Lautkar aaunga phir class 10 objective question | लौटकर आऊंगा फिर

इस पोस्‍ट में हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिंदी पद्य भाग के पाठ ग्‍यारह ‘लौटकर आऊंगा फिर (Lautkar aaunga phir class 10 objective question)’ के महत्‍वपूर्ण ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों के उत्तर को पढ़ेंगे।

Lautkar aaunga phir class 10 objective question

Bihar Board Class 10 Hindi Chapter 11. लौटकर आऊंगा फि

प्रश्‍न 1. जीवनानंद दास किस भाषा के कवि है?

(a) हिन्दी

(b) उड़िया

(c) बाँगला

(d) मराठी

उत्तर-  (c) बाँगला

प्रश्‍न 2. इनमें से कौन-सी कृति जीवनानंद दास की नहीं है?

(a) झरा पालक

(b) धूसर पांडुलिपि

(c) वनलता सेन

(d) भूमिजा

उत्तर- (d) भूमिजा

प्रश्‍न 3. सपस्तक में संकलित जीवनानंद दास की कविता का हिंदी में अनुवाद किसने किया है?

(a) प्रयाग शुक्ल

(b) पंकजविष्ट

(c) वीरेंद्र सक्सेना

(d) मणिका मोहिनी

उत्तर-  (a) प्रयाग शुक्ल

प्रश्‍न 4. सातटि तारार तिमिर’ किसकी कृति है?

(a) राजीव सेठ

(b) जीवनानंद दास

(c) मणिका मोहिनी

(d) कुसुम अंसल

उत्तर-  (b) जीवनानंद दास

प्रश्‍न 5. लौटकर आऊँगा फिर’ शीर्षक कविता में उल्लू कहाँ बोलता है?

(a) आम के पेड़ पर

(b) कपास के पेड़ पर

(c) कचनार के पेड़ पर

(d) अमरूद के पेड़ पर

उत्तर-  (b) कपास के पेड़ पर

Lautkar aaunga phir class 10 objective question

प्रश्‍न 6. लौटकर आऊँगा फिर कविता में कवि का कौन-सा भाव प्रकट होता है?

(a) मातृभूमि-प्रेम

(b) धर्म-भाव

(c) संसार की नश्वरता

(d) मातृ-भाव

उत्तर- (a) मातृभूमि-प्रेम

प्रश्‍न 7. ‘वनलता सेन’ किस कवि की श्रेष्ठ रचना है?

(a) रवीन्द्रनाथ ठाकुर

(b) जीवनानंद दास

(c) नजरूल इस्लाम

(d) जीवानंद

उत्तर-  (b) जीवनानंद दास

संस्‍कृत कक्षा 10 प्रथमः पाठः मङ्गलम् का भावार्थ

प्रश्‍न 8. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ का प्रमुख वर्ण्य-विषय क्या है?

(a) बंगाल की प्रकृति

(b) बंगाल की संस्कृति

(c) बंग-संगीत

(d) बंग-भंग

उत्तर-  (a) बंगाल की प्रकृति

प्रश्‍न 9. ‘जीवनानन्द दास को जाना जाता है।

(a) बांग्ला के आधुनिक कवि के रूप में

(b) हिन्दी के साहित्यकार के रूप में

(c) मराठी के हास्य कवि के रूप में

(d) इनमें से सभी

उत्तर-  (a) बांग्ला के आधुनिक कवि के रूप में

प्रश्‍न 10. कवि किसके आमंत्रण पर आने की बात करता है?

(a) खेत और खलिहानों के

(b) मजदूर और किसानों के

(c) नदियों और मैदानों के

(d) पिता और पुत्र के

उत्तर-  (c) नदियों और मैदानों के

प्रश्‍न 11. कवि अगले जन्म में क्या-क्या बनने की संभावना व्यक्त करता है?

(a) कौवा, मोर, उल्लू, सारस .

(b) कौवा, हंस, उल्लू, सारस

(c) कौवा, हंस, कोयल, सारस

(d) कौवा, हंस, उल्लू, बाज

उत्तर-  (b) कौवा, हंस, उल्लू, सारस

Lautkar aaunga phir class 10 objective question

प्रश्‍न 12. कवि किसके बीच अँधेरे में होने की बात करता है?

(a) धान

(b) गेहूँ

(c) चना

(d) सरसों

उत्तर-  (d) सरसों

प्रश्‍न 13. ‘रुपसा’ क्या है?

(a) बंगाल की नदी

(b) बंगाल की एक सुन्दर स्त्री

(c) बंगाल का मंदिर

(d) बंगाल की चौराहा

उत्तर- (a) बंगाल की नदी

हिंदी कक्षा 10 श्रम विभाजन और जाति-प्रथा का सम्‍पूर्ण व्‍याख्‍या

प्रश्‍न 14. जीवनानन्द दास का जन्म कब हुआ?

(a) 1897 ई. में

(b) 1989 ई. में

(c) 1899 ई. में

(d) 1900 ई. में

उत्तर-  (c) 1899 ई. में

प्रश्‍न 15. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ कविता है:

(a) राष्ट्रीय चेतना की

(b) राष्ट्रीय धरोहर की

(c) राष्ट्रीय आवाम की

(d) राष्ट्रीय सत्ता की

उत्तर- (a) राष्ट्रीय चेतना की

प्रश्‍न 16. ‘जीवनानन्द दास’ है।

(a) कथाकार

(b) नाट्यकार

(c) उपन्यासकार

(d) साहित्यकार

उत्तर-  (d) साहित्यकार

प्रश्‍न 17. कवि मृत्योपरान्त कहाँ आने की लालसा रखता है?

(a) मातृभूमि बंगाल में

(b) मातृभूमि की नदियों किनारे

(c) (a) और (b) दोनों

(d) इनमें कोई नहीं

उत्तर-  (a) मातृभूमि बंगाल में

प्रश्‍न 18. किसने जीवनानन्द दास की बहुप्रशंसित और प्रसिद्ध कविता का

हिन्दी में अनुवाद किया ?

(a) अनामिका

(b) प्रयाग शुक्ल

(c) सुमित्रानन्दन पंत

(d) रामधारी सिंह ‘दिनकर’

उत्तर-  (b) प्रयाग शुक्ल

प्रश्‍न 19. ‘लौटकर आऊंगा फिर’ कविता किस कवि द्वारा भाषांतरित की गई है? 18 (A) II

(a) जीवनानंद दास

(b) विनोद कुमार शुक्ल

(c) प्रयाग शुक्ल

(d) कुँवर नारायण

उत्तर-  (c) प्रयाग शुक्ल

प्रश्‍न 20. जीवनानंद दास की किस कविता को प्रबुद्ध आलोचकों द्वारा रवींद्रोत्तर युग की श्रेष्ठतम प्रेम कविता की संज्ञा दी गई है? 18(A) TI

(a) मनविहगम

(b) वनलता सेन

(c) रुपसी बंग्ला

(d) झरा पालक

उत्तर-  (b) वनलता सेन

प्रश्‍न 21. कवि किस प्रकार के चावल का वर्णन करता है?

(a) नया

(b) भूना हुआ

(c) उबला हुआ

(d) टूटा हुआ

उत्तर-  (a) नया

Lautkar aaunga phir class 10 objective question

प्रश्‍न 22. कवि अगले जन्म में बनना नहीं चाहता है।

(a) मनुष्य

(b) जानवर

(c) पक्षी

(d) ।’ एवं ‘b’दोनों

उत्तर- (d) ।’ एवं ‘b’दोनों  

प्रश्‍न 23. पक्षी अपने घर कब लौटते हैं:

(a) शाम को

(b) रात को

(c) सुबह को

(d) दोपहर को

उत्तर-  (a) शाम को

प्रश्‍न 24. ‘गंध जहाँ होगी ही भरी, घास की’ किस कवि की पंक्ति है?

(a) वीरेन डंगवाल

(b) जीवनानंद दास

(c) अनामिका

(d) कुँवर नारायण

उत्तर-  (b) जीवनानंद दास

प्रश्‍न 25. ‘लौटकर आऊँगा फिर’ पाठ के कवि कहाँ लौटने की बात कहते120 (A) IIJ

 (a) बिहार में

(b) असम में

(c) उड़ीसा में

(d) बंगाल में

उत्तर-  (d) बंगाल में

प्रश्‍न 26. कवि अगले जन्म में कहाँ लौटकर आने की बात करता है ? [19 (C)

(a) बिहार

(b) उड़ीसा

(c) बंगाल

(d) नेपाल

उत्तर- (c) बंगाल

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।

Leave a Comment