16. प्रकाश
अभ्यास : प्रश्न और उनके उत्तर
प्रश्न 1. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए :
(क) जिस प्रतिबिम्ब को पर्दे पर प्राप्त किया जा सके, वह …….. प्रतिबिम्ब कहलाता है ।
(ख) उत्तल दर्पण ……… प्रतिबिम्ब बनाता है ।
(ग) यदि प्रतिबिम्ब सदैव वस्तु के आकार का बने तो दर्पण ……… होगा ।
(घ) जिस प्रतिबिम्ब को पर्दे पर न प्राप्त किया जा सके, वह ………. कहलाता है ।
उत्तर- (क) आभासी, (ख) आभासी तथा छोटा, (ग) समतल, प्रतिबिम्ब । (घ) आभासी
प्रश्न 2. अपना नाम अंग्रेजी भाषा में लिखकर उसका प्रतिबिम्ब समतल दर्पण में देखकर पता लगाएँ कि किन अक्षरों का प्रतिबिम्ब समान तथा किनका प्रतिबिम्ब भिन्न है ?
उत्तर—मेरा नाम RAMESHWAR है । इसका प्रतिबिम्ब समतल दर्पण में देखने पर M, H, W तथा A का प्रतिबिम्ब समान बनता है, शेष सभी अक्षर उल्टे दिखाई देते हैं ।
प्रश्न 3. उत्तल तथा अवतल दर्पण का उपयोग लिखिए |
उत्तर—उत्तल दर्पण का उपयोग अपने पीछे की गाड़ियों को देखने के लिए । अवतल दर्पण का उपयोग— डॉक्टरों द्वारा आँख, नाक, गला के परीक्षण में ।
प्रश्न 5. वास्तविक प्रतिबिम्ब किस बनता है । प्रकार का दर्पण बना सकता है?
उत्तर— वास्तविक प्रतिबिम्ब अवतल दर्पण बना सकता है ।
प्रश्न 6. आभासी प्रतिबिम्ब किसे कहते हैं? उदाहरण द्वारा बताएँ ।
उत्तर – किसी बिंदु से आनेवाली प्रकाश की किरणें परावर्तन के बाद जिस बिंदु पर मिलती हुई मालूम पड़ती हैं वह बिंदु पहले बिंदु का आभासी प्रतिबिंब कहलाता है । आभासी प्रतिबिंब परदे पर नहीं बन सकता। यह अवतल दर्पण में बनता है । आभासी प्रतिबिंब बनने की निम्नलिखित स्थितियाँ होती हैं :
(i) दर्पण के बीच में, (ii) अनंत पर, (iii) दर्पण तथा लेंस के बीच में ।
प्रश्न 7. समतल दर्पण द्वारा बने प्रतिबिंब की विशेषता लिखिए ।
उत्तर—समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब — सीधा, समान आकार का दर्पण के पीछे उतनी ही दूरी पर बनता है, जितनी दूरी पर वस्तु दर्पण के सामने रहती है ।
प्रश्न 8. कॉलम A में दिए गए शब्दों का मिलान कॉलम B के एक अथवा अधिक सही कथनों से कीजिए:
कॉलम A कॉलम B
(क) समतल दर्पण (i) उल्टा तथा आवर्धित प्रतिबिंब बना सकता है ।
(ख) उत्तल दर्पण (ii) सीधा तथा वस्तु के आकार का प्रतिबिम्ब बनाता है ।
(ग) अवतल दर्पण (iii) सीधा तथा वस्तु के आकार से छोटा प्रतिबिम्ब बनाता है ।
(घ) अवतल दर्पण (iv) दाँतों का आवर्धित प्रतिबिम्ब बनाता है जिसके कारण दंत चिकित्सक इसका उपयोग करते हैं ।
(च) उत्तल लेंस (v) आवर्धक लेंस की भाँति कार्य करता है ।
(vi) अधिक क्षेत्र का प्रतिबिम्ब बना सकता है ।
उत्तर : (क) (ii), (ख)→ (vi), (ग)→ (iv), (घ) (iii), (च) (v)।
कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण प्रश्न एवं उनके उत्तर
प्रश्न 1. निम्नलिखित वक्तव्य ‘सत्य’ हैं ‘ अथवा ‘असत्य’ :
(क) हम उत्तल दर्पण से आवर्धित तथा सीधा प्रतिबिंब प्राप्त कर सकते हैं। उत्तर— ‘असत्य’ है
(ख) अवतल लेंस सदैव आभासी प्रतिबिंब बनाता है । उत्तर— ‘असत्य’ है ।
(ग) अवतल दर्पण से हम वास्तविक, आवर्धित तथा उलटा प्रतिबिंब प्राप्त कर सकते हैं । उत्तर— ‘असत्य’ है ।
(घ) अवतल दर्पण सदैव वास्तविक प्रतिबिंब बनाता है । उत्तर- ‘असत्य’ है ।
Class 8th Hindi Notes & Solutions – click here
Watch Video on YouTube – click here
Class 8th Sanskrit Notes & Solutions – click here
Class 8th Science Notes & Solutions – click here
Class 8th Sanskrit Notes & Solutions – click here