5. वंशागति और विभिन्नता के सिद्धांत | Vanshagati Aur Vividhata ke Sidhant objective chapter 5 Class 12th Biology

इस पोस्‍ट में हमलोग कक्षा 12 जीवविज्ञान के पाठ पाँच वंशागति और विभिन्नता के सिद्धांत (Vanshagati Aur Vividhata ke Sidhant objective) के महत्‍वपूर्ण ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों को पढ़ेंगे। 

Vanshagati Aur Vividhata ke Sidhant objective

5. वंशागति और विभिन्नता के सिद्धांत

प्रश्‍न1. स्त्री (मनुष्य) में कौन- गुण से सूत्र होंगे ?
(A) 44 + XX
(B) 44 + XY
(C) 44 + YY
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

प्रश्‍न2. एक संकर का जेनोटिपिक अनुपात क्या है ?
(A) 1: 2:1
(B) 3 : 1
(C) 9:3: 3:1
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

प्रश्‍न3. एक ही स्थान पर रहने वाले जीन, जिनकी विभिन्न अभिव्यक्ति हो, कहलाते हैं :
(A) बहुजीन
(B) बहुअलील
(C) ओंकोजीन
(D) सहप्रभावित जीन

Ans. (B)

प्रश्‍न4. सबसे अधिक तथा सबसे कम जीन वाले मानव गुणसूत्र इनमें से कौन हैं ?
(A) गुणसूत्र -1 एवं X
(B) गुणसूत्र 21 एवं Y.
(C) गुणसूत्र 1 एवं Y
(D) गुणसूत्र X एवं Y

Ans. (C)

प्रश्‍न5. दात्र कोशिका अरक्तता प्रदर्शित करता है :
(A) इपिस्टेसिस
(B) प्लीओट्रॉपी
(C) सहप्रभाविता
(D) अपूर्ण प्रभावित

Ans. (C)

प्रश्‍न6. 21वें के ट्राइसोमी से कौन-सी आनुवंशिक बीमारी होती है
(A) क्लाइन फेल्टर सिंड्रोम
(B) टर्नर सिंड्रोम
(C) दात्र कोशिका अरक्तता
(D) डाउन सिंड्रोम

Ans. (D)

Vanshagati Aur Vividhata ke Sidhant objective

प्रश्‍न7. एक सामान्य दृष्टि वाली महिला, जिसके पिता वर्णान्ध हैं, की शादी एक सामान्य दृष्टि वाले पुरुष से होती है, तब उसके होने वाले पुत्र एवं पुत्री में वर्णान्धता की संभावना इनमें से क्या होगी ?
(A) 25% वर्णान्ध पुत्र एवं लक्षण प्रारूपी सभी साधारण दृष्टि वाली पुत्री
(B) 50% वर्णान्ध पुत्र एवं 50% सामान्य दृष्टिवाली पुत्री
(C) 50% वर्णान्ध पुत्र एवं 50% वर्णान्ध पुत्री (D) सभी पुत्र सामान्य दृष्टि वाले एवं वर्णान्ध पुत्री

Ans. (A)

प्रश्‍न 8. एक बालक का रूधिर ‘0’ है तथा उसके पिता का रूधिर वर्ग ‘B’ है तो उसके पिता का जीन प्रारूप इनमें से कौन होगा ?
(A) 1ºT⁰
(B) 1°1B
(C) IBIB
(D) ITA

Ans. (B)

प्रश्‍न9. मेंडल ने कितने लक्षणों का अध्ययन किया ?
(A) पाँच
(B) चार
(C) सात
(D) तीन

Ans. (C)

प्रश्‍न 10. मेंडल ने प्रतिपादित किया :
(A) सहलग्नता का नियम
(B) आनुवंशिकता का नियम
(C) थर्मोडायनामिक्स का नियम
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)

प्रश्‍न11. पृथक्करण के सिद्धांत को और क्या कहते हैं ?
(A) प्रभाविता का नियम
(B) स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम
(C) युग्मको की शुद्धता का नियम
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans. (C)

प्रश्‍न12. द्विसंकर क्रॉस में अनुलक्षणी (फेनोटाइपिक) अनुपात होता है:
(A) 3: 1
(B) 1: 2:1
(C) 9:7
(D) 9:3:3:1

Ans. (D)

प्रश्‍न13. मेण्डल अपने प्रयोगों में सफल हुए क्योंकि
(A) उसने मटर के पौधे को चुना
(B) स्वतंत्र लक्षणों का अध्ययन किया
(C) अत्यधिक लक्षणों को चुना
(D) मटर का पौधा द्विलिंगी होता है

Ans. (A)

प्रश्‍न14. मिलेनिन रंगद्रव्य की अनुपस्थिति में दशा उत्पन्न होती हैं
(A) वर्णान्धता
(B) रंजक हीनता
(C) फिनाइल कीटोनूरिया
(D) एल्केप्टोनूरिया

Ans. (B)

प्रश्‍न15.मानव नर की अनुवंशीक पहचान की जाती हैं
(A) केंद्रक द्वारा
(B) कोशिकाओं द्वारा
(C) ऑटोसोम्स द्वारा
(D) लिंग गुण सूत्रों द्वारा

Ans. (D)

Vanshagati Aur Vividhata ke Sidhant objective

प्रश्‍न16. F² संतति की बाह्यलक्षणी अनुपात अपूर्ण प्रभाविता की स्थिति में क्या होता है ?
(A) 3:1
(B) 2:
(C) 1:2:1
(D) इनमें से कोई नही

Ans. (C)

प्रश्‍न17. गुण सूत्रीय उत्परिवर्तन का कारण है।
(A) अमुगुणिता
(B) बहुगुणिता
(C) भौतिक प्रभाव
(D) ये सब

Ans. (D)

प्रश्‍न18. एक जीन जोड़ा दूसरे जीन जोड़े के प्रभाव को रोकता है किसमें :
(A) प्रभाविता
(B) पॉलीमेरिज्म
(C) एपीस्टेसिस
(D) अप्रभाविकता

Ans. (C)

प्रश्‍न19. मनुष्य में मात्रात्मक लक्षण का उदाहरण है
(A) त्वचा का रंग
(B) बालों का रंग
(C) नाक का आकार
(D) आँखों का रंग

Ans. (A)

प्रश्‍न20. एक गुणसूत्र पर अत्यन्त समीप स्थित जीन्स प्रदर्शित करते हैं:
(A) जीन विनिमय नहीं
(B) उच्च जीन विनिमय
(C) मुश्किल से कोई विनियम
(D) केवल द्वि-विनिमय

Ans. (A)

प्रश्‍न21. प्रथम आनुवंशिकी विआनुवंशिकी के पिता थे :
(A) डी वीज
(B) डार्विन
(C) मेण्डल
(D)मार्गन

Ans. (C)

प्रश्‍न22. टर्नर्स सिंड्रोम में कितने गुणसूत्र होंगे ?
(A) 45
(B) 46
(C) 47
(D) इनमें से कोई नही

Ans. (A)

प्रश्‍न23. मेण्डल के नियमों को तभी लागू किया जा सकता है। जब
(A) लक्षण सहलग्न हैं
(B) जनक शुद्ध बीड हों
(C) F¹ एक संकर अनुपात 2 प्रकार की व्यष्टि दर्शाए
(D) विपर्यासी लक्षणे का जोड़ा दूसरे जोड़े पर निर्भर हो

Ans. (B)

प्रश्‍न24. एक जीन के विभिन्न रूपों को कहा जाता है
(A) पूरक जीन
(B) युग्मविकल्पी
(C) संपूरक जीन
(D) विषम युग्मनज

Ans. (B)

प्रश्‍न25. अधिकांश उत्परिवर्तन है
(A) अप्रभावी
(B) हानिकारक
(C) जननीय
(D) ये सभी

Ans. (A)

प्रश्‍न26. आनुवंशिक पदार्थ का उत्परिवर्तन से प्रभावित होने वाला छोटे-से छोटा खण्ड है:
(A) रीकॉन
(B) सिस्ट्रॉन
(C) म्यूटॉन
(D) एक्सॉन

Ans. (C)

प्रश्‍न27. Y गुणसूत्र पर स्थित जीन्स है :
(A) उत्परिवर्ती जीन
(B) ऑटोसोमल जीन्स
(C) होलेन्ट्रिक जीन्स
(D) लिंग सहलग्न जीन

Ans. (D)

प्रश्‍न28. ZZ / ZW तरह का लिंग निर्धारण किसमें देखा गया है ?
(A) घोंघा में
(B) तिलचट्टा में
(C) मोर में
(D) मनुष्य में

Ans. (C)

प्रश्‍न29. एक बिन्दु उत्परिवर्तन हैं।
(A) थैलेसीमिया
(B) सिकील सेल अनीमिया
(C) डाउन संलक्षण
(D) रतौधी

Ans. (B)

प्रश्‍न30. मेण्डल का द्वितीय नियम है।
(A) पृथक्करण का नियम
(B) प्रभाविता का नियम
(C) बहुजीवी वंशागति का नियम
(D) स्वतंत्र अपव्यूहन का नियम

Ans. (D)

प्रश्‍न31. मेण्डल द्वारा दिया गया युग्मकों की शुद्धता का नियम आधारित है :
(A) परीक्षण संकरण
(B) प्रतीप संकरण
(C) एक संकर संकरण
(D) द्वि-संकरण संकरण

Ans. (C)

प्रश्‍न32. मेंडल के नियम का एक अपवाद है:
(A) प्रभाविता
(B) युग्मक की शुद्धता
(C) सहलग्नता
(D) स्वतंत्र अपव्यूहन

Ans. (C)

प्रश्‍न33. हीमोफीलिया है :
(A) मेण्डेलियन व्याधि
(B) गुणसूत्री व्याधि
(C) ‘A’ या ‘B’ में कोई एक
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (A)

प्रश्‍न34. डाउन्स सिन्ड्रोम है एक :
(A) मेण्डेलियन व्याधि
(B) गुणसूत्रीय व्याधि
(C) दोनों हो सकते है
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B)

प्रश्‍न35. मेण्डल ने कार्य किया:
(A) खाद्य मटर पर
(B) जंगली मटर पर
(C) उद्यान मटर पर
(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C)

प्रश्‍न36. मनुष्य में ‘ABO’ रक्त समूह क्या दर्शाता है ?
(A) अपूर्ण प्रभाविता
(B) बहु अलील
(C) सह-प्रभाविता
(D) ‘B’ और ‘C’ दोनों

Ans. (D)

प्रश्‍न37. पुन्नेट वर्ग विकसित किया:
(A) मेण्डल ने
(B) वाटसन एवं सटन ने
(C) रेजीनेल्ड ने
(D) बोबेरी ने

Ans. (C)

प्रश्‍न38. वंशागति का गुणसूत्री सिद्धांत किसने प्रस्तुत किया ?
(A) मेण्डल
(B) सटन ने
(C) रेजीनेड ने
(D) बोबेरी ने

Ans. (B)

प्रश्‍न 39. आनुवंशिकता के नियम को किसने प्रस्तावित किया?
(A) पनेट
(B) मार्गन
(C) मेंडल
(D) बेटस

Ans. (C)

प्रश्‍न40. ‘आनुवंशिकी’ शब्द किसने प्रस्तावित किया ?
(A) मेंडल
(B) मार्गन
(C) बेटसन
(D) जोहानसन

Ans. (C)

Vanshagati Aur Vividhata ke Sidhant objective

प्रश्‍न41. हँसियाकार रुधिराणु अरक्तता में अमीना अम्ल संघटक होता है :
(A), a श्रृंखला में वेलीन द्वारा ग्लूटेमिक अम्ल (B) a श्रृंखला में ग्लूटेमिक एसिड द्वारा वेलीन
(C) B श्रृंखला में वेलीन द्वारा ग्लूटेमिक अम्ल (D) a श्रृंखला में ग्लूटेमिक अम्ल द्वारा वेलीन

Ans. (C)

प्रश्‍न 42. मानव रुधिर AB वर्ग में :
(A) एन्डीबॉडी उपस्थिति होते हैं।
(B) एन्टीबॉडी अनुपस्थित होते है
(C) एन्टीबॉडी a उपस्थित होते हैं।
(D) एन्टीबॉडी b उपस्थित होते हैं।

Ans. (B)

प्रश्‍न43. एक जीन का जोड़ा दूसरे जीन के जोड़े के प्रभाव को रोकता है, जिसे कहते हैं:
(A) प्रभाविता
(B) पॉलिमेरिज्म
(C) एपीस्टेसिस
(D) अप्रभाविता

Ans. (C)

प्रश्‍न44. मेण्डल सहलग्नता को किस कारण नहीं देख पाये :
(A) सिनेप्सिस
(B) विनिमय
(C) उत्परिवर्तन
(D) स्वतंत्र अपव्यूहन

Ans. (B)

प्रश्‍न45. जिन बिनियम किस अवस्था में होता हैं?
(A) जाइगोटीन
(B) पैकिटिन
(C) डिप्लोटीन
(D) लिप्टॉटिन

Ans. (B)

प्रश्‍न46. समीपस्थ स्थित एक गुणसूत्र के दो जीनों पर होंगे :
(A) दोहरा विनिमय
(B) कोई विनिमय नहीं
(C) मुश्किल से कोई विनिमय
(D)  लगातार विनिमय

Ans. (C)

प्रश्‍न47. मनुष्यों में लिंग निर्धारण होता है :
(A) माँ के पोषण द्वारा
(B) पिता की प्रबलता द्वारा
(C) लिंग गुणसूत्रों के विशिष्ट संयोग द्वारा
(D) भ्रूण के विशिष्ट पोषण द्वारा

Ans. (C)

प्रश्‍न48. कानों पर बाल की बहुलता का जीन पाया जाता है :
(A) X क्रोमोसोम पर
(B) Y क्रोमोसोम पर
(C) लिंग निर्धारणीय क्रोमोसोम पर
(D) अलिंग क्रोमोसोम पर

Ans. (B)

प्रश्‍न49. पूर्ण प्रभाविता अनुपस्थित पाया गया :
(A) मिराबिलिस जलापा में
(B) पाइसम सेटाइवम में
(C) लेथरस ओडेरेटस में
(D) ओइनोथेरा लामार्किआना में

Ans. (A)

प्रश्‍न50. डाउन्स सिण्ड्रोम में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है ?
(A) 46
(B) 47
(C) 48
(D) इनमें से कोई नही

Ans. (B)

प्रश्‍न51. कई लक्षणों को प्रभावित करने वाला जीन कहलाता है
(A) एडीटिव
(B) प्लियोट्रॉपिक
(C) एपिस्टेपिक
(D) सप्लीमेन्टरी

Ans. (B)

प्रश्‍न52. विभिन्नताओं का स्रोत है:
(A) समसूत्री
(B) अर्द्धसूत्री
(C) निवेशन
(D) उत्परिवर्तन

Ans. (D)

प्रश्‍न53. क्रॉसिंग ओवर किस अवस्था में होता है ?
(A) लेप्टीटीन
(B) सायटोकायनेसीस
(C) पैकटीन
(D) डायकायनेसीस

Ans. (C)

प्रश्‍न54. बिन्दु उत्परिवर्तन में एडीनिन ग्वानिन द्वारा प्रतिस्थापित होता है :
(A) इन्वर्शन में
(B) फ्रेम शिफ्ट उत्परिवर्तन में
(C) ट्रान्सवर्सन में
(D) ट्रांजिशन में

Ans. (C)

प्रश्‍न55. ट्रिटिकम एस्टीयम क्या है ?
(A) ट्रिपलोइड
(B) टेट्राप्लोइड
(C) हेक्साप्लोइड
(D) डिप्लोइड

Ans. (C)

Class 12th Hindi Notes – Click here
Class 12th English Notes – Click here
YouTube Channel – Click here

1 thought on “5. वंशागति और विभिन्नता के सिद्धांत | Vanshagati Aur Vividhata ke Sidhant objective chapter 5 Class 12th Biology”

Leave a Comment