Akshar gyan class 10 objective question | अक्षर ज्ञान

इस पोस्‍ट में हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिंदी पद्य भाग के पाठ दस ‘अक्षर ज्ञान (Akshar gyan class 10 objective question)’ के महत्‍वपूर्ण ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों के उत्तर को पढ़ेंगे।

Akshar gyan class 10 objective question (2)

Bihar Board Class 10 Hindi Chapter 10. अक्षर ज्ञान

प्रश्‍न 1. ‘बीजाक्षर’ किसकी कृति है?

(a) कृष्णा सोबती

(b) अर्चना वर्मा

(c) अनामिका

(d) स्नेहलता

उत्तर-  (c) अनामिका

प्रश्‍न 2. ‘गलत पते की चिट्ठी’ किस विधा की कृति है?

(a) उपन्यास

(b) काव्य संकलन

(c) निबंध

(d) कहानी

उत्तर- (b) काव्य संकलन

प्रश्‍न 3. अनुष्टुप’ किसकी कृति है?

(a) विवेकी राय

(b) अमरकांत

(c) निरूपमा सेवती

(d) अनामिका

उत्तर-  (d) अनामिका

प्रश्‍न 4. ‘अक्षर-ज्ञान’ शीर्षक कविता में किस मनोविज्ञान का आधार लिया गया है?

(a) स्त्री मनोविज्ञान

(b) बाल मनोविज्ञान

(c) वृद्ध मनोविज्ञान

(d) किशोर मनोविज्ञान

उत्तर-  (b) बाल मनोविज्ञान

प्रश्‍न 5. ‘अजर-जाम किसकी रचना है?

(a) सुमित्रानंदन पंत

(b) रामधारी सिंह दिनकर

(c) रेनर मारिया रिल्के

(4) अनामिका

उत्तर-  (4) अनामिका

प्रश्‍न 6. अनामिका किस काल की कववित्री है?

(a) रीतिकाल

(b) मस्तिकाल

(c) समकालीन

(d) आदिकाल

उत्तर-  (c) समकालीन

प्रश्‍न 7. चौखटे में बेटे का क्या नहीं अँटता है?

(a) क

(b) ख

(c) ग

(d) घ

उत्तर- (a) क

प्रश्‍न 8. बच्चा कहाँ आकर धमक जाता है?

(a) ‘ख’ पर

(b) ‘ग’ पर

(c) ‘घ’ पर

(d) ‘ङ’ पर

उत्तर-  (d) ‘ङ’ पर

प्रश्‍न 9. अबोध बालक के अक्षर पाटी पर क्या नहीं अँटता?

(a) क

(b) ‘ख’

(c) ड

(d) ‘ज’

उत्तर-  (a) क

Akshar gyan class 10 objective question

प्रश्‍न 10. किसका ध्यान ‘क’ लिखते समय कबूतर पर होता है?

(a) कवयित्री

(b) अबोध बालक

(c) ज्ञानी

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (b) अबोध बालक

संस्‍कृत कक्षा 10 प्रथमः पाठः मङ्गलम् का भावार्थ

प्रश्‍न 11. बालक ” के ‘ड’ को क्या समझता है?

(a) माँ

(b) बालक

(c) कवि

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (a) माँ

प्रश्‍न 12. कविता ‘अक्षर-ज्ञान’ में ‘हु’ को क्या कहा गया है?

(a) भाई-बहन

(b) माँ-बेटा

(c) पिता-पुत्र

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (b) माँ-बेटा

प्रश्‍न 13. खालिस (खरा या शद्ध) बेचैनी किसकी है?

(a) माँ की

(b) पिता की

(c) बेटे की

(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर-  (c) बेटे की

प्रश्‍न 14. कविता में ‘घ’ से किसका बोध कराया गया है ?

(a) घड़ी

(b) घमंड

(c) घंटी

(d) घड़ा

उत्तर-  (d) घड़ा

प्रश्‍न 15. कवयित्री अनामिका ने इसमें से किसका सम्पादन किया?

(a) कहती है औरतें

(b) गलत पते की चिट्ठी

(c) बीजाक्षर

(d) अनुष्टुप

उत्तर-  (a) कहती है औरतें

प्रश्‍न 16. कवयित्री अनामिका की आलोचनात्मक लेखन है।

(a) कहती है औरतें

(b) स्त्रीत्व का मानचित्र

(c) मातृत्व

(d) आज की नारी

उत्तर-  (b) स्त्रीत्व का मानचित्र

प्रश्‍न 17. कवयित्री अनामिका को किस सम्मान से सम्मानित किया गया?

(a) राष्ट्रभाषा परिषद् पुरस्कार

(b) भारत भूषण अग्रवाल पुरस्कार

(c) गिरजा कु. माथुर पुरस्कार

(d) इनमें सभी

उत्तर-  (d) इनमें सभी

Akshar gyan class 10 objective question

प्रश्‍न 18. कवयित्री द्वारा अंग्रेजी में लिखी गई आलोचनात्मक लेखान है।

(a) मेमोरिबल पोएट्री

(b) पोस्ट एलिएट पोएट्री

(c) टूथ पोएट्री

(d) इनमें सभी

उत्तर-  (a) मेमोरिबल पोएट्री

प्रश्‍न 19. विफलता पर छलक पड़ते हैं:

(a) आँसू

(b) ‘क’

(c) पानी

(d) ‘ख’

उत्तर-  (a) आँसू

प्रश्‍न 20. सृष्टि की विकास-कथा का प्रथमाक्षर क्या है? 18 (A) II)

(a) सफलता की पहली मुस्कान

(b) विफलता के परिणामस्वरूप उत्पन्न क्रोध

(c) विफलता पर छलके आँसू

(d) सफलता पर उमड़ा उत्साह

उत्तर-  (c) विफलता पर छलके आँसू

प्रश्‍न 21. अनामिका का जन्म कब हुआ? [IS (A)]

(a) 7 अप्रैल, 1959 को

(b) 17 मई, 1960 को

(c) 7 अगस्त, 1961 को

(d) 17 सितम्बर, 1962 को

उत्तर- (c) 7 अगस्त, 1961 को

हिंदी कक्षा 10 श्रम विभाजन और जाति-प्रथा का सम्‍पूर्ण व्‍याख्‍या

प्रश्‍न 22. अनामिका का जन्म कहाँ हुआ?

(a) समस्तीपुर, बिहार

(b) मुजफ्फरपुर, बिहार ङ्के

(c) सोनपुर, बिहार

(d) परसपुर, विहार,

उत्तर- (b) मुजफ्फरपुर, बिहार ङ्के

प्रश्‍न 23. अनामिका के पिता का नाम था:

(a) श्यामनंदन किशोर

(b) रामानन्द तिवारी

(c) बृजानन्द माथुर

(d) दामोदर अग्रवाल

उत्तर-  (a) श्यामनंदन किशोर

प्रश्‍न 24. ‘खालिस’ शब्द है:

(a) ग्रीक

(b) फारसी

(c) अरबी

(d) देवनागरी

उत्तर-  (c) अरबी

प्रश्‍न 25. ण् वर्ण है।

(a) संयुक्त वर्ण

(b) अन्तःस्थ वर्ण

(c) द्विगुण वर्ण

(d) नासिक्य वर्ण

उत्तर-  (d) नासिक्य वर्ण

प्रश्‍न 26. हिन्दी किस लिपि में लिखा जाता है:

(a) गुरुमुखी

(b) देवनागरी

(c) खरोष्ट

(d) ब्राह्मणी

उत्तर-  (b) देवनागरी

प्रश्‍न 27. कविता में बच्चों को ख से क्या याद आ रहा है?

(a) खरगोश

(b) खाना

(c) खत्म

(d) खौलना

उत्तर-  (a) खरगोश

प्रश्‍न 28. कौन-सा वर्ण माँ के गोद में बैठा हुआ प्रतीत होता है?

(a) ङ

(b) ढ़

(c) ड़

(d) न

उत्तर- (a) ङ

Akshar gyan class 10 objective question

प्रश्‍न 29. खलिश का अर्थ है:

(a) इच्छा

(b) बेचैनी

(c) रूकना

(d) वैर

उत्तर- (d) वैर

प्रश्‍न 30. ‘प्रथमाक्षर’ का विपरीतार्थक है।

(a) अंत्याक्षर

(b) प्रलय

(c) अवरत

(d) मुस्कान

उत्तर-  (a) अंत्याक्षर

प्रश्‍न 31. ‘अक्षर-ज्ञान’ कविता में पंक्ति से क्या उतर जाता है? 19 (C)]

(a) क

(b) ख

(c) ग.

(d) घ

उत्तर- (b) ख

प्रश्‍न 32. ‘अक्षर ज्ञान’ में किस मनोविज्ञान का आधार लिया गया है?

(a) किशोर मनोविज्ञान

(b) स्त्री मनोविज्ञान

(c) बाल मनोविज्ञान

(d) शिशु मनोविज्ञान

उत्तर- (c) बाल मनोविज्ञान

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।

Leave a Comment