Bihar Board Class 7 Social Science Geography Ch 9 मानव पर्यावरण अंत : क्रिया : थार-प्रदेश में जन-जीवन

इस पोस्‍ट में हमलोग कक्षा 7 सामाजिक विज्ञान भूगोल के पाठ 9. मानव पर्यावरण अंत : क्रिया : थार-प्रदेश में जन-जीवन (Manav Paryavaran Kriya Ant Kriya Thar Pardesh Janjivan Class 7th Sollutions)के सभी टॉपिकों के बारे में अध्‍ययन करेंगे।

Manav Paryavaran Kriya Ant Kriya Thar Pardesh Janjivan Class 7th Sollutions

9. मानव पर्यावरण अंत : क्रिया : थार-प्रदेश में जन-जीवन

अभ्यास : प्रश्न तथा उनके उत्तर

प्रश्न 1. निम्न प्रश्नों के उत्तर दें :

प्रश्न (i) रवि को रेगिस्तानी प्रदेश थारमें जाने के लिए किन आवश्यक चीजों को ले जाना होगा ? सूची बनाइये और कारण भी लिखिये ।
उत्तर— ‘थार’ में जाने के लिये निम्नलिखित वस्तुएँ साथ ले जाना चाहिए :
(i) रात में ओढ़ने के लिये कंबल । पहनने के लिये काफी कपड़े ।
(ii) खाने के तैयार समान, जैसे— बिस्कुट, पावरोटी, मक्खन ।
(iii) एक बड़ा थर्मस तथा एक गिलास ।
(iv) थार मरु क्षेत्र का नक्शा ।

प्रश्न (ii) थार प्रदेश में जनसंख्या कम क्यों है ?
उत्तर — थार प्रदेश में जनसंख्या इसलिए कम है क्योंकि वहाँ का जीवन बहुत ही संघर्षपूर्ण है। जीवन यापन के साधनों का अभाव है। सड़कों की कमी से यात्रा करना कठिन है। दिन में काफी गर्म तथा रात में भारी ठंड झेलना पड़ता है।

प्रश्न (iii) आपके प्रदेश के जनजीवन और थारे प्रदेश के जनजीवन में अंतरों की सूची बनाइए ।
उत्तर— हमारे प्रदेश के जनजीवन और थार प्रदेश के जनजीवन में अंतरों की सूची निम्नलिखित है :

प्रश्न (iv) नखलिस्तान का मॉडल या चित्र बनाइए ।
उत्तर :

प्रश्न (v) थार प्रदेश में जल की उपलब्धता कैसे बढ़ाई जा सकती है ?
उत्तर- पक्का टैंक बनाकर वर्षा के जल को एकत्र किया जा सकता है । वर्षा ऋतु में जो भी वर्षो हो, पूरे गाँव के वर्षा जल को इसमें एकत्र किया जाय। यह जल पीने से लेकर सिंचाई के काम में भी आ सकता है ।

प्रश्न (vi) थार प्रदेश में बहने वाली नदियों में पानी कैसे बढ़ सकता है ?
उत्तर— नदियाँ प्राकृतिक होती हैं। वह भी राजस्थान की नदियाँ शुष्क है । अतः नदियों में पानी बढ़ाना कठिन है। हाँ, उसके स्थान पर इन्दिरा नहर से उप- नहरों की संख्या बढ़ाकर नदियों की कमी दूर की जा सकती है ।

प्रश्न (vii) यातायात, सुरक्षा, खानपान के लिए ऊँट जीवन रेखा है कैसे ? अपने प्रदेश के ऐसे किसी उपयोगी जानवर के बारे में बताएँ ।
उत्तर – जैसा कि हम पूरे पाठ में पढ़ चुके हैं, उँट ही यहाँ की मुख्य सवारी है यातायात के लिये यही एकमात्र साधन है। बालू पर दूसरी सवारी चल भी नहीं सकती । यह क्षेत्र पाकिस्तान सीमा पर अवस्थित है, अतः सुरक्षा की अति आवश्यकता है, कम- से-कम बार्डर सिक्यूरिटी फोर्स के लिए, सो वे भी ऊँट का ही उपयोग करते हैं। ऊँटनी का दूध ही यहाँ मिलता है । उसी के दूध से चाय बनती है । खोवा, पनीर सब ऊँटनी के दूध से ही बनते हैं । इस प्रकार हम देखते हैं कि यातायात, सुरक्षा, खानपान के लिए ऊँट ही जीवन रेखा है ।

हमारे प्रदेश बिहार में ऐसी बात नहीं है । यातायात के लिए घोड़ा समेत अनेक साधन मौजूद है। सुरक्षा के लिए उत्तर नेपाल की सीमा पर घोड़ा और जीप का उपयोग होता है। दूध के लिए बकरी, गाय और भैंस बहुतायद से उपलब्ध हैं

प्रश्न 2. सही विकल्प पर सही का चिह्न लगाएँ ।

(i) थार का रेगिस्तान फैला है :
(क) गुजरात – महाराष्ट्र
(ख) गुजरात – राजस्थान
(ब) पंजाब – राजस्थान

(ii) साफा कहते हैं :
(क) सफाई वाले कपड़े को
(ख) पूरी आस्तीन वाली कमीज को
(ग) सिर पर बाँधने वाली पगड़ी को

(iii) थार प्रदेश में पाये जाने वाले खनिज हैं :
(क) संगमरमर- अभ्रक
(ख) बॉक्साइट – संगमरमर
(ग) संगमरमर – ज़िप्सम

(iv) नखलिस्तान का अर्थ है :
(क) एक बहुत छोटा प्रदेश
(ख) ठंडी जलवायु का क्षेत्र
(ग) रेगिस्तान में हरियाली व जल वाला क्षेत्र

उत्तर : (i)→(ख), (ii)→ (ग), (iii)→ (ग), (iv)→ (ग)।

कुछ अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर

प्रश्न 1. मरुस्थल कितने प्रकार के होते हैं? नाम बतावें तथा अंतर और समानता स्पष्ट करें ।
उत्तर — रेगिस्तान दो प्रकार के होते हैं। पहला शीत मरुस्थल तथा दूसरा तप्त मरुस्थल ।

शीत मरुस्थल में तापमान अत्यन्त कम होता है जबकि तप्त मरुस्थल में तापमान अत्यन्त उच्च । शीत मरुस्थल में सर्वत्र बर्फ ही बर्फ दिखती है, वहीं तप्त मरुस्थल में सर्वत्र बालू ही बालू । शीत मरुस्थल में दिन और रात सदैव ठण्ड पड़ता है जबकि तप्त मरुस्थल में दिन में भीषण गर्मी तथा रात में भीषण जाड़ा पड़ता है। शीत मरुस्थल का मुख्य पशु है ‘याक’ तथा तप्त मरुस्थल का मुख्य पशु है ‘ऊँट’। दोनों ही मरुस्थलों में वनस्पति की कमी है। दोनों जगह जीवन संघर्षपूर्ण है । फलतः वहाँ जनसंख्या अत्यन्त विरल है ।

प्रश्न 2. थार प्रदेश में जल का प्रबंधन कैसे किया जाता है ?
उत्तर — थार प्रदेश में कहीं कुएँ तथा बावड़ियाँ पाई जाती हैं । वे बहुत दूर-दूर हैं। महिलाएँ घड़ों में पानी लाती हैं। इधर आकर वर्षा जल को एकत्र किया जाने लगा है। गाँवों में पक्का टैंक बनाकर पहाड़ों और छतों-छप्परों से बहने वाले जल को एकत्र किया जाता है। यह जल पीने से लेकर कृषि कार्य में भी उपयोग किया जाता है ।

प्रश्न 3. थार प्रदेश में पर्यटकों की सुविधा के लिए क्या व्यवस्था है?
उत्तर- राजस्थान पर्यटन विभाग जैसलमेर में रेगिस्तान सफारी का आयोजन करता है । इसमें थार के आंतरिक भाग में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है । वहाँ मनोरंजन के साधनों की भी व्यवस्था है। खाने के लिए राजस्थानी भोजन परोसा जाता है । पर्यटकों में देशी और विदेशी दोनों की संख्या अधिक होती है ।

Manav Paryavaran Kriya Ant Kriya Thar Pardesh Janjivan Class 7th Sollutions

Read more- Click here
You Tube – Click here

Leave a Comment