Hausle Ki Udan Class 10 Non Hindi – हौसले की उड़ान

इस पोस्‍ट में हमलोग बिहार बोर्ड के वर्ग 10 के अहिन्‍दी (Non Hindi) के पाठ 18 (Hausle Ki Udan) “हौसले की उड़ान” के व्‍याख्‍या को जानेंगे। इस पाठ में बिहार के बेटियों के हौंसला और उसके जज्‍बा के बारे में बताया गया है।

hausle ki udaan
hausle ki udaan

पाठ परिचय- यह पाठ बिहार की बेटियों की असाधारण प्रतिभा का उद्घाटन करता है। आधुनिक बिहार की बेटियों की संघर्ष और उनके हौसले की उड़ान से हमें परिचित करता है।

पाठ का सारांश (Hausle Ki Udan)

 प्रस्तुत पाठ ‘हौसले की उड़ान‘ में बिहार की बेटियों की आधारण प्रतिभा के बारे में चित्रण किया गया है।

नोखा प्रखंड, रोहतास की गुड़िया के माता-पिता उसकी पढ़ाई के लिए राजी नहीं थे। गुड़िया ने कुछ कर गुजरने का हौसला महसुस किया। उसने माता-पिता को घर में बंद कर दिया और तेरह किलोमीटर पैदल चलकर नोखा प्रखंड के उत्प्ररण केन्द्र पहुँच गई। माँ-बाप की बात न मानकर वह पढ़ने की जिद्द पर अड़ गई। उत्प्रेरण केन्द्र बंद होने पर गांव के स्कूल में नामांकन करवा लिया। वह पढ़-लिखकर अध्यापिका बनना चाहती है।

कैमूर के चेनारी प्रखंड के मथही गाँव के विष्णु शंकर तिवारी की बेटी सोनी पूरे जिले के एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 400 मीटर और 1600 मीटर की दौड़ में पहला स्थान प्राप्त किया था। वह राज्यस्तरीय स्तर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भी जमालपुर में प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए चौथा स्थान प्राप्त किया। सोनी को विश्वास है कि एक दिन वह पूरे देश का प्रतिनिधित्व करेगी।

गणेशपुर मुशहरी प्राथमिक विद्यालय, बख्तियारपुर प्रखंड, मुंगेर जिला निवासीनी कदम नरेगा कार्यस्थल पर ठेकेदारों से साफ कह दी कि यदि यहाँ स्कूल का एक भी बच्चा काम करते दिखा तो हम काम नहीं होने देंगे। कदम स्कुल के बाल संसद की प्रधानमंत्री है। पिता जितेन्द्र मांझी और माँ शांति देवी को अपने इकलौती बेटी पर नाज़ है।

मथुरापुर कहतरवा पंचायत के शिवहर के 94 वर्षीय मोहम्मद अब्दुल रहमान खान को अपनी पोती जैनब खानम पर गर्व है। मार खाने के बावजूद वह शिक्षा के लिए स्कुल जाने लगी। अब वह बी०ए० में पढ़ रही है साथ ही आत्म रक्षा के लिए लड़कियों को कराटे का प्रशिक्षण भी दे रही है।

इन सभी बेटियों ने दृढ़ इच्छा शक्ति और बदलाव की इच्छा रखकर असाधारण काम किया और समाज के हौसले को बढ़ाया।

लेखक ने खेमा को सो जाने के लिए कहा और यह सोचने लगे कि मैं तो खेमा को अपने पास ले आया, लेकिन न जाने ऐसे कितने बच्चों पर इस प्रकार का अत्याचार हो रहा होगा।

Read More – click here

Hausle Ki Udan Video –  click here

Class 10 Science –  click here

Class 10 History – click here

Hausle Ki Udan Objective –  click here

Download Kislay Bhag 3 (Non Hindi) Book Pdf click here

1 thought on “Hausle Ki Udan Class 10 Non Hindi – हौसले की उड़ान”

Leave a Comment