BSEB Class 6 Science Chapter 8. फुलों से जान-पहचान | Phoolon Se Jaan Pehchan Class 6th Science Solutions

Bihar Board Class 6 Science फुलों से जान-पहचान (Phoolon Se Jaan Pehchan Class 6th Science Solutions) Text Book Questions and Answers

Phoolon Se Jaan Pehchan Class 6th Science Solutions

8. फुलों से जान-पहचान

अभ्यास : प्रश्न और उनके उत्तर

प्रश्न 1. सही उत्तर को चुनिए :

(क) फूल का नर भाग है :
(i) अंखुड़ी
(ii) पंखुड़ी
(iii) पुंकेसर
(iv) स्त्रीकेसर

(ख) फूल का मादा भाग है :
(i) पुंकेसर
(ii) स्त्रीकेसर
(iii) अंखुड़ी
(iv) पंखुड़ी

(ग) ऐसा फूल जिसमें केवल पुंकेसर होते हैं, स्त्रीकेसर नहीं होते हैं, कहलाते हैं:
(i) नर फूल
(ii) मादा फूल
(iii) अलिंगी फूल
(iv) इनमें से कोई नहीं

(घ) ऐसा फूल जिसमें पुंकेसर और स्त्रीकेसर दोनों उपस्थित होते हैं :
(i) एकलिंगी
(ii) द्विलिंगी फूल
(iii) अलिंगी फूल
(iv) इनमें से कोई नहीं

(ङ) पूर्ण फूल के कितने भाग होते हैं ?
(i) दो
(ii) तीन
(iii) चार
(iv) पाँच

उत्तर : (क) (iii), (ख) (ii), (ग) (iii), (घ) (ii), (ङ) (iii) ।

प्रश्न 2. निम्नलिखित कथनों पर सही और गलत का निशन लगाएँ :
(क) सभी द्विलिंगी फूल पूर्ण फूल होते हैं ।
(ख) सभी पूर्ण फूल द्विलिंगी होते हैं.
(ग) फूलों की अंखुड़ियाँ आपस में जुड़ी हों तो, पंखुड़ियाँ भी आपस में जुड़ी होती हैं ।

उत्तर—(क) (सही), (ख) (सही), (ग) (गलत)

प्रश्न 3. धतूरा, बैंगन, लौकी के फूलों में से कौन से फूल पूर्ण हैं तथा कौन से अपूर्ण ? पता करके कारण सहित लिखें ।
उत्तर
धतूरा   : पूर्ण फूल है क्योंकि इसमें अंखुड़ी, पंखुड़ी, पुंकेसर तथा स्त्रीकेसर चारों अंग मौजूद हैं
बैंगन    : अपूर्ण फूल है, क्योंकि इसमें पंखुड़ी नहीं होती ।
लौकी : अपूर्ण फूल है क्योंकि यह एकलिंगी फूल है ।

प्रश्न 4. क्या आपने पीपल, बरगद या गूलर के फूल देखे हैं? यदि नही देखें हों, तो अब इसके फूल खोजें ।
उत्तर—हमने अभी तक पीपल, बरगद या गूलर के फूल नहीं देखे हैं, कारण कि इनमें फूल होते ही नहीं हैं । वास्तव में इनके फल ही फूल होते हैं।

Phoolon Se Jaan Pehchan Class 6th Science Solutions

Read more- Click here
You Tube Click here  

Leave a Comment