9. खाद्य उत्पादन बढ़ाने के लिए उपाय | Khadh Utpadan Bdhane Ke Liye Upay Class 12th Biology

इस पोस्‍ट में हमलोग कक्षा 12 जीवविज्ञान के पाठ  नाै खाद्य उत्पादन बढ़ाने के लिए उपाय | (Khadh Utpadan Bdhane Ke Liye Upay) के महत्‍वपूर्ण ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों को पढ़ेंगे।

Khadh Utpadan Bdhane Ke Liye Upay

9. खाद्य उत्पादन बढ़ाने के लिए उपाय

प्रश्‍न1. सर्वप्रथम निर्मित पारजीवी गाय का नाम इनमें से कौन था ?
(A) डेजी
(B) मेजी
(C) डॉली
(D) रोजी

Ans. (D)

प्रश्‍न2. इनमें से कौन एक जैव खाद नहीं है ?
(A) अजोटोबैक्टर
(B) बैसिलस थुरिन्जिएंसिस
(C) क्लॉस्ट्रीडियम
(D) अज

Ans. (B)

प्रश्‍न3. ‘फ्लेवर सेवर’ इनमें से क्या है ?
(A) पीड़क नाशी
(B) चूजों की प्रजाति कीटनाशी प्रोटीन
(C) पारजीवी टमाटर
(D) कितनाशक प्रोटीन

Ans. (C)

प्रश्‍न4. स्पाइरुलिना किसका प्रचुर स्रोत है ?
(A) प्रोटीन
(B) विटामिन
(C) खनिज
(D) इनमें सभी

Ans. (A)

प्रश्‍न 5. पिसी कल्चर (मत्स्य पालन) किससे संबंधित है ?
(A) जलीय पौधों से
(B) जलीय जन्तुओं से
(C) रेशम के कीट से
(D) लाह के कीट से

Ans. (B)

प्रश्‍न6. ऊतक संवर्धन द्वारा विषाणु-मुक्त पौधे प्राप्त करने की सबसे अच्छ विधि क्या है ?
(A) जीवद्रव्यक संवर्ध
(B) भ्रूण ‘रेस्क्यू’
(C) पराग संवर्ध
(D) विभज्योतक संवर्ध

Ans. (B)

Khadh Utpadan Bdhane Ke Liye Upay

प्रश्‍न7. भूमि की उर्वरा शक्ति को परिपोषित करने वाला जीव समूह है :
(A) माइक्रोब्स
(B) जैविक खाद
(C) जैविक कीटाणुनाशक
(D) यीस्ट

Ans. (B)

प्रश्‍न8. मिट्टी को उपजाऊ बनाने में सहायक है :
(A) कीटनाशक
(B) जैविक खाद
(C) यीस्ट
(D) इनमें से सभी

Ans. (B)

प्रश्‍न9. निम्नांकित में सोनालिका और कल्याण सोना किसकी किस्म है ?
(A) धान की
(B) गेहूँ की
(C) मक्का की
(D) मटर की

Ans, (B)

प्रश्‍न10. अंगुलिकाएँ किस जीव से संबंधित है ?
(A) मुर्गी
(B) मधुमक्खी
(C) मछली
(D) रेशमकीट

Ans. (C)

प्रश्‍न11. हिसरडैल किसकी किस्म है ?
(A) गाय की
(B) भैंस की
(C) भेड़ की
(D) मछली की

Ans. (C)

प्रश्‍न12. सिल्क धागे में कौन-सा प्रोटीन होता है?
(A) फ्रीबोईन
(B) एल्ब्यूमिन
(C) ग्लोब्यूलीन
(D) किरैटीन

Ans. (A)

प्रश्‍न13. वीर्य का किसमें हिमीकृत किया जाता है ?
(A) जल में
(B) सामान्य रेफ्रिजेरेटर में
(C) तरल नाइट्रोजन में
(D) इनमें किसी में नहीं

 Ans. (C)

प्रश्‍न14. निम्न में से कौन-सा एक कुक्कुट रोग है ?
(A) स्मट
(B) हैजा
(C) ‘A’ एवं ‘B’ दोनों
(D) टाइफाइड

Ans. (B)

प्रश्‍न15. अधिकांश कृष्य पौधे होते हैं:
(A) ऑटो पॉलीप्लाइड
(B) एलोपॉली प्लाइड
(C) एन्यूप्लॉइड्स
(D) हैप्लोइड्स

Ans. (B)

Khadh Utpadan Bdhane Ke Liye Upay

प्रश्‍न16 . भारतीय नस्ल की किस नस्ल के संकरण से जर्सी गाय प्राप्त है ?
(A) साहीवाल
(B) नागौरी
(C) माल्पी
(D) सिन्धी

 Ans. (C)

प्रश्‍न 17. गोल्डेन / सुनहरा धान में कौन-सा विटामिन पाया जाता है ?
(A) A
(B) C
(C) D
(D) B

Ans. (A)

प्रश्‍न18. इनमें से कौन सी मछली ‘मेजर कार्य’ नहीं है ?
(A) रोहू
(B) कतला
(C) नैनी
(D) मांगुर

Ans. (C)

प्रश्‍न19. क्लोरेला किसका उदाहरण है ?
(A) एकल कोशिका प्रोटीन
(B) शैवाल
(C) ‘A’ तथा ‘B’ दोनों
(D) साइनोबैक्टीरिया

Ans. (C)

प्रश्‍न20. ‘लेगहॉर्न’ इनमें से किसकी एक उन्नत किस्म है ?
(A)मवेशी
(B) चूजा
(C) सुअर‍
(D) कुत्ता

Ans. (B)

प्रश्‍न21. ‘सुनहरा धान’ में इनमें से कौन-सा प्रचूर मात्रा में पाया जाता है ?
(A) फॉलिक अम्ल
(B) राइबोफ्लेबिन
(C) थाइमिन
(D) बीटा कैरोटिन

Ans. (D)

प्रश्‍न22. निम्नांकित में कौन-सी बीमारी मुर्गियों में होती है ?
(A) हैजा
(B) बर्ड फ्लू
(C) रानीखेत
(D) इनमें सभी

Ans. (D)

प्रश्‍न24. निम्नलिखित में कौन पशुपालन में सम्मिलित नहीं है ?
(A) मधुमक्खी पालन
(B) कुक्कुट पालन
(C) मत्स्यकी
(D) कार्बनिक खेती

Ans. (D)

प्रश्‍न25. लाइसीन युक्त शक्ति, रैटेन तथा प्रोटीना किसकी किस्में हैं ?
(A) चावल
(B) मक्का
(C) गेहूँ
(D) कंपास

Ans. (B)

Class 12th Hindi Notes – Click here
Class 12th English Notes – Click here
YouTube Channel – Click here

Leave a Comment