सिंह दिनकर रचित पाठ है: (19(A)
(a) हिरोशिमा
(b) जनतंत्र का जन्म
(c) भारत माता
(d) मछली
उत्तर- (b) जनतंत्र का जन्म
प्रश्न 31. ‘सदियों की ठंडी बुझी राख सगबगा उठी, मिट्टी सोने का ताज पहन इठलाती है। यह पंक्ति है: (196AYTM
(b) निराला की
(c) महादेवी की
(d) अज्ञेय को
उत्तर- (a) दिनकर की
प्रश्न 32. दिनकर किस काल के प्रमुख कवि हैं? [IF (C)
(a) भारतेन्दु युग
(b) द्विवेदी युग
(c) कायावाद
(d) उत्तर छायावाद
उत्तर- (d) उत्तर छायावाद
प्रश्न 33. किसके इंकारों से महलों की नींव उखड़ जाती है? [19 (C)
(a) शासक
(b) राजा
(c) विदेशी
(d) जनता
उत्तर- (d) जनता
प्रश्न 34. दिनकर जी कवि के साथ-साथ:
(a) आलोचक भी थे.
(b) गद्यकार भी थे
(c) उपन्यासकार भी थे
(d) संगीतकार भी थे
उत्तर- (b) गद्यकार भी थे
प्रश्न 35, रामधारी सिंह दिनकर कहाँ के रहने वाले थे? 216ay]
(a) उत्तर प्रदेश के
(b) मध्य प्रदेश के
(c) राजस्थान के
(d) बिहार के
उत्तर- (d) बिहार के
प्रश्न 36. सदियों की लंबी-बुझी राख सगवगा उठी, मिट्टी सोने का ताज पहन इठलाती है-किस कविता की पंक्ति है?
(a) भारतमाता
(b) स्वदेशी
(c) हिरोशिमा
(d) जनतंत्र का जन्म
उत्तर- (d) जनतंत्र का जन्म