कक्षा 10 विज्ञान भाग 2 पाठ 1 रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण | Rasayanik abhikriya avam samikaran class 10th solution in Hindi

इस लेख में बिहार बोर्ड कक्षा 10 विज्ञान के पाठ 1 ‘ रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण (Rasayanik abhikriya avam samikaran class 10th solution in Hindi)’ के पढ़ेंगे।

Test Tubes And Pipette - Research In Laboratory

1. रासायनिक अभिक्रियाएँ एवं समीकरण

पाठ के अन्‍दर दिए गए  प्रशन और उनके उत्तर

प्रश्‍न 1. वायु में जलाने से पहले  मैग्‍नीशियम रिबन को साफ क्‍यों किया जाता है ?

उत्तर – मैग्‍नीशियम रिबन को रेगमाल से रगडकर साफ कर देने से मैग्‍नीशियम रिबन वायु में तीव्र गति‍ से जलता हैा

प्रश्‍न 2. निम्‍नलि‍खित रासायनिक अभिक्रियाओं के लिए संतुलित समीकरण लिखिए :
(i) हाइड्रोजन + क्‍लोरीन      हाइड्रोजन + क्‍लाराइड
(ii) बेरियम क्‍लोराइड + ऐलुमीनियम सल्‍फेट         बेरियम सल्‍फट + एलमुनियम क्‍लोराइड
(iii) सोडियम + जल      सोडियम हाइड्रॅाक्‍साइड + होइड्रोजन

प्रश्‍न 3. निम्‍नलिखित  अ‍भिक्रियाओं के लिए उनकि अवस्‍था के संकेतो के साथ संतुलित रसायनिक समीकरण लिखिए :
(i) जल में बेरियम क्‍लोराइड तथा सोडियम सल्‍फेट के विलियन अभिक्रिया करके सोडियम क्‍लोराइड का विलयन तथा अघुलनशील बेरियम सल्‍फेट का अवक्षेप बनाते है।
(ii) साडियम हाइड्रोक्‍साइड का विलियन (जल में) हाइड्रोक्‍साइड का विलयन (जल में) स अभिक्रिया करके साडियम क्‍लोराइड का विलयन तथा जल बनाते है।

(पृष्‍ठ : 11)

प्रश्‍न 1. किसी पदार्थ  ‘x’ क विलियन का उपयोग सफेदी करने के लिए होता है।
(i) पदार्थ  का नाम तथा इसका सुत्र लिखिए
(ii) ऊपर (i) में लिखे पदार्थ ‘x’ की जल के साथ अभिक्रिया लिखिए।

उत्तर : (i) पदार्थ ‘X’ का नाम कैल्सियम ऑक्साइड तथा इसका सूत्र CaO है।

(ii)     CaO (s)          +        O (I)       +      Ca(OH)
      बिना बुझा हुआ चूना                                       बुझा हुआ चूना
        या कली चूना                                                या भूरकी चूना

प्रश्न 2. क्रियाकलाप 1.7 में एक परखनली में एकत्रित गैस की मात्रा दूसरी से दोगुनी क्यों है? उस गैस का नाम बताइए ।

उत्तरचूँकि जल का निर्माण हाइड्रोजन के दो परमाणु तथा ऑक्सीजन के एक परमाणु से हुआ है, इसलिए एक परखनली में एकत्रित गैस की मात्रा दूसरी से दोगुनी हैं । पहली गैस का नाम हाइड्रोजन गैस तथा दूसरी गैस का नाम ऑक्सीजन गैस है

(पृष्ठ : 15 )

प्रश्न 1. जब लोहे की कील को कॉपर सल्फेट के विलयन में डुबोया जाता है तो विलयन का रंग क्यों बदल जाता है ?

उत्तर—चूँकि इस अभिक्रिया में आयरन, कॉपर की अपेक्षा अधिक क्रियाशील तत्व है । इस कारण वे कॉपर को उसके यौगिक से विस्थापित कर देते हैं । इसलिए लोहे की कील का रंग भूरा हो जाता है और कॉपर सल्फेट के विलयन का नीला रंग हल्का हो जाता है ।

प्रश्न 2. क्रियाकलाप 1.10 से भिन्न द्विविस्थापन अभिक्रिया का एक उदाहरण दीजिए ।

उत्तर- जब सिल्वर नाइट्रेट के विलयन में सोडियम क्लोराइड का विलयन डाला जाता है तो सिल्वर क्लोराइड का उजला अवक्षेप बनता है ।

प्रश्न 3. निम्नलिखित अभिक्रियाओं में उपचियत तथा अपचयित पदार्थों की पहचान कीजिए :

अभ्यास : प्रश्न तथा उनके उत्तर

प्रश्न 1. नीचे दी गयी अभिक्रिया के संबंध में कौन-सा कथन असत्य है ?

2PbO (s) + C (s) 2 Pb (s) + CO2 (g)

(a) सीसा अपचयित हो रहा है ।
(b) कार्बन डाइऑक्साइड उपचयित हो रहा है ।
(c) कार्बन उपचयित हो रहा है।
(d) लेड ऑक्साइड अपचयित हो रहा है ।

(i) (a) एवं (b)                 (ii) (a) एवं (c)
(iii) (a), (b) एवं (c)       (d) सभी

उत्तर (i) (a) एवं (b)


ऊपर दी गयी अभिक्रिया किस प्रकार की है ?
(a) संयोजन अभिक्रिया             (b) द्विविस्थापन अभिक्रियां
(c) वियोजन अभिक्रिया              (d) विस्थापन अभिक्रिया

उत्तर- (d) विस्थापन

प्रश्न 3. लौह-चूर्ण पर तनु हाइड्रोक्लोरिक अम्ल डालने से क्या होता है ? सही उत्तर पर निशान लगाइए ।

(a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है ।
(b) क्लोरीन गैस एवं आयरन हाइड्रॉक्साइड बनता है।
(c) कोई अभिक्रिया नहीं होती है ।
(d) आयरन लवण एवं जल बनता है ।

उत्तर(a) हाइड्रोजन गैस एवं आयरन क्लोराइड बनता है ।

प्रश्न 4. संतुलित रासायनिक समीकरण क्या है ? रासायनिक समीकरण को संतुलित करना क्यों आवश्यक है ?

उत्तर जिस समीकरण में भिन्न-भिन्न तत्वों के परमाणुओं की संख्या दोनों तरफ समान हो, उसे उस रासायनिक समीकरण को संतुलित रासायनिक समीकरण कहा जाता है । इसे संतुलित करना इसलिए आवश्यक है, क्योंकि उससे समीकरण की वास्तविक जानकारी प्राप्त होती है और साथ ही अभिकारकों तथा उत्पादों की वास्तविक संख्या की भी जानकारी प्राप्त हो जाती है ।

प्रश्न 5. निम्न कथनों को रासायनिक समीकरण के रूप में परिवर्तित कर उन्हें संतुलित कीजिए :
(a) नाइट्रोजन हाइड्रोजन गैस से संयोग करके अमोनिया बनाता है ।
(b) हाइड्रोजन सल्फ़ाइड गैस का वायु में दहन होने पर जल एवं सल्फर डाइऑक्साइड बनता है ।
(c) ऐलुमिनियम सल्फ़ेट के साथ अभिक्रिया कर बेरियम क्लोराइड, ऐलुमिनियम क्लोराइड एवं बेरियम सल्फ़ेट का अवक्षेप देता है ।
(d) पोटैशियम धातु जल के साथ अभिक्रिया करके पोटैशियम हाइड्रॉक्साइड एवं हाइड्रोजन गैस देती है ।

प्रश्न 6. निम्न रासायनिक समीकरणों को संतुलित कीजिए :

Rasayanik abhikriya avam samikaran class 10th solution in Hindi

प्रश्न 7. निम्न अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए
(a) कैल्शियम हाइड्रोक्साइड + कार्बन डाइऑक्साइड कैल्शियम कार्बोनेट + जल
(b) जिंक + सिल्वर नाइट्रेट  →  जिंक नाइट्रेट + सिल्वर
(c) ऐलुमिनियम + कॉपर क्लोराइड → ऐलुमिनियम क्लोराइड + कॉपर
(d) बेरियम क्लोराइड + पोटैशियम सल्फ़ेट बेरियम सल्फेट + पोटैशियम क्लोराइड

प्रश्न 8. निम्न अभिक्रियाओं के लिए संतुलित रासायनिक समीकरण लिखिए एवं प्रत्येक अभिक्रिया का प्रकार बताइए :
(a) पोटैशियम ब्रोमाइड (aq) + बेरियम आयोडाइड (aq) → पोटैशियम आयोडाइड (aq) + बेरियम ब्रोमाइड (s)
(b) जिंक कार्बोनेट (s) → जिंक ऑक्साइड (s) + कार्बन डाइऑक्साइड (g)
(c) हाइड्रोजन (g) + क्लोरीन (g) → हाइड्रोजन क्लोराइड (g).
(d) मैग्नीशियम (s) + हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (aq) → मैग्नीशियम क्लोराइड (aq) + हाइड्रोजन (g)

प्रश्न 9. ऊष्माक्षेपी एवं ऊष्माशोषी अभिक्रिया का क्या अर्थ है ? उदाहरण दीजिए ।

उत्तरजिस अभिक्रिया में ऊष्मा का उत्पादन होता है उसे ‘ऊष्माक्षेपी’ अभिक्रिया कहते हैं। जैसे : प्राकृतिक गैस का जलना ।

प्रश्न 10. श्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया क्यों कहते हैं ? वर्णन कीजिए ।

उत्तरहमें जीवित रहने के लिए ऊर्जा की आवश्यकता होती है। यह ऊर्जा भोजन से प्राप्त होती है। हम साँस लेते हैं तो ऑक्सीजन द्वारा खाद्य पदार्थ अर्थात् भोजन उपचयित हो जाता है। इस प्रक्रिया में ऊर्जा मुक्त होती है । इसीलिए श्वसन को ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया कहतें हैं ।

प्रश्न 11. वियोजन अभिक्रिया को संयोजन अभिक्रिया के विपरीत क्यों कहाजाता है ? इन अभिक्रियाओं के लिए समीकरण लिखिए ।
उत्तर—वह अभिक्रिया जिनमें एकल अभिकर्मक टूट कर छोटे-छोटे उत्पाद प्रदान करते हैं वह वियोजन अभिक्रिया है

वे अभिक्रियाएँ, जिनमें दो या दो से अधिक तत्व या यौगिक संयोग करके एकल ( नये) उत्पाद का निर्माण करती हैं, को संयोयक अभिक्रिया कहलाते हैं । जैसे :

(i) तथा (ii) अभिक्रियाएँ समान हैं किन्तु विपरीत हैं ।
(i) में वियोजन हो रहा है जबकि (ii) में संयोजन हो रहा है ।

प्रश्न 12. उन वियोजन अभिक्रियाओं के एकएक समीकरण लिखिए जिनमें ऊष्मा, प्रकाश एवं विद्युत के रूप में ऊर्जा प्रदान की जाती है ।

प्रश्न 13. विस्थापन एवं द्विविस्थापन अभिक्रियाओं में क्या अंतर है ? इन अभिक्रियाओं के समीकरण लिखिए ।
उत्तर : विस्थापन एवं द्विविस्थापन अभिक्रियाओं में निम्नलिखित अंतर हैं :

प्रश्न 14. एक भूरे रंग का चमकदार तत्त्व ‘X’ को वायु की उपस्थिति में गर्म करने पर वह काले रंग का हो जाता है । इस तत्व ‘X’ एवं उस काले रंग के यौगिक का नाम बताइए ।
उत्तर – भूरे रंग का चमकदार तत्व X को कॉपर कहते हैं, जो हवा में गर्म होकर कॉपर ऑक्साइड (CuO) का निर्माण करता है । यह काले रंग का होता है ।

प्रश्न 15. लोहे की वस्तुओं को हम पेंट क्यों करते हैं?

उत्तर लोहे की वस्तुओं को जंग लगने से बचाने के लिए उस पर पेंट करते हैं । पेंट करने से लोहे की वस्तुओं की सतह से नमी या हवा के बीच का सम्पर्क टूट जाता है, जिससे जंग नहीं पकड़ता ।

प्रश्न 16. तेल एवं वसायुक्त खाद्य पदार्थों को नाइट्रोजन से प्रभावित क्यों किया जाता है ?

उत्तरचूँकि तेल तथा वसायुक्त पदार्थ हवा के सम्पर्क में आते हैं तो ये उपचयित होकर खराब गन्ध देने लगते हैं। उनके गन्ध के साथ-साथ उनका स्वाद भी बदल जाता । इस कारण तेल तथा वसायुक्त खाद्य पदार्थ को नाइट्रोजन से युक्त किया जाता है, जिससे वे खराब नहीं होने पाएँ ।

प्रश्न 17. निम्नलिखित पदों का वर्णन कीजिए तथा प्रत्येक का एक-एक उदाहरण दीजिए :
(a) संक्षारण, (b) विकृतगंधिता

उत्तर- (a) संक्षारण जब कोई वस्तु (धातु) अपने आस-पास में प्राप्त अम्ल, आर्द्रता आदि के सम्पर्क में आती है तब ये संक्षारित होती हैं और इस प्रक्रिया को संक्षारण कहते हैं ।

चाँदी के ऊपर काली परत तथा ताँबे के ऊपर हरी परत चढ़ना संक्षारण है ।
संक्षारण के निम्नलिखित आवश्यक शर्त हैं
(i) नमी अथवा आर्द्रता की उपस्थिति तथा (ii) हवा की उपस्थिति

(b) विकृतगंधिताचूँकि वसायुक्त अथवा तैलीय खाद्य सामग्रियाँ जब लम्बे समय तक रखी जाती हैं, तब वे उपचयित होकर उनके गन्ध तथा स्वाद बदल जाते हैं । इस प्रक्रिया को विकृतगंधिता कहा जाता है । वायुरोधी बर्तनों में खाद्य सामग्री रखने से उपचयन की गति धीमी पड़ जाती है । इसलिए चिप्स बनानेवाले चिप्स की थैली में से ऑक्सीजन हटाकर उसमें हाइड्रोजन जैसे कम सक्रिय गैस भर देते हैं, ताकि चिप्स का उपचयन न हो सके ।

Rasayanik abhikriya avam samikaran class 10th solution in Hindi

Read more- Click here
You Tube – Click here

Leave a Comment