Bihar Board Class 6 Social Science Ch 5 हमारी सरकार | Hamari Sarkar Class 6th Solutions

इस पोस्‍ट में हमलोग कक्षा 6 सामाजिक विज्ञान के पाठ 5. हमारी सरकार (Hamari Sarkar Class 6th Solutions)के सभी टॉपिकों के बारे में अध्‍ययन करेंगे।

5. हमारी सरकार

पाठ के अन्दर आये प्रश्न तथा उनके उत्तर

प्रश्न 1. पाठ्यपुस्तक के पृष्ठ 51 पर दिए गए अखबारों के मुख्य समाचार सरकार के किन-किन कार्यों को दर्शाते हैं ? आपस में चर्चा करें । ( पृष्ठ 51)
उत्तर—ऊपर अखबारों ने जो मुख्य समाचार दिए हैं उनमें से पहला समाचार आपदा प्रबंधन से सम्बंधित है । दूसरा समाचार भी उसी से सम्बद्ध है । तीसरे समाचार में सर्वोच्च न्यायालय ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के काम-काज पर नाराजगी व्यक्त किया है । चौथा समाचार बिहार में शिक्षा से सम्बंधित है । पाँचवाँ समाचार भी शिक्षा से ही सम्बद्ध है। छठा समाचार ग्रामीण विकास कार्यक्रम को लेकर है। सातवाँ समाचार शिक्षा को बढ़ावा देने की बात बताता है । आठवाँ और अंतिम समाचार बिहार में खेल को बढ़ावा देने की बात दर्शाता है ।

( पृष्ठ 52 )

प्रश्न 1. सरकार क्या-क्या काम करती है ? अपने शब्दों में समझाएँ ।
उत्तर—सरकार सड़क बनवाने का कार्य करती है ताकि आवागमन में सुविधा हो । शिक्षा के विकास के लिए स्कूल खोलवाती है और चलवाती है। महँगाई बढ़ने पर मूल्य पर नियंत्रण के उपाय करती है। बिजली आपूर्ति करने और आपूर्ति बढ़वाने का प्रयास करती है। सरकार गरीबों की मदद के अनेक काम करती है । डाक- तार, रेल, फोन सेवा पर भी सरकार की ही निगरानी रहती है। सरकार सीमा सुरक्षा के लिए सैनिक बल रखती है। शिक्षा, स्वास्थ्य तथा भर पेट भोजन पर निगरानी रखती है। प्राकृतिक आपदा के समय मदद पहुँचाती है ।

प्रश्न 2. सरकार के कुछ ऐसे कार्यों का उदाहरण दें जिसकी चर्चा यहाँ नहीं की गई है।
उत्तर — देश की बाहरी सुरक्षा के साथ ही देश के अन्दर अमन-चैन कायम रहे, इसके लिए सरकार पुलिस व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करती है। बिजली के अलावा सिंचाई और पीने के पानी का प्रबंध भी सरकार ही करती है । यह बात दूसरी है कि इस काम के लिए वह ग्राम पंचायतों की मदद लेती है ।

( पृष्ठ 53 )

प्रश्न : लोकतंत्र और राजतंत्र की तीन मुख्य अंतर को रेखांकित करें ।
उत्तर — लोकतंत्र और राजतंत्र के तीन मुख्य अंतर : ( पृष्ठ 54 )

Hamari Sarkar Class 6th Solutions

प्रश्न : आस्था के पिताजी और शर्माजी में क्या बहस हुई होगी ? अभिनय द्वारा दर्शाएँ ।

संकेत : अभिनय छात्रों को स्वयं करना है।

( पृष्ठ 55 )

प्रश्न : शिक्षक की मदद से पाठ्यपुस्तक की पृष्ठ 56 पर दिए गए – चित्र के तरीकों के कुछ उदाहरण ढूँढ़ें और चर्चा करें कि उनका क्या प्रभाव पड़ सकता है ? ( पृष्ठ 56 .)
उत्तर— चित्र में जुलूस और प्रदर्शन को दिखाया गया है। जब सरकार ठीक से काम नहीं करती तो जनता को ऐसा करना पड़ता है। जनता पत्र लिखकर ज्ञापन देकर, धरना देकर, जुलूस निकालकर, हड़ताल कर हस्ताक्षर अभियान चलाकर या उपवास रखकर सरकार को सही रास्ते पर चलने और जनहित के काम करने के लिए दबाव बना सकती है ।

प्रश्न: अपने अध्यापक की सहायता से पाठ्यपुस्तक के पृष्ठ 58 पर दिए गए वक्तव्य के पीछे क्या कारण थे, समझें और उसके समाधान के रास्ते हैं? चर्चा करें । ( पृष्ठ 58 )
संकेत : छात्रों को स्वयं करना है।

अभ्यास : प्रश्न और उनके उत्तर

प्रश्न 1. रिक्त स्थानों को भरें :
(i) सरकार राज्य का ……… रूप है ।
(ii) राज्य अपना कार्य …….. के माध्यम से करता है ।
(iii) सरकार के ……….अंग हैं ।
(iv) कानून ………..बनाती है ।
(v) राजतंत्र में ……..शक्ति के हाथ में होती है ।

उत्तर — (i) मूर्त, (ii) सरकार, (iii) तीन, (iv) व्यवस्थापिका या विधायिका, (v) राजा ।

प्रश्न 2. सरकार से आप क्या समझते हैं?
उत्तर – राज्य का वह अंग जो निर्णय करता है, कानून बनाता है, अपने बनाए कानूनों को लागू कराता है, कानूनों की समीक्षा करता है, आवश्यकतानुकूल उनमें परिवर्तन इत्यादि कार्य करता है, उसे सरकार कहते हैं। सरकार राज्य का एजेंट हैं। यह राज्य की इच्छाओं की पूर्ति करती है।

प्रश्न 3. लोकतांत्रिक सरकार क्या है ?
उत्तर- जिस सरकार के प्रतिनिधियों को जनता बालिग मताधिकार के तहत चुनती है, उन प्रतिनिधियों से बनने वाली सरकार लोकतांत्रिक सरकार है । ‘लोक’ का अर्थ है लोग यानी जनता अर्थात् प्रजा । इसे प्रजातांत्रिक सरकार भी कहते हैं ।

प्रश्न 4. लोकतांत्रिक सरकार के कौन-कौन से मुख्य तत्व है ?
उत्तर – लोकतांत्रिक सरकार के मुख्य तत्व निम्नलिखित हैं
(i) सभी को समानता के आधार पर वोट देने का अधिकार हो !
(ii) निश्चित समय पर संसद (या विधान मंडल) का निर्वाचन होता रहे ।
(iii) लोगों को अपने विचार सरकार तक पहुँचाने के लिए सभा और प्रदर्शन आदि की सुविधा प्राप्त हो ।
(iv) सरकार समानता तथा समान न्याय पर ध्यान दे ।
(v) नागरिकों के परस्पर विवादों का शांतिपूर्ण समझौता करा देने का प्रयास हो ।
(vi) सरकार अपनी जनता के समक्ष अपने को भी उत्तरदायी समझे ।

सभी को समानता के आधार पर वोट देने का अधिकार तभी प्राप्त हो सकेगा, जब ईमानदारी से और पक्षपात से दूर रहकर वोटर लिस्ट बनाए जायँ । निश्चित समय पर और ईमानदारी से संसद या विधायिका का चुनाव कराना चुनाव आयोग का काम है । उसे निष्पक्ष होकर अपना काम करना चाहिए । सभा और प्रदर्शन से सरकार खिन्न न होवे और प्रदर्शनकारियों पर बल प्रयोग नहीं किया जाय । सरकार असमान व्यवहार को रोके । नागरिकों के झगड़े गाँव में ही सुलझा लिए जाएँ । विधायक या सांसद इसमें निषपक्ष रहें । सरकार सुशासन के लिए अपने को उत्तरदायी समझे। ऐसा न हो कि सुशासन का नारा बुलंद हो और राज्य कर्मचारियों को लूट की छूट हो ।

प्रश्न 5. नीचे दिए गए प्रश्न आपके विद्यालय से संबंधित हैं । इन प्रश्नों के उत्तर खोजने का प्रयास शिक्षक अथवा अभिभावक के साथ करें ।
(i) आपके विद्यालय भवन बनाने के लिए राशि कहाँ से प्राप्त हुई ?
(ii) मध्याह्न भोजन की व्यवस्था कौन करता है ?
(iii) आपके विद्यालय तथा गाँव या मोहल्ले के बीच की सड़क किसने बनवायी है ?
(iv) आपको मिलने वाली पुस्तकों की व्यवस्था कौन करता है ?

संकेत : यह परियोजना कार्य का प्रश्न है। छात्र को स्वयं करना है

कुछ अन्य महत्त्वपूर्ण प्रश्न तथा उनके उत्तर

प्रश्न 1. आप सरकारशब्द से क्या समझते हैं ? एक सूचा बनाइए कि किस तरह से सरकार जनता के जीवन को प्रभावित करती है । उत्तर—राज्य की इच्छाओं की पूर्ति के लिए जो संगठन बनाया जाता है,  सरकार कहते हैं। सरकार के तीन अंग होते हैं :
(i) विधायिका, (ii) कार्यपालिका तथा (iii) न्यायपालिक।
सरकार इन्हीं तीनों अंगों द्वारा अपना कार्य करती है और जनता की अधिकाधिक सेवा करने का प्रयास करती है।
सरकार के कार्यो की सूची जिससे जनता का जीवन प्रभावित होता है, निम्न है:

(i) कानून बनाना, (ii) लोगों को कानून मानने के लिए बाध्य करना, (iii) कानून नहीं मानने वालों को न्यायपालिका से दंड दिलवाना (iv) राज्य में बिजली का प्रबंध 1. और विस्तार करना, (v) शिक्षा की समुचित व्यवस्था करना। (vi) सबको रोजगार मुहैया कराना। (vii) कृषि उपज बढ़ाने के लिए सिंचाई का प्रबंध करना । (vii) बाह और सूखा के समय सहायता कार्य करना । (ix) अन्य राज्यों से मिली सहायता राशि को पीड़ितों के हितार्थ खरचा कर देना । उसे दबाकर नहीं रखना ।

प्रश्न 2. सरकार को कानून के रूप में सबके लिए नियम बनाने की क्या जरूरत है ?
उत्तर—कोई प्रजातांत्रिक सरकार संविधान सम्मत नियमों के अनुसार ही अपना काम करती है। इसके लिए संविधान सम्मत कानून बनाना और उसे लागू कराना उसकी जिम्मेदारी हो जाती है। ये कानून या नियम सबके लिए बराबर होते हैं। कानून की नजर में सभी समान हैं। यदि कोई कितना भी शक्तिशाली हो, जाने पर कानून अपनी कार्रवाई करता है और दोषी सिद्ध होने पर दंड दिलवाता है। पकड़े

प्रश्न 3. लोकतांत्रिक सरकार के आवश्यक लक्षण क्या हैं?
उत्तर — लोकतांत्रिक सरकार के आवश्यक लक्षण हैं कि राज्य या देश की सम्प्रभुता जनता के हाथ में है। जनता एक निश्चित अवधि के बाद अपने प्रतिनिधियों को चुनकर संसद या विधानमंडलों में भेजती है। संसद या विधान मंडल नियमित समयानुसार बैठकें करते हैं और जनता की आवश्यकताओं पर चर्चा करते हैं।

प्रश्न 4. महिला मताधिकार आन्दोलन क्या था ? उसकी उपलब्धि क्या थी ?
उत्तर—पहले महिलाओं को वोट देने का अधिकार नहीं था। इसके लिए अमेरिका और इंगलैंड में महिलाओं को आंदोलन करना पड़ा। आन्दोलन में भाग लेने वाली अनेक महिलाएँ जेल गईं और अनेक मारी गईं। अन्ततः सरकारों को झुकना पड़ा। 1920 में अमेरिकी महिलाओं को और 1928 में इंगलिश महिलाओं को वोट देने का अधिकार मिल गया। इसका परिणाम हुआ कि विश्व के अधिकांश देशों में महिलाएँ मताधिकार का उपयोग करती हैं।

Read more- Click here
You Tube – Click here

Leave a Comment