BSEB Bihar Board Class 9 Social Science Political Science Solutions Chapter 1 लोकतन्त्र का क्रमिक विकास

Bihar Board Class 9 Political Science लोकतन्त्र का क्रमिक विकास Text Book Questions and Answers

1. लोकतंत्र का क्रमिक विकास

प्रश्नावली के प्रश्न तथा उनके उत्तर

प्रश्न 1. लोकतंत्र के बारे में इनमें से कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(क) लोकतंत्र में लोगों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता होती है ।
(ख) लोकतंत्र में लोगों को संगठन बनाने का अधिकार होता है ।
(ग) लोकतांत्रिक देशों में लोगों को विरोध करने की आजादी नहीं होती है ।
(घ) लोकतंत्र में चुने हुए नेताओं को ही देश पर शासन का अधिकार होता है

उत्तर : (ग)

प्रश्न 2. इनमें से किससे लोकतंत्र के विस्तार में मदद मिलती है ?
(क) विदेशी लोकतांत्रिक शासन का आक्रमण
(ख) सैनिक तख्ता पलट
(ग) प्रेस पर प्रतिबंध
(घ) लोगों का संघर्ष

उत्तर : (घ)

प्रश्न 3. इनमें से कौन-सा कथन सही है ?
(क) प्राचीन भारत में लोकतंत्र के प्रमाण नहीं मिलते हैं ।
(ख) ब्रिटेन में 1688 ई.’ की गौरवपूर्ण क्रांति के बाद लोकतंत्र कमजोर हुआ।
(ग) फ्रांस में 1789 ई. की क्रांति ने लोकतांत्रिक शासन की नींव डाली।
(घ) पाकिस्तान एवं नेपाल में लोकतांत्रिक शासन को कभी चुनौती नहीं दी गई

उत्तर : (ग)

प्रश्न 4. निम्नलिखित वाक्यांशों में से किसी एक का चुनाव करके इस वाक्य को पूरा कीजिए :
वाक्य : अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में लोकतंत्र की जरूतर है ताकि ……
(क) अमीर देशों की बातों का ज्यादा वजन हो सके ।
(ख) दुनिया के सभी देशों के साथ समान व्यवहार हो ।
(ग) विभिन्न देशों को उनकी जनसंख्या के अनुपात में सम्मान मिले ।
(घ) विभिन्न देशों का महत्व उनकी सैन्य शक्ति के अनुपात में हो ।

उत्तर : (ख) अंतर्राष्ट्रीय संगठनों में लोकतंत्र की जरूतर है ताकि दुनिया के सभी देशों के साथ समान व्यवहार हो ।

प्रश्न 5. स्तंभ एवं स्तंभ को सुमेलित कीजिए :

स्तंभ                                स्तंभ
(क) लिच्छवी                         1. सैनिक तानाशाही समाप्ति
(ख) नेपाल                             2. ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से आजादी
(ग) पाकिस्तान                       3. प्राचीन भारत में लोकतांत्रिक शासनवाला गणराज्य
(घ) घाना                                 4. राजा ने अपने अधिकार छोड़ने पर सहमति दी

उत्तर : (क) → (3), (ख) → (4), (ग) → (1), (घ) → (2).

प्रश्न 6. गैर-लोकतांत्रिक शासन वाले देशों के लोगों को किन-किन मुश्किलों का सामाना करना पड़ता है ? इस अध्याय में दिए गए उदाहरणों के आधार पर इस कथन के पक्ष में उत्तर दीजिए ।
उत्तर—गैर-लोकतांत्रिक शासन वाले देशों के लोगों को अनेक मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। अनेक प्रकार के संघर्षों से होकर गुजरना पड़ता है ।
     दक्षिण अमेरिकी देश ‘चिली’ में लोकतंत्र की स्थापना के बावजूद पूँजीपति लोगों तथा अमेरिकी षडयंत्र से सेना ने बगावत कर दी। उन्होंने लोकतंत्रीय ढंग से निर्वाचित राष्ट्रपति साल्वाडोर आयेंदे की हत्या कर दी और सत्ता पर कब्जा कर लिया । जनता के हित में काम करनेवाले आयेंदे को जनता भूली नहीं और गुट के नेता जनरल विनोशे राष्ट्रपति बन बैठे ! लोकतंत्र समर्थकों की हत्या कराई जाने लगी और जेलों में बन्द किया जाने लगा ! फिर भी आन्दोलन थमा नहीं और मजबूर होकर विनोशे को जनमत संग्रह कराना पड़ा। अधिक वोट लोकतंत्र के पक्ष में पड़े और वहाँ 1988 में लोकतंत्र की पुनर्स्थापना हो गई ।
     दूसरे उदाहरण में हम पोलैंड को ले सकते हैं । द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद विजयी सोवियत संघ (रूस) ने पोलैंड पर अपना दबदबा स्थापित कर कम्युनिस्टों की सरकार बनवा दी। वहाँ अब एक पार्टी की शासन व्यवस्था स्थापित हो गई। लोकतंत्र समर्थकों का दम घुटने लगा। उन लोगों ने संघर्ष किया । फलस्वरूप 1990 में लेकवालेशा के नेतृत्व में संघर्ष सफल हो गया और अक्टूबर, 1990 को वे राष्ट्रपति निर्वाचित हो गए । यहाँ भी लोकतंत्र समर्थकों को विजय मिली। उस समय से वहाँ लोकतंत्र सफलता पूर्वक चल रहा है ।
    इस प्रकार हम देखते हैं कि गैर-लोकतांत्रिक देश के लोकतंत्र समर्थकों को अनेक कष्टों का सामना करना पड़ता है। उन्हें मारा-पीटा जाता है और जेल तक में बन्द होना पड़ता है। उनके परिवार जनों को प्रताड़ित किया जाता है। इन कष्टों को झेलते हुए भी वे तबतक हार नहीं मानते, जबतक वहाँ लोकतंत्र की स्थापना हो नहीं जाती । चिली और पोलैंड में यही हुआ ।

प्रश्न 7. एशिया के पाँव गैर-लोकतांत्रिक देशों के नाम लिखिए ।
उत्तर- एशिया के पाँच गैर लोकतांत्रिक देश निम्नांकित हैं :
(i) चीन (ii) म्यांमार (बर्मा), (iii) भूटान, (iv) उत्तर कोरिया और (v) तिब्बत ।

प्रश्न 8. जब सेना लोकतांत्रिक शासन को उखाड़ फेंकती है तो सामान्यत: कौन- सी स्वतंत्रताएँ छीन ली जाती हैं ?
उत्तर – जब सेना लोकतांत्रिक शासन को उखाड़ फेंकती है तो सामान्यतः निम्नलिखित स्वतंत्रताएँ छीन ली जाती हैं :
(i) मतदान का अधिकार, (ii) भाषण देने या बोलने का अधिकार, (iii) कुछ लिखने या अखबार छापने का अधिकार, (iv) शासन के विरुद्ध कुछ कहने का अधिकार, (v) संगठन बनाने का अधिकार, (vi) विरोध करने और राजनीतिक गतिविधियाँ में भाग लेने का अधिकार ।

प्रश्न 9. इस अध्याय (1) के अध्ययन के आधार पर लोकतंत्र की समान विशेषताओं का उल्लेख कीजिए ।
अपनी कक्षा में अलग-अलग समूह बना लीजिए और नेपाल तथा पाकिस्तान में लोकतंत्र के लिए हो रहे संघर्ष से सम्बंधित अलग-अलग तरह की सूचनाएँ इकट्ठी कीजिए ।

नीचे दिए गए प्रश्नों पर ध्यान केंद्रित कीजिए :

  • इन देशों की पूर्व सरकारें किस आधार पर गैर- लोकतांत्रिक थीं ?
  • नेपाल तथा पाकिस्तान के लोगों की मुख्य शिकायत और माँगे क्या हैं ?
  • लोगों की इन माँगों पर पूर्व शासकों की क्या प्रतिक्रिया थी ?
  • इन दो देशों में लोकतांत्रिक सरकार हेतु संघर्ष के मुख्य नेता कौन हैं ?

उत्तर-संकेत : यह परियोजना कार्य है और साथ ही समय के अनुसार नेता और वहाँ से सम्बंधित उत्तर भी बदलते जाएँगे । जिस समय उत्तर तैयार किया जाएगा, उस समय दोनों देशों की स्थिति को ध्यान में रखना होगा। इन दोनों देशों में कब क्या होगा— कहना कठिन है।

कुछ मुख्य प्रश्न तथा उनके उत्तर

( पृष्ठ 3)

प्रश्न 1. क्या (चिली के) राष्ट्रपति (सल्वाडोर आयेंदे) अपने अंतिम भाषण से मजदूरों की दशाओं में सुधार के बारे में इशारा करते हैं ?
उत्तर – हाँ, राष्ट्रपति अपने भाषण में मजदूरों की दशाओं में सुधार के बारे में इशारा करते हैं। वे कहते हैं कि मजदूरों का भविष्य बहुत अच्छा है और समय आने पर वे पुनः शासन पर अधिकार कर लेगें ।

प्रश्न 2. राष्ट्रपति (आयेंदे) का विरोध कौन-कौन लोग करते थे ?
उत्तर—राष्ट्रपति (ओयेंदे) का विरोध चिली के चर्च, जमींदार वर्ग तथा अमीर लोगों और अनेक राजनीतिक दलों के लोग करते थे ।

प्रश्न 3. अमीर लोग राष्ट्रपति (आयेंदे) से नाखुश क्यों थे?
उत्तर-अमीर लोग राष्ट्रपति (आयेंदे) से इसलिए नाखुश थे क्योंकि वे गरीबों तथा मजदूरों के हक में सुधार कार्यक्रम लाना चाहते थे ।

(पृष्ठ 4 )

प्रश्न 4. दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप के नक्शे में चिली की खोज कीजिए और उसमें रंग से भरिए। नक्शे से यह पता कीजिए कि हमारे देश के किस राज्य का आकार चिली के आकार से मिलता है ? यह पता लगाइए कि चिली के पड़ोसी देश कौन-कौन हैं ?
उत्तर :

BSEB Bihar Board Class 9 Social Science Political Science

नक्शे में चिली को काले रंग में दर्शाया गया है । हमारे देश का केरल राज्य का आकार चिली के आकार से मिलता है । चिली के पड़ोसी देश अर्जेंटीना तथा पेटागोनिया हैं ।

( पृष्ठ 6 )

प्रश्न 5. यूरोप के नक्शे में पोलैंड को ढूढ़िए तथा बताइए कि 1980 के दशक में यूरोप के किन-किन देशों में साम्यवादी शासन था ? नक्शे में उन देशों पर रंग भरिए ।
उत्तर – यूरोप के नक्शे में पोलैंड के उत्तर में बाल्टिक सागर तथा दक्षिण में चेकोस्लोवाकिया, पश्चिम में जर्मनी तथा पूर्व में सोवियत संघ से घिरा है। 1980 के दशक में पोलैंड, पूर्वी जर्मनी, युगोस्लाकिया, आस्ट्रिया आदि देशों में साम्यवादी शासन था । सोवियत संघ में तो था ही ।

प्रश्न 6. उन देशों का पता लगाइए जहाँ वर्तमान में साम्यवादी शासन है ।
उत्तर — वर्तमान में रूस, चीन, तिब्बत तथा उत्तर कोरिया में साम्यवादी शासन है ।

प्रश्न 7. लोकतंत्र में किन-किन बातों का अधिकार रहता है ?
उत्तर—लोकतंत्र में लोगों को निम्नलिखित बातों का अधिकार रहता है :
(i) लोकतंत्र में लोग अपनी मर्जी की सरकार चुन सकते हैं ।
(ii) सिर्फ लोगों द्वारा चुने गए नेताओं को ही देश पर शासन करने का अधिकार होता है ।
(iii) लोकतंत्र में लोगों को अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता होती है ।
(iv) लोकतांत्रिक देशों में लोगों को विरोध करने की आजादी होती है
(v) लोगों को संगठन बनाने का अधिकार होता है ।

( पृष्ठ 15 )

प्रश्न 8. एटलस में घाना को ढूढ़िए और यह भी बताइए कि अभी घाना का शासक कौन है ?
उत्तर—घाना की अवस्थिति :

अटलांटिक महासागर के दक्षिणी तट पर पश्चिम में आइवरी कोस्ट, पूर्व में टीगो तथा उत्तर में बरकिना से घिरा है । घाना का शासक बदलते रहता है । अतः यह सामयिक प्रश्न है जिसका उत्तर देना अभी कठिन है ।

प्रश्न 9. फ्रांसीसी क्रांति के नायकों के नाम पता कीजिए ।
उत्तर — फ्रांसीसी क्रांति के नायकों में प्रमुख थे : माँटेस्क्यू, रूसो तथा वाल्टेयर

प्रश्न 10. नक्शे में म्यांमार (बर्मा) को ढूंढिए । भारत के कौन-से राज्य उस देश की सीमा से लगे हैं ?
उत्तर – म्यांमार बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी तट पर है । यह भारतीय राज्य मणिपुर से सटा हुआ है । 

Read more- Click here
You Tube Click here 

1 thought on “BSEB Bihar Board Class 9 Social Science Political Science Solutions Chapter 1 लोकतन्त्र का क्रमिक विकास”

Leave a Comment