Mere bina tum prabhu class 10 objective question | मेरे बिना तुम प्रभु

इस पोस्‍ट में हमलोग बिहार बोर्ड कक्षा 10 हिंदी पद्य भाग के पाठ बारह ‘मेरे बिना तुम प्रभु (Mere bina tum prabhu class 10 objective question)’ के महत्‍वपूर्ण ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नों के उत्तर को पढ़ेंगे।

Mere bina tum prabhu class 10 objective question

Bihar Board Class 10 Hindi Chapter 12 मेरे बिना तुम प्रभु

प्रश्‍न 1. मेरे बिना तुम प्रभु’ के लेखक कौन है?

(a) रेनर मारिया रिल्के

(b) सुमित्रानंदन पंत

(c) दिनकर

(d) अज्ञेय

उत्तर- (a) रेनर मारिया रिल्के-

प्रश्‍न 2. रेनर मारिया रिल्के का जन्म कब हुआ?

(a) 4 नवम्बर, 1873 को

(b) 4 जनवरी, 1874 को

(c) 4 दिसम्बर, 1875 को

(d) 4 फरवरी, 1876 को

उत्तर- (c) 4 दिसम्बर, 1875 को

प्रश्‍न 3. रेनर मारिया रिल्के का जन्म कहाँ हुआ?

(a) जापान

(b) जर्मनी

(c) इंग्लैंड

(d) कम्बोडिया

उत्तर-  (b) जर्मनी

प्रश्‍न 4. रेनर के पिताजी का क्या नाम था?

(a) पीटर रिल्के

(b) जॉनसन रिल्के

(c) विलियम्स रिल्के

(d) जोसेफ रिल्के

उत्तर-  (d) जोसेफ रिल्के

प्रश्‍न 5. रेनर के माताजी का क्या नाम था?

(a) मरीयम

(a) मैरी

(c) सोफिया

(d) मारिया

उत्तर- (c) सोफिया

प्रश्‍न 6. भक्त रिल्के प्रभु (ईश्वर) से क्या करता है?

(a) प्रश्न

(b) सजदा

(c) प्रार्थना

(d) इनमें सभी

उत्तर-  (a) प्रश्न

संस्‍कृत कक्षा 10 प्रथमः पाठः मङ्गलम् का भावार्थ

प्रश्‍न 7. रेनर मारिया रिल्के किस भाषा के कवि हैं? -[20 (A) TI]

(a) अंग्रेजी

(b) फ्रेंच

(c) जर्मन

(d) ग्रीक

उत्तर-  (c) जर्मन

प्रश्‍न 8. रिल्के की ‘कहानी-संग्रह है।

(a) लाइफ एण्ड सॉग्स

(b) टेल्स ऑफ आलमाइटी

(c) लॉरेंस सेक्रिफाइस

(d) एडवेंट

उत्तर-  (b) टेल्स ऑफ आलमाइटी

प्रश्‍न 9. रिल्के का कविता ‘मेरे बिना तुम प्रभु’ है:

(a) भावात्मक रहस्यवाद

(b) भक्ति भावात्मक

(c) हास्यात्मक

(d) इनमें सभी

Mere bina tum prabhu class 10 objective question

उत्तर- (a) भावात्मक रहस्यवाद

प्रश्‍न 10. भक्त कवि अपने को भगवान का क्या मानता है?

(a) जलपात्र

(b) सेवक

(c) भक्त

(d) अनुयायी

उत्तर-  (a) जलपात्र

प्रश्‍न 11. निर्वासित का अर्थ है:

(a) बेघर

(b) बिस्तर

(c) भागना

(d) मर जाना

उत्तर-  (a) बेघर

प्रश्‍न 12. पाठ्यपुस्तक में संकलित रिल्के की कविता का हिन्दी अनुवाद (रूपांतर) किसने किया है? [18 (C

(a) रघुवीर सहाय

(b) धर्मवीर भारती

(c) प्रेमचंद

(d) डॉ. संपूर्णानंद

उत्तर-  (b) धर्मवीर भारती

प्रश्‍न 13. पाठ्यपुस्तक में संकलित रिल्के की कविता किस भाव की है?

(a) शृंगार

(b) वीर

(c) भक्ति

(d) अद्भुत

उत्तर- (c) भक्ति

प्रश्‍न 14. भगवान की कृपा दृष्टि कहाँ विश्राम करती थी?

(a) कवि के भाल पर

(b) कवि के ओठों पर

(c) कवि के नयनों पर

(d) कवि के कपोलों पर

उत्तर- (d) कवि के कपोलों पर

प्रश्‍न 15. कवि किसके स्वादहीन होने की बात करता है?

(a) फल

(b) दूध

(c) मिठाई

(d) मदिरा

उत्तर-  (d) मदिरा

Mere bina tum prabhu class 10 objective question

हिंदी कक्षा 10 श्रम विभाजन और जाति-प्रथा का सम्‍पूर्ण व्‍याख्‍या

प्रश्‍न 16. कवि रिल्के के अनुसार मनुष्य के बिना किसका अस्तित्व न रहेगा?

(a) ईश्वर

(b) पर्वत

(c) प्रकृति

(d) हवा

उत्तर-  (a) ईश्वर

प्रश्‍न 17. कवि रिल्के के अनसार ईश्वर को सर्वशक्तिमान के रूप में किसने

प्रतिष्ठित किया है?

(a) ईश्वर ने

(b) सृष्टि ने

(c) मनुष्य ने

(d) किसी ने नहीं

उत्तर-  (c) मनुष्य ने

प्रश्‍न 18. रिल्के की काव्य शैली कैसी है?

(a) गीतात्मक

(b) प्रतीकात्मक

(c) भावात्मक

(d) कथात्मक

उत्तर-  (a) गीतात्मक

प्रश्‍न 19. ‘मेरे बिना तुम प्रभु’ किस भाषा से अनुवादित है? [18 (A) II

(a) अंग्रेजी

(b) जर्मन

(c) रूसी

(d) फ्रांसीसी

उत्तर-  (b) जर्मन

प्रश्‍न 20. ‘दूर चट्टानों की ठंडी गोद में’ किस कवि की पंक्ति है? [18 (A)1]

(a) जीवानानंद दास

(b) अनामिका

(c) सुमित्रानंदन पंत

(d) रेनर मारिया रिल्के

उत्तर-  (d) रेनर मारिया रिल्के

Mere bina tum prabhu class 10 objective question

प्रश्‍न 21. कवि अपने को भगवान का मानता है:

(a) साथी

(b) पादुका

(c) वस्त्र

(d) भक्त

उत्तर-  (b) पादुका

प्रश्‍न 22. लबादा का अर्थ है:

(a) लाठी

(b) परिधान

(c) भक्ति

(d) समाज

उत्तर- (b) परिधान

प्रश्‍न 23. रेनर मारिया की मृत्यु कब हुई थी:

(a) 1925 ई. में

(b) 1926 ई० में

(c) 1923 ई. में

(d) 1924 ई० में

उत्तर- (b) 1926 ई० में

प्रश्‍न 24. भगवान का अस्तित्व समाप्त हो सकता है:

(a) मंदिर न होने पर

(b) भक्त न होने पर

(c) ग्रन्थ न होने पर

(d) मठ न होने पर

उत्तर- (b) भक्त न होने पर

प्रश्‍न 25. चरणों में छाले पड़ जाएंगे. वे ….. लहलहान !

(a) भटकेंगे

(b) तुम्हारे

(c) सूर्यास्त

(d) चट्टानों

उत्तर-  (a) भटकेंगे

प्रश्‍न 26. किसे खोकर ईश्वर अपना अर्थ खो बैठेंगे? [19 (C)]

(a) ईश्वर

(b) धर्मगुरु

(c) भक्त

(d) दानव

उत्तर- (c) भक्त

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।

Leave a Comment