Hiroshima class 10 hindi objective question | हिरोशिमा कविता

इस पोस्‍ट में हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिंदी पद्य भाग के पाठ सात ‘हिरोशिमा (Hiroshima class 10 hindi objective question)’ के महत्‍वपूर्ण ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों के उत्तर को पढ़ेंगे।

Hiroshima class 10 hindi objective question

Bihar Board Class 10 Hindi Chapter 7. हिरोशिमा

प्रश्‍न 1. अज्ञेय का जन्म किस प्रदेश में हुआ था?

 (a) मध्यप्रदेश

(b) उत्तर प्रदेश

(c) छत्तीसगढ़

(d) पंजाब

उत्तर- (b) उत्तर प्रदेश

प्रश्‍न 2. कौन-सी कृति अज्ञेय की नहीं है?

(a) बावरा अहेरी

(b) आँगन के पार द्वार

(c) एक बूंद सहसा उछलो

(d) मिलनयागिनी

उत्तर- (d) मिलनयागिनी

प्रश्‍न 3. ‘उत्तर प्रियदर्शी’ किस विधा की रचना है?

 (a) नाटक

(b) उपन्यास

(c) प्रबंधकाध्य

(d) कहानी

उत्तर- (a) नाटक

प्रश्‍न 4. हिरोशिमा किस देश में है? 120(A) 1, 20 (A)

(a) इटली

(b) फ्रांस

(c) जापान

(d) जर्मनी

उत्तर- (c) जापान

प्रश्‍न 5. ‘हिरोशिमा’ शीर्षक कविता में ‘सूरज’ का प्रतीक अर्थ क्या है?

(a) खगोलीय पिंड

(b) प्रशॉसित व्यक्ति

(c) प्रचंड क्रोध

(d) अणुक्म

उत्तर- (d) अणुक्म

संस्‍कृत कक्षा 10 प्रथमः पाठः मङ्गलम् का भावार्थ

प्रश्‍न 6. ‘कुछ क्षण का यह उदय-अस्त ।’ इसमें कौन-सा अलंकार है?

(a) उपमा

(b) रुपक

(c) संदेह

(d) विरोधाभास एवं विभावना

उत्तर- (d) विरोधाभास एवं विभावना

प्रश्‍न 7. ‘हिरोशिमा’ शीर्षक कविता में वर्णित सूरज कहाँ निकला?

(a) पूर्वी क्षितिज पर

(b) नगर के चौक पर

(c) पूर्वी दिशा में

(d) इनमें कहीं नहीं

उत्तर- (b) नगर के चौक पर

प्रश्‍न 8. अज्ञेय के नाम से हिन्दी साहित्य के इतिहास में कौन-सा बाद जुड़ा हुआ है?

(a) प्रगतिवाद

(b) लायावाद

(c) प्रयोगवाद

(d) हालावाद

उत्तर- (c) प्रयोगवाद

प्रश्‍न 9. कौन-सी कृति अज्ञेय की है?

(a) निशीथ

(b) सुबह का तारा

(c) अरे बायावर रहेगा याद

(d) गुंजन

उत्तर- (c) अरे बायावर रहेगा याद

प्रश्‍न 10. ‘हिरोशिमा’ के कवि कौन हैं?

(a) रामधारी सिंह दिनकर

(b) कुँवर नारावण

(c) ‘अज्ञेय’

(d) जीवानंद दास

उत्तर- (c) ‘अज्ञेय’

Hiroshima class 10 hindi objective question

प्रश्‍न 11. ‘अज्ञेय’ किसका उपनाम है?

(a) सच्चिदानंद वात्स्यायन

(b) रामधारी सिंह

(c) बदरी नारायण चौधरी

(d) वीरेन डंगवाल

उत्तर-  (a) सच्चिदानंद वात्स्यायन

प्रश्‍न 12. ‘हिरोशिमा’ कहाँ है?

 (a) जापान में

(b) म्यांमार में

(c) कोरिया में

(d) चीन में

उत्तर-  (a) जापान में

हिंदी कक्षा 10 श्रम विभाजन और जाति-प्रथा का सम्‍पूर्ण व्‍याख्‍या

प्रश्‍न 13 ‘अडेय’ की निवंब कृति है:

(a) भवंति

(b) अंतरा

(c) त्रिशंकु

(d) इनमें सभी

उत्तर- (d) इनमें सभी

प्रश्‍न 14. ‘अज्ञेय’ को काव्य-संग्रह है:

(a) डरी घास पर क्षण भर

(b) कितनी नायों में कितनी बार

(c) ऑगत के पार धर

(d) इनमें सभी

उत्तर- (d) इनमें सभी

प्रश्‍न 15. ‘अज्ञेय’ का नियन कम हुआ?

(a) 4 अप्रैल, 1983

(b)14 अप्रैल, 1985

(c) 4 अप्रैल, 1987

(d) 14 अप्रैल, 1989

उत्तर- (c) 4 अप्रैल, 1987

प्रश्‍न 16. ‘अज्ञेय’ के माताजी का क्या नाम था?

(a) जयंती देवी

(b) वंदना देवी

(c) व्यती देवी

(d) सरला देवी

उत्तर-(c) व्यती देवी

प्रश्‍न 17. कौन-सी कृति अजेय की ?

(a) निशीथ

(b) सुबह का तारा

(c) अरे यायावर रहेगा याद

(d) गुंजन

उत्तर- (c) अरे यायावर रहेगा याद

प्रश्‍न 18. ‘अज्ञेय’ का जन्म कब हुआ?

(a) 7 मार्च, 1911

(b) 9 मार्च, 1913

(c) 11 मार्च, 1915

(d) 13 मार्च, 1917

उत्तर- (a) 7 मार्च, 1911

Hiroshima class 10 hindi objective question

प्रश्‍न 19. ‘शेखर : एक जीवनी’ अज्ञेय की प्रसिद्ध:

(a) निबंध

(b) उपन्यास

(c) कहानी संग्रह

(d) नाटक

उत्तर- (b) उपन्यास

प्रश्‍न 20. ‘अज्ञेय’ ने सम्पादन किया :

(a) रूपांबरा

(b) पुष्करिणी

(c) तार सप्तक

(d) इनमें सभी

उत्तर- (d) इनमें सभी

प्रश्‍न 21. जापान के ‘हिरोशिमा’ नामक नगर पर अणुबम किसने गिराई?

(a) अमेरिका

(b) रूस

(c) चीन

(d) इंग्लैण्ड

उत्तर- (a) अमेरिका

प्रश्‍न 22. अज्ञेय ने अपनी शिक्षा कहाँ तक ग्रहण की?

(a) इंटरमीडिएट

(b) बी. ए. ऑनर्स

(c) एम. ए.

(d) पी-एच-डी

उत्तर- (c) एम. ए.

प्रश्‍न 23. ‘अज्ञेय’ का पूरा नाम है:

(a) सच्चिदानंद हीरानंद ‘अज्ञेय’

(b) सच्चिदानंद होरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

(c) हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

(d) सच्चिदानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

उत्तर-  (b) सच्चिदानंद होरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय’

प्रश्‍न 24. ‘अज्ञेय’ के पिताजी का क्या नाम था?

(a) डॉ. हीरानन्द शास्त्री

(b) डॉ. सच्चिदानंद शास्त्री

(c) डॉ. कृष्ण शास्यो

(d) डॉ. पारसनाथ शास्त्री

उत्तर- (a) डॉ. हीरानन्द शास्त्री

प्रश्‍न 25. ‘हिरोशिमा’ कविता किसका चित्रण करती है? [18AY IT]

(a) प्राचीन सभ्यता को खुशहाली का

(b) आधुनिक सभ्यता के विकास का

(c) प्राचीन सभ्यता की मानवीय विभीषिका का

(d) आधुनिक सभ्यता की दुदाँत मानवीय विभीषिका का

उत्तर- (d) आधुनिक सभ्यता की दुदाँत मानवीय विभीषिका का

प्रश्‍न 26. अषि का जन्म का हुआ?

 (a) 19101

(b) 1911

(c) 1912

(d) 1913.

उत्तर- (b) 1911

प्रश्‍न 27. ‘अज्ञेय’ द्वारा रचित ‘शाश्वती’t:

(a) गारक

(b) निबंध

(c) उपन्यास

(d) काव्य

उत्तर- (b) निबंध

प्रश्‍न 28. कवि के अनुसार अणुवम है।

(a) ग्रह

(b) सूरज

(c) उपग्रह

(d) तारामण्डल

उत्तर- (b) सूरज

प्रश्‍न 29. ‘तार-सपाक’ का संपादन किया: WHATIL, 2018)

(a) जयशंकर प्रसाद

(b) महादेवी वर्मा ने

(c) राम इकबाल सिंह ‘राकेश ने

(d) ‘अज्ञेय’ ने

उत्तर- (d) ‘अज्ञेय’ ने

प्रश्‍न 30. हिन्दी कविता में प्रयोगवाद का सूत्रपात किया

(a) महादेवी वर्मा ने

(b) राम इकबाल सिंह ‘राकेश’ ने

(c)दिनकर ने

(d) ‘अज्ञेय’ ने

उत्तर- (d) ‘अज्ञेय’ ने

Hiroshima class 10 hindi objective question

प्रश्‍न 31. ‘हिरोशिमा’ पाठ में नगर के चौक पर निकलने वाला सूरण क्या है?

(a) आग का गोला

(b) परमाणु बम

(c) मिसाइल

(d) रॉकेट

उत्तर- (b) परमाणु बम

प्रश्‍न 32. दुर्दाना मानवीय विभीषिका का चित्रण करने वाली कविता है:

(a) एक वृक्ष की इत्या

(b) अक्षर ज्ञान

(c) हिरोशिमा

(d) जनतंत्र का जन्य

उत्तर- (c) हिरोशिमा

प्रश्‍न 33. पत्थर पर लिखी हुई जाली हुई या किसकी साखी है?

(a) पशु

(b) ईश्वर

(c) मानव

(d) प्रकृति

उत्तर- (c) मानव

प्रश्‍न 34. नदी के द्वीप’ किस कवि की रचना है?

(a) रामधारी सिंह दिनकर

(b) सुमित्रानंदन पंत

(c) कुंवर नारायण

(d) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय

उत्तर- (d) सच्चिदानंद हीरानंद वात्स्यायन ‘अज्ञेय

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।

Leave a Comment