पाटलिपुत्रवैभवम् कक्षा 10 संस्‍कृत | Patliputra Vaibhavam Objective

इस पोस्‍ट में बिहार बोर्ड के कक्षा 10 संस्‍कृत के पाठ एक ‘मङ्गलम्’ (Patliputra Vaibhavam Objective) के महत्‍वपूर्ण ऑब्‍जेक्टिव प्रश्‍नोत्तर को पढ़ेंगे।

patliputra vaibhavam objective

Patliputra Vaibhavam Objective पाठ 2 पाटलिपुत्रवैभवम्

अभ्यास प्रश्नोत्तर

1. मेगास्थनीज पटना किसके समय में आया था ?

(A) अशोक के समय में

(B) मुगलवंश काल में

(C) चन्द्रगुप्त मौर्य के समय में

(D) अंग्रेजों के समय में

उत्तर- (C) चन्द्रगुप्त मौर्य के समय में

2. ‘पाटलपुष्पों की पुत्तलिका‘ रचना के आधार पर पटना का कौन-सा नाम है ?

(A) पुष्पपुर

(B) कुसुमपुर

(C) पाटलिपुत्र

(D) पटना

उत्तर- (C) पाटलिपुत्र

3. पटना में कौमुदी महोत्सव कब मनाया जाता था ?

(A) गुप्तवंश काल में

(B) मुगलवंश काल में

(C) मध्यकाल में

(D) अंग्रेजों के समय में

उत्तर- (A) गुप्तवंश काल में

4. पाटलिपुत्र पटना के नाम से कब से प्रसिद्ध हुआ ?

(A) गुप्तवंश काल से

(B) मुगलवंश काल से

(C) मध्यकाल से

(D) अंग्रेजों के समय से

उत्तर- (C) मध्यकाल से

5. पटना का इतिहास कितना पुराना है?

(A) 2500 वर्ष

(B) 2000 वर्ष

(C) 1500 वर्ष

(D) 1000 वर्ष

उत्तर- (A) 2500 वर्ष

6. कुटनिमताख्य काव्य के कवि कौन हैं ?

(A) राजशेखरः

(B) दामोदर गुप्तः

(C) विशाखादत्त

(D) कालिदासः

उत्तर- (B) दामोदर गुप्तः

7. यूनान का राजदूत कौन था ?

(A) फाह्यान

(B) ह्वेनसांग

(C) मेगास्थनीज

(D) इत्सिंग

उत्तर- (C) मेगास्थनीज

8. राजशेखरः की रचना कौन-सी है ?

(A) काव्यमीमांसा

(B) कुट्टनीमताख्य

(C) मुद्राराक्षस

(D) यात्रा संस्मरण

उत्तर- (A) काव्यमीमांसा

9. कौमुदी महोत्सव किस ऋतु में मनाया जाता था ?

(A) बसन्त ऋतु में

(B) वर्षा ऋतु में

(C) ग्रीष्म ऋतु में

(D) शरद ऋतु में

उत्तर- (D) शरद ऋतु में

10. पटना नगर की पालिका देवी कौन है ?

(A) शीतला देवी

(B) काली

(C) चंडी

(D) पटन देवी

उत्तर- (D) पटन देवी

11. सरस्वती का कुलगृह कौन-सा महानगर था? (2018A ІІ)

(A) भागलपुर

(B) नालन्दा

(C) पाटलिपुत्र

(D) दरभंगा

उत्तर- (C) पाटलिपुत्र

12. ‘परिभूतपुरन्दरस्थानम्‘ की संज्ञा किसे दी गई है ?

(A) पाटलिपुत्र नगर

(B) गुप्तवंश

(C) बुद्ध

(D) राजशेखर

उत्तर- (A) पाटलिपुत्र नगर

13. गुरु गोविंद सिंह का जन्म स्थल कहाँ है ?

(A) पटना

(B) भागलपुर

(C) राजगीर

(D) पंजाब

उत्तर- (A) पटना

14. ‘वैरेण वैरस्य शमनम् असम्भवम्‘ यह किसकी कथन है ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) महात्मा बुद्ध

(C) कर्ण

(D) चन्द्रगुप्त

उत्तर- (B) महात्मा बुद्ध

15. किसके काल में पाटलिपुत्र की रक्षा व्यवस्था उत्कृष्ट थी ?

(A) चन्द्रगुप्त मौर्य

(B) समुद्रगुप्त

(C) कुमारगुप्त

(D) इनमें कोई नहीं

उत्तर- (A) चन्द्रगुप्त मौर्य

16. सिखों के दसवें गुरु कौन थे ?

(A) गुरु नानक

(B) गुरु तेगबहादुर

(C) गुरु गोविंद सिंह

(D) गुरु रामदास

उत्तर- (C) गुरु गोविंद सिंह

17. पाटलिपुत्र किस प्रांत की राजधानी है ?

(A) बिहार

(B) केरल

(C) झारखंड

(D) पश्चिम बंगाल

उत्तर- (A) बिहार

18. ‘पाटलिपुत्र वैभवम्‘ पाठ में किस शहर का वर्णन है ?

(A) भागलपुर

(B) इलाहाबाद

(C) पटना

(D) कलकत्ता

उत्तर- (C) पटना

19. दामोदर गुप्त ने किस काव्य की रचना की ?

(A) कुटनीमताख्‍य

(B) काव्य मीमांसा

(C) मुद्राराक्षस

(D) मृच्छकटिक

उत्तर- (A) कुटनीमताख्‍य

Leave a Comment