Hamari nind class 10 objective question | हमारी नींद

इस पोस्‍ट में हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिंदी पद्य भाग के पाठ नौ ‘हमारी नींद (Hamari nind class 10 objective question)’ के महत्‍वपूर्ण ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों के उत्तर को पढ़ेंगे।

Hamari nind class 10 objective question

Bihar Board Class 10 Hindi Chapter 9 हमारी नींद

प्रश्‍न 1. ‘हमारी नींद’ शीर्षक कविता किस काव्य संग्रह से ली गई है? (2011)

(a) दुश्चक्र में स्रष्टा

(b) इसी दुनिया में

(c) गता पते की चिट्ठी

(d) मन विहंगम

उत्तर-  (a) दुश्चक्र में स्रष्टा

प्रश्‍न 2. बीरेन डंगवाल किस दैनिक पत्र के संपादकीय सलाहकार है?

(a) दैनिक जागरण

(b) जनसता

(c) अमर उजाला

(d) भास्कर

उत्तर-  (c) अमर उजाला

प्रश्‍न 3. इसी दुनिया में किसकी कति है?

 (a) रघुवीर सहाय

(b) मुक्तिबोध

(c) केदारनाथ अग्रवाल

(d) वीरेन डंगवाल

उत्तर-  (d) वीरेन डंगवाल

प्रश्‍न 4. कविता में देवी जागरण कहाँ हुआ?

(a) बाजार में

(b) गरीब बस्तियों में

(c) शहर में

उत्तर-  (b) गरीब बस्तियों में

प्रश्‍न 5. कविता में किसका जीवन-क्रम पूरा हुआ उल्लिखित है? [191C1

(a) मधुमनखी का

(b) पलंग का

(c) मच्छर का

(d) मक्खी का

उत्तर- (d) मक्खी का

प्रश्‍न 6. ‘हमारी नींद’ के रचयिता कौन हैं?

(a) सुमित्रानंदन पंत

(b) वीरेन डंगवाल

(c) रामधारी सिंह दिनकर

(d) कुंवर नारायण

उत्तर-  (b) वीरेन डंगवाल

संस्‍कृत कक्षा 10 प्रथमः पाठः मङ्गलम् का भावार्थ

प्रश्‍न 7. वीरेन डंगवाल किस विचारधारा के कवि है?

(a) जनवाद

(b) रहस्यवादी

(c) रीतिवादी

(d) सूफी

उत्तर- (a) जनवाद

Hamari nind class 10 objective question

प्रश्‍न 8. ‘हमारी नींद’ में ‘नीच’ किसका प्रतीक है? (1H (C), 216/D]

(a) हामीद

(b) आलस

(c) साहस

(d) प्रसन्नता

उत्तर- (b) आलस

प्रश्‍न 9. ‘दश्चक में सुष्टा’ पुस्तक पर वीरेन डंगवाल को कौन-सा पुरस्कार प्राप्त हुआ?

(a) ज्ञानपीठ

(b) सोवियत लैंड नेहरू पुरस्कार

(c) साहित्य अकादमी

(d) नोबेल पुरस्कार

उत्तर- (c) साहित्य अकादमी

प्रश्‍न 10. वीरेन डंगवाल को उपाधि दी गई:

(a) डी. लिन

(b) पद्मभूषण

(c) भारत रत्न

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (a) डी. लिन

प्रश्‍न 11. ‘हमारी नीद’ कविता के कवि ने किसका उल्लेख किया है?

(a) गरीब किसानों का

(b) शहर में चैन से सोने वालों का

(c) गरीय बस्तियों का

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर-  (c) गरीय बस्तियों का

प्रश्‍न 12. कवि हमें क्या सलाह देता है?

(a) नींद से सोने की

(b) नींद से जगने को

(c) पैर पसारकर सोने की

(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर- (b) नींद से जगने को

प्रश्‍न 13. ‘अत्याचारी’ का शाब्दिक अर्थ है:

(a) अन्यायी

(b) जिही

(c) अस्वीकार

(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर-  (a) अन्यायी

प्रश्‍न 14. ‘देवी जागरण’ कौन-सा कारक है?

(a) कर्म

(b) कर्ता

(c) समादान

(d) अपादान

उत्तर-  (b) कर्ता

हिंदी कक्षा 10 श्रम विभाजन और जाति-प्रथा का सम्‍पूर्ण व्‍याख्‍या

प्रश्‍न 15. ‘झगड़ा फसाद’ कौन-सा समास है?

(a) द्विगू

(b) अव्ययीभाव

(c) द्वद

(d) उत्सुरुष

उत्तर-  (c) द्वद

Hamari nind class 10 objective question

प्रश्‍न 16. इस जब नींद में होते हैं, तब किसका जीवन-अक्र पूरा हो जाता

(a) मकड़ी का

(b) मछली का 

(c) मवखी का

(d) मच्छड़ का

उत्तर-  (c) मवखी का

प्रश्‍न 17. वीरेन डंगवाल की प्रारंभिक शिक्षा कहाँ से हुई ?

(a) मुजफ्फरनगर

(b) सहारनपुर

(c) कानपुर

(d) इनमें सभी

उत्तर-  (d) इनमें सभी

प्रश्‍न 18. इन्होंने किस विश्वविद्यालय से एम.एकी डिग्री प्राप्त की?

(a) पटना जिश्वविद्यालय

(b) इलाहाबाद विश्वविद्यालय

(c) बरेली विश्वविद्यालय

(d) लाहौर विश्वविद्यालय

उत्तर-  (b) इलाहाबाद विश्वविद्यालय

प्रश्‍न 19. ‘दंगे, आगजनी और बमबारी’ से किसका चित्रण हुआ है?

(a) सामाजिक यथार्थ का

(b) सामाजिक गंदगी का

(c) असामाजिक तत्त्वों का

(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर- (a) सामाजिक यथार्थ का

प्रश्‍न 20. कविता के नये प्रतिमान:

(a) वीरेन डंगवाल

(b) श्रीकांत वर्मा

(c) प्रेमघन

(d) घनानन्द

उत्तर-  (b) श्रीकांत वर्मा

प्रश्‍न 21. ‘टिहरी-गढ़वाल’ कहाँ अवस्थित है?

(a) असम में

(b) पश्चिम बंगाल में

(c) विहार में

(d) उत्तराखण्ड में

उत्तर- (d) उत्तराखण्ड में  

प्रश्‍न 22. वीरेन डंगवाल का जन्म कब हुआ?

(a) 5 अगस्त, 1947 को

(b) 15 अगस्त, 1948 को

(c) 5 आस्त, 1949 को

(d) 15 अगस्त, 1950 को

उत्तर- (a) 5 अगस्त, 1947 को

प्रश्‍न 23. वीरेन डंगवाल का जन्म कहाँ हुआ था?

(a) राँची, झारखण्ड

(b) बिहया, बिहार

(c) आसनसोल, प. बंगाल

(d) उत्तराखण्ड

उत्तर-  (d) उत्तराखण्ड

प्रश्‍न 24. वरिन डंगवाल का काव्य संग्रह है:

(a) दुरुचक्र में स्रष्टा

(b) इसी दुनिया में

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (b) इसी दुनिया में  

प्रश्‍न 25. गरीब बस्तियों में क्या हुआ?

(a) कई शिशु पैदा हुए

(b) दंगे, आगजनी और बमबारी

(c) धमाके से देवी जागरण

(d) इनमें से कोई नहीं

उत्तर- (c) धमाके से देवी जागरण

प्रश्‍न 26. वीरेन डंगवाल को किस कृति के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है?

(a) इसी दुनिया में

(b) दुष्‍चक्र में सुष्या

(b) पहला पुस्तिका

(d) कवि ने कहा।

उत्तर-  (b) दुष्‍चक्र में सुष्या

Hamari nind class 10 objective question

प्रश्‍न 27. परतेश की विद्या पढ़ने का क्या परिणाम हुआ?

(a) सबकी बुद्धि भारतीय हो गई

(b) सबकी बुद्धि विदेशी हो गई

(c) सबकी बुद्धि आध्यात्मिक हो गई

(d) उपर्युक्त सभी

उत्तर- (b) सबकी बुद्धि विदेशी हो गई

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।

Leave a Comment