Bihar Board Class 7 Science chapter 15 jivo me swasan जीवों में श्‍वसन

15. जीवों में श्‍वसन

अभ्यास : प्रश्न और उनके उत्तर

प्रश्न 1. सही उत्तर पर सही का निशान ( / ) लगावें :

(क) अन्त: श्वसन के समय, पसलियाँ :

(i) बाहर की ओर गति करती हैं

(ii) नीचे की ओर गति करती हैं

(iii) ऊपर और बाहर की ओर गति करती हैं

(iv) गति बिल्कुल नहीं करती हैं

(ख) उच्छवसन के समय, पसलियाँ

(i) नीचे और अन्दर की ओर गति करती हैं

(ii) नीचे की ओर गति करती हैं

(iii) ऊपर की ओर गति करती हैं,

(iv) बाहर की ओर गति करती है

(ग) मछली में श्वसन के लिए अंग हैं :

(i) फेफड़ा                               (ii) नाइट्रोजन

(iii) श्वास रन्ध्र                          (iv) कार्बन डाइऑक्साइड

(घ) श्वसन के फलस्वरूप गैस निकलती है.

(i) हाइड्रोजन

(ii) त्वचा

(iii) ऑक्सीजन

 (iv) गलफड़ा

उत्तर : (क)→(iii), (ख)⇒(i), (ग)→ (iv), (घ)→(iv)

प्रश्न 2. कॉलम ‘A’ के शब्दों को कॉलम ‘B’ के शब्दों से मिलान करें :

           कॉलम ‘A’                                कॉलम ‘B’

          1. रन्ध्र                                         1. मछली

         2. फेफड़ा                                   2. पौधे

        3. गलफड़ा                                 3. केंचुआ

       4. त्वचा                                       4. मनुष्य

 

उत्तर :

    ‘कॉलम ‘A’                    कॉलम ‘B’

      1.रन्ध्र                            1. पौधे

      2. फेफड़ा                     2. मनुष्य

      3. गलफड़ा                   3. मछली

     4. त्वचा                         4. केंचुआ

प्रश्न 3. रिक्त स्थानों को भरें :

(i) अन्त: श्वसन में …….. गैस प्रयुक्त होता है  तथा उच्छश्वसन में ……… विमुक्त होता है  

(ii) कार्बन डाइऑक्साइड चूने के पानी को …….. कर देता हैा

(iii) ऑक्सीजन की उपस्थिति में होने वाली श्वसन ……….. कहलाती है ।

(iv) अनॉक्सी श्वसन ………. की अनुपस्थिति में होता है ।

उत्तर : (i) ऑक्सीजन, कार्बन डाइऑक्साइड ;    (ii) दूधिया ;     (iii) ऑक्सीश्वसन,     (iv) ऑक्सीजन ।

प्रश्न 4. श्वसन कितने प्रकार के होते हैं ?

उत्तर – श्वसन दो प्रकार के होते हैं : (क) अंत: श्वसन तथा (ख) उच्छ्वसन । वायु को ग्रहण करने की क्रिया अंतःश्वसन एवं छोड़ने की क्रिया उच्छ्वसन कहलाती है ।

प्रश्न 5. अनॉक्सी श्वसन क्या है ?

उत्तर ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में ग्लूकोज का अपघटन अनॉक्सी श्वसन कहलाता है । इस क्रिया के फलस्वरूप अल्कोहल, कार्बन डाइऑक्साइड तथा ऊर्जा प्राप्त होते हैं। ग्लूकोज अल्कोहल + कार्बन डाइऑक्साइड + ऊर्जा ।

प्रश्न 6. श्वसन की क्रिया में ऑक्सीजन का महत्त्व बताएँ ।

उत्तर श्वसन की क्रिया में ऑक्सीजन का महत्त्व यह है कि श्वसन शरीर की कोशिकाओं में उपलब्ध ग्लूकोज अणुओं का रासायनिक अपघटन ऑक्सीजन की उपस्थिति में ही होता है, जिससे हमें ऊर्जा मिलती है ।

प्रश्न 7. अंतःश्वसन तथा उच्छवसन में क्या अंतर है ?

उत्तरअंतःश्वसन तथा उच्छवसन में अंतर यह है कि हम अंतःश्वसन में ऑक्सीजन ग्रहण करते हैं । इस समय पसलियाँ ऊपर और बाहर की ओर गति करती है तथा डायाफ्राम नीचे की ओर गति करता है । इससे फेफड़े में ऑक्सीजन गैस प्रवेश कर जाती है। जब हम उच्छवसन करते हैं तो पसलियाँ नीचे अन्दर की ओर आ जाती है जबकि डायाफ्राम ऊपर अपने पहले की स्थिति में आ जाता है तब कार्बन डाइऑक्साइड गैस बाहर निकल जाती है। यह प्रक्रिया जीवन भर जारी रहती है ।

प्रश्न 10. अपने परिवार के सदस्यों की श्वसन दर मापें और उनमें अंतर के कारणों का पता लगाएँ ।

उत्तर- संकेत: यह परियोजना कार्य है। छात्र स्वयं करें। सबकी श्वसन दर समान नहीं होती। आयु, बीमारी, थके हुए हालत में आदि अनेक कारण हैं, जिससे श्वसन दर कम-वेश हो सकती है।

प्रश्न 11. यदि धरती से पौधों को समाप्त कर दिया जाय तो क्या होगा ?

उत्तरयदि धरती से पौधों को समाप्त कर दिया जाय तो कार्बन डाइऑक्साइड की वातावरण में अधिकता हो जाएगी। धरती पर तापमान बढ़ जायेगा । हमें श्वास में लेने के लिये ऑक्सीजन गैस नहीं मिलेगी। इससे हम बेमौत मर जाएँगे ।

दूसरी बात यह होगी कि पहाड़ों तथा ध्रुवों पर के बर्फ पिघलकर समुद्र की सतह बढ़ा देंगी। समुद्रों में इतना पानी बढ़ जाएगा कि पूरी पृथ्वी उसी में समा जाएगी और जल प्रलय की स्थित उत्पन्न हो जाएगी ।

प्रश्न 12. रात्रि में पौधों के निकट नहीं सोना चाहिए । क्यों ?

उत्तरदिन में पौधे कार्बन डाइऑक्साइड का उपयोग कर प्रकाशसंश्लेषण करते हैं तथा ऑक्सीजन मुक्त करते हैं। यह प्रक्रम केवल सूर्य के प्रकाश में ही सम्भव रात में सूर्य का प्रकाश नहीं रहता इससे प्रकाशसंश्लेषण नहीं हो पाता, जिससे कार्बन है डाइऑक्साइड पौधे के पास ही जमा रहते हैं। दूसरी बात यह है कि पौधे रात्रि में कार्बन डाइऑक्साइड का मुक्तिकरण जारी रखते हैं। इसी कारण स्वास्थ्य की रक्षा के लिये रात्रि में पौधों के निकट नहीं सोना चाहिए ।

कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर

प्रश्न 1. कोई धावक दौड़ समाप्त होने पर सामान्य से अधिक तेजी से गहरी साँसें क्यों लेता है ?

उत्तर – जब किसी व्यक्ति को अतिरिक्त ऊर्जा की आवश्यकता होती है, तो वह तेजी से श्वसन करने लगता है। इसके परिणामस्वरूप उसकी कोशिकाओं को अधिक ऑक्सीजन की आपूर्ति होती है ।

इसी कारण दौड़ समाप्त होने पर धावक को सामान्य से अधिक ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है, जिस कारण वह तेजी से गहरी साँसें लेता है ।

प्रश्न 3. जब हम अत्यधिक धूल भरी वायु में साँस लेते हैं, तो हमें छींक क्यों आ जाती है ?

उत्तर—जब हम अंत:श्वसन करते हैं, तो धूल के कण हमारी नासागुहा में उपस्थित रोमों में फँस जाते हैं। कभी-कभी ऐसे कण नासागुहा के पार चले जाते हैं, तब ये गुहा की कोमल परत को उत्तेजित करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप हमें छींक आती है। छींकने से अवांछित कण वायु के साथ बाहर निकल आते हैं ।

प्रश्न 4. तीन परखनलियाँ लीजिए । प्रत्येक को 3/4 भाग तक जल से भर लीजिए। इन्हें A, B तथा C द्वारा चिह्नित कीजिए । परखनली A में एक घोंघा रखिए । परखनली B में कोई जलीय पादप रखिए और C में एक घोंघा और पादप दोनों को रखिए । किस परखनली में कार्बन डाइऑक्साइड की सांद्रता सबसे अधिक होगी ?

उत्तर—परखनली C में कार्बन डाइऑक्साइड की सांद्रता सबसे अधिक होगी । प्रश्न 5. सही उत्तर पर (/) का निशान लगाइए :

(क) तिलचट्टों के शरीर में वायु प्रवेश करती है, उनके :

(i) फेफड़ों द्वारा                        (ii) क्लोमों द्वारा

(iii) श्वास रंधों द्वारा                    (iv) त्वचा द्वारा

उत्तर (iii) श्वास रंधों द्वारा ।

 (ख) अत्यधिक व्यायाम करते समय हमारी टाँगों में जिस पदार्थ के संचयन के कारण ऐंठन होती है, वह है :

 (i) कार्बन डाइऑक्साइड                     (ii) लैक्टिक अम्ल

 (iii) ऐल्कोहॉल                                 (iv) जल

उत्तर- (ii) लैक्टिक अम्ल ।

 (ग) किसी सामान्य वयस्क व्यक्ति की विश्राम -अवस्था में औसत श्वसन दर होती है :

(i) 9-12 प्रति मिनट                            (ii) 15 – 18 प्रति मिनट

(iii) 21-24 प्रति मिनट                         (iv) 30-33 प्रति मिनट 

उत्तर (ii) 15-18 प्रति मिनट ।

(घ) उच्छ्वसन के समय, पसलियाँ :

(i) बाहर की ओर गति करती हैं ।

(ii) नीचे की ओर गति करती हैं ।

(iii) ऊपर की ओर गति करती हैं ।

(iv) बिल्कुल गति नहीं करती हैं ।

उत्तर-(ii) नीचे की ओर गति करती हैं।

Class 8th Hindi Notes & Solutions – click here
Watch Video on YouTube – click here
Class 8th Sanskrit Notes & Solutions – click here
Class 8th Science Notes & Solutions – click here
Class 8th Sanskrit Notes & Solutions – click here

Leave a Comment