इस पोस्ट में बिहार बोर्ड के कक्षा 10 संस्कृत के पाठ एक ‘मङ्गलम्’ (Patliputra Vaibhavam Objective) के महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्नोत्तर को पढ़ेंगे।
Patliputra Vaibhavam Objective पाठ 2 पाटलिपुत्रवैभवम्
अभ्यास प्रश्नोत्तर
1. मेगास्थनीज पटना किसके समय में आया था ?
(A) अशोक के समय में
(B) मुगलवंश काल में
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य के समय में
(D) अंग्रेजों के समय में
उत्तर- (C) चन्द्रगुप्त मौर्य के समय में
2. ‘पाटलपुष्पों की पुत्तलिका‘ रचना के आधार पर पटना का कौन-सा नाम है ?
(A) पुष्पपुर
(B) कुसुमपुर
(C) पाटलिपुत्र
(D) पटना
उत्तर- (C) पाटलिपुत्र
3. पटना में कौमुदी महोत्सव कब मनाया जाता था ?
(A) गुप्तवंश काल में
(B) मुगलवंश काल में
(C) मध्यकाल में
(D) अंग्रेजों के समय में
उत्तर- (A) गुप्तवंश काल में
4. पाटलिपुत्र पटना के नाम से कब से प्रसिद्ध हुआ ?
(A) गुप्तवंश काल से
(B) मुगलवंश काल से
(C) मध्यकाल से
(D) अंग्रेजों के समय से
उत्तर- (C) मध्यकाल से
5. पटना का इतिहास कितना पुराना है?
(A) 2500 वर्ष
(B) 2000 वर्ष
(C) 1500 वर्ष
(D) 1000 वर्ष
उत्तर- (A) 2500 वर्ष
6. कुटनिमताख्य काव्य के कवि कौन हैं ?
(A) राजशेखरः
(B) दामोदर गुप्तः
(C) विशाखादत्त
(D) कालिदासः
उत्तर- (B) दामोदर गुप्तः
7. यूनान का राजदूत कौन था ?
(A) फाह्यान
(B) ह्वेनसांग
(C) मेगास्थनीज
(D) इत्सिंग
उत्तर- (C) मेगास्थनीज
8. राजशेखरः की रचना कौन-सी है ?
(A) काव्यमीमांसा
(B) कुट्टनीमताख्य
(C) मुद्राराक्षस
(D) यात्रा संस्मरण
उत्तर- (A) काव्यमीमांसा
9. कौमुदी महोत्सव किस ऋतु में मनाया जाता था ?
(A) बसन्त ऋतु में
(B) वर्षा ऋतु में
(C) ग्रीष्म ऋतु में
(D) शरद ऋतु में
उत्तर- (D) शरद ऋतु में
10. पटना नगर की पालिका देवी कौन है ?
(A) शीतला देवी
(B) काली
(C) चंडी
(D) पटन देवी
उत्तर- (D) पटन देवी
11. सरस्वती का कुलगृह कौन-सा महानगर था? (2018A ІІ)
(A) भागलपुर
(B) नालन्दा
(C) पाटलिपुत्र
(D) दरभंगा
उत्तर- (C) पाटलिपुत्र
12. ‘परिभूतपुरन्दरस्थानम्‘ की संज्ञा किसे दी गई है ?
(A) पाटलिपुत्र नगर
(B) गुप्तवंश
(C) बुद्ध
(D) राजशेखर
उत्तर- (A) पाटलिपुत्र नगर
13. गुरु गोविंद सिंह का जन्म स्थल कहाँ है ?
(A) पटना
(B) भागलपुर
(C) राजगीर
(D) पंजाब
उत्तर- (A) पटना
14. ‘वैरेण वैरस्य शमनम् असम्भवम्‘ यह किसकी कथन है ?
(A) महात्मा गाँधी
(B) महात्मा बुद्ध
(C) कर्ण
(D) चन्द्रगुप्त
उत्तर- (B) महात्मा बुद्ध
15. किसके काल में पाटलिपुत्र की रक्षा व्यवस्था उत्कृष्ट थी ?
(A) चन्द्रगुप्त मौर्य
(B) समुद्रगुप्त
(C) कुमारगुप्त
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर- (A) चन्द्रगुप्त मौर्य
16. सिखों के दसवें गुरु कौन थे ?
(A) गुरु नानक
(B) गुरु तेगबहादुर
(C) गुरु गोविंद सिंह
(D) गुरु रामदास
उत्तर- (C) गुरु गोविंद सिंह
17. पाटलिपुत्र किस प्रांत की राजधानी है ?
(A) बिहार
(B) केरल
(C) झारखंड
(D) पश्चिम बंगाल
उत्तर- (A) बिहार
18. ‘पाटलिपुत्र वैभवम्‘ पाठ में किस शहर का वर्णन है ?
(A) भागलपुर
(B) इलाहाबाद
(C) पटना
(D) कलकत्ता
उत्तर- (C) पटना
19. दामोदर गुप्त ने किस काव्य की रचना की ?
(A) कुटनीमताख्य
(B) काव्य मीमांसा
(C) मुद्राराक्षस
(D) मृच्छकटिक
उत्तर- (A) कुटनीमताख्य
- Read More – Click here
- Class 10th Social Science – Click here
- Patliputra Vaibhavam Objective Watch Video – Click here